ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में रेल पार्सल से शराब की तस्करी, पुलिस ने बड़ी खेप को किया जब्त BIHAR NEWS : शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, लाखों की आयरन-फोलिक एसिड की दवाइयाँ बर्बाद; DEO ने दिए यह आदेश Bihar Medical Colleges: बिहार के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, अब इतने MBBS सीटों पर होगा नामांकन; जानें... Bihar Election 2025: बीजेपी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिखाएगी पीएम मोदी की फिल्म, शुरू हुआ 'सेवा रथ' अभियान Bihar Election 2025: बीजेपी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिखाएगी पीएम मोदी की फिल्म, शुरू हुआ 'सेवा रथ' अभियान Tejashwi Yadav : ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर तेजस्वी यादव, 5 दिनों तक इन जिलों का करेंगे दौरा Bihar News: रियल स्टेट हॉटस्पॉट बनकर उभर रहे बिहार के ये शहर, समय रहते निवेश करने वालों को भविष्य में भरपूर लाभ Bihar News: साइबर क्राइम की जांच पड़ गई उलटी, पुलिस ने ही छात्रा की पहचान को कर दिया उजागर Online Betting Case: युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया Online Betting Case: युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया

MOEFCC Recruitment 2025: साइंटिस्ट के लिए आवेदन शुरू, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

MOEFCC ने साइंटिस्ट पदों पर भर्ती निकाली है। 30 मार्च 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं। साइंटिस्ट बी, सी, डी और जी के कुल 45 पद हैं। वेतन ₹56,100 से ₹2,18,200 तक है। moef.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें।

MOEFCC Recruitment 2025

03-Mar-2025 07:44 AM

By First Bihar

भारत के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MOEFCC) ने साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट moef.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत साइंटिस्ट बी, साइंटिस्ट सी, साइंटिस्ट डी और साइंटिस्ट जी (निदेशक) के पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए अंतिम तिथि 30 मार्च 2025 तय की गई है। इस भर्ती में कुल 45 पद भरे जाएंगे। इनमें साइंटिस्ट बी के 4 पद, साइंटिस्ट सी के 22 पद, साइंटिस्ट डी के 18 पद और साइंटिस्ट जी (निदेशक) का 1 पद शामिल है।


साइंटिस्ट बी के लिए उम्मीदवार के पास मरीन बायोलॉजी, मरीन साइंस, ओशनोग्राफी या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री या डॉक्टरेट होना चाहिए। साइंटिस्ट सी के लिए बॉटनी, जूलॉजी या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या डॉक्टरेट होना जरूरी है। साइंटिस्ट डी के लिए लिम्नोलॉजी, पर्यावरण विज्ञान या इससे संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साइंटिस्ट जी (निदेशक) पद के लिए उम्मीदवार के पास वनस्पति विज्ञान में मास्टर डिग्री के साथ फ्लोरिस्टिक सर्वेक्षण या शोध में व्यापक अनुभव होना चाहिए।


आयु सीमा की बात करें तो साइंटिस्ट जी (निदेशक) पद के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष रखी गई है। साइंटिस्ट डी के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और साइंटिस्ट बी और साइंटिस्ट सी के लिए 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।


पर्यावरण मंत्रालय में वैज्ञानिक पदों के लिए वेतनमान भी आकर्षक है। साइंटिस्ट बी को 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये (लेवल-10) का वेतन मिलेगा। साइंटिस्ट सी के लिए 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये (लेवल-11) का वेतन निर्धारित किया गया है। साइंटिस्ट डी को 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये (लेवल-12) और साइंटिस्ट जी (डायरेक्टर) को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये (लेवल-14) का वेतन मिलेगा।


आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को सबसे पहले moef.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। वहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर MOEFCC साइंटिस्ट भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर, जरूरी दस्तावेज अपलोड करके, फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करना होगा।


अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट moef.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना फॉर्म भरें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं