ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चलती ट्रेन से गिरने से पति-पत्नी की मौत, परीक्षा देकर लौट रहे थे घर Bihar News: बिहार में टीचर पत्नी ने किसान पति को लफंगों से पिटवाया, मचा बवाल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी को गोली मारकर मौत के घाट उतारा, दुकान से लाखों के गहने लूटे Bihar News: सालों बाद बिहार के इस स्टेशन पर फिर होगा इन ट्रेनों का ठहराव, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Road Accidents: बिहार में इस समय होती हैं सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं, ऐसे लोग हमेशा बनते हैं शिकार Bihar Flood: बिहार में तीसरी बार बढ़ा गंगा का जलस्तर, निचले इलाकों में घुसा पानी; अलर्ट जारी Bihar Crime News: दो दिन से लापता शिक्षिका की रेल पटरी पर मिली लाश, परिजनों ने कहा- BLO ड्यूटी से थीं परेशान Bihar Crime News: बिहार में फायरिंग से दहशत, दो लोगों की मौत से इलाके में मचा हडकंप Patna News: पटना में अतिक्रमण हटाने का दूसरा चरण 1 सितंबर शुरू, दोबारा कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई Bihar News: इस महीने से बिहार में 7 बाइपास का निर्माण, लाखों लोगों को मिलेगी जाम की समस्या से राहत

बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या: चाकू से गोदा, गोली मारी, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका

बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या कर शव गड्ढे में फेंका गया। प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

Bihar

11-Jul-2025 07:53 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय का है जहां बदमाशों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। मृतक की पहचान अरुण महतो का 23 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है, जो तेघड़ा थाना क्षेत्र के अंबा गांव का रहने वाला था।


पुलिस यह आशंका जता रही है कि घटना का कारण प्रेम-प्रसंग हो सकता है, क्योंकि छोटू का गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा से आलापुर जाने वाली सड़क पर गौड़ा बहियार की है। गड्ढे से छोटू की लाश जब मिली तब  पैर रस्सी से बंधा हुआ था। यह दृश्य हत्या की बर्बरता को दर्शाता है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले छोटू कुमार के साथ मारपीट की गई होगी फिर चाकू से हमला किया गया होगा। उसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी।


हालांकि, जहां लाश मिली है, वहां किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या के बाद लाश को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि हत्या कहां हुई थी और लाश को यहां क्यों फेंका गया। जिसके द्वारा पहचान की गई है उसके मुताबिक पुलिस को शक है कि हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है, क्योंकि छोटू का गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। आशंका जताई जा रही है कि रात को जब छोटू अपनी प्रेमिका से मिलने गया हो तो लड़की के परिजन ने उसे देख लिया हो और हत्या के बाद लाश को यहां फेंक दिया हो ।


तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पहलुओं पर छानबीन में जुट गई। FSL टीम को भी बुलाया गया है। प्रथम दृष्टिया लग रहा है कि कहीं अन्य जगह हत्या करने के बाद लाश को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस का कहना है कि ये सभी पॉइंट्स जांच के विषय हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है, लेकिन जांच जारी है। जल्द ही हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा।