ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: गांजा पीने के विवाद में चाय दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या, इलाके में हड़कंप होली पर मातम: बहन के ससुराल से घर लौट रहे भाई की दर्दनाक मौत BIHAR NEWS : होली के दिन मातम का माहौल, एक साथ उठी 4 अर्थी; गांव में पसरा सन्नाटा Bihar vidhansabha chunav 2025: बिहार में होली और जुमे पर वोट की राजनीति, लेकिन सियासतदानों की दाल न गली Bihar Teacher News : उर्दू प्रार्थना को लेकर जमकर हुआ विवाद, अब प्रिसिंपल और शिक्षक हुए सस्पेंड Bihar News : मातम में बदला होली का उल्लास, बागमती नदी में डूबने से 12 साल के किशोर की मौत Mathura vrindaban holi 2025: वृंदावन में विधवाओं की ऐतिहासिक होली... 2000 विधवाएं बनाएंगी विश्व रिकॉर्ड UP Police: 27 साल से घरवालों संग होली नहीं मना सके ये पुलिसकर्मी, सुनिए पुलिसवालों का दर्द ROAD ACCIDENT IN BIHAR : मातम में बदला होली की ख़ुशी, सड़क हादसे में दो की मौत; पूर्व मंत्री के घर पसरा सन्नाटा Holi 2025: होली के दौरान आंखों में अबीर पड़ने पर हो सकती है एलर्जी, त्वचा संबंधी परेशानी से इस तरह करें बचाव

Bihar News : 'तेरे इश्क में पागल हो गया...', भाभी की मीठी-मीठी बातों पर आया देवर का दिल, अब दोनों मिलकर कर दिया बड़ा कांड

Bihar News : महीसौर थाना क्षेत्र में भाभी और देवर के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। जब घर वालों ने इसका विरोध किया तो दोनों ने जहर खा लिया। भाभी की मौत हो गई।

Bihar News

14-Mar-2025 02:32 PM

Bihar News : इश्क अंधा होता है,यह जाती धर्म और रिश्ते नहीं देखता। यह बातें आपने कहीं न कहीं किसी न किसी के जरिए जरूर सुना होगा। अब हम आपको एक ऐसी ही खबर बताने वाले हैं जिसे सुनकर आप भी कहेंगे कि सच में जो बातें कही जाती है वह कुछ न कुछ सच तो जरूर है। आइए जानते हैं कि अब नई खबर क्या है और कैसे इस बात से जुड़ी हुई है। 


दरअसल, वैशाली जिले में आम चर्चाओं के अनुसार 22 साल की नवविवाहिता का उसके पड़ोस में रहने वाले चचेरे देवर पर ही दिल आ गया। देवर की उम्र 21 साल है। दोनों के बीच प्रेम संबंध गहरे हुए तो परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया। इसके बाद अब  देवर-भाभी दोनों के जहर खाने का मामला सामने आया है। 


चर्चा है कि जंदाहा के महीसौर थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या करने की कोशिश की। इसमें से भाभी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, देवर की भी मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है।

कहा जा रहा है कि दोनों को सुबह 11 बजे घर में ही देखा गया। इसके बाद से वे गायब हो गए।


इसके बाद अब महनार थाने की डायल 112 टीम को एक गांव में महिला जहर खाकर बेहोशी की हालत में मिली। पुलिस उसे जंदाहा अस्पताल ले गई, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसी दौरान महिला के प्रेमी देवर के भी जहर खा लेने की सूचना आई। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। 


सूत्रों के अनुसार इलाज के दौरान प्रेमिका भाभी ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसका पोस्टमार्टम हाजीपुर में गुरुवार सुबह कराया गया। फिर शव परिजन को सौंप दिया गया। दूसरी ओर, जहर खाने से गंभीर स्थिति में पहुंचे देवर की भी गुरुवार शाम मौत की बात कही जा रही थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की।


इधर, इस पुरे मामले में थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि मृतका के परिजन ने नगर थाना हाजीपुर को बयान दर्ज कराया है। महिसौर थाने पर बयान दर्ज होने के बाद ही घटना की वास्तविकता का पता चल पाएगा।