जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
11-Dec-2025 04:22 PM
By First Bihar
Bihar Highway: शिवहर, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण जिलों की दस लाख की आबादी की सफर आसान होने वाली है. मुजफ्फरपुर-तरियानी-शिवहर स्टेट हाईवे संख्या 54 को मुजफ्फरपुर से शिवहर तक चौड़ीकरण का काम चालू हो गया है। निर्माण एजेंसी दिन-रात काम कर रही है। तत्काल स्टेट हाईवे के दोनों किनारों पर मिट्टी समतल किया जा रहा है। दो साल में यह स्टेट हाईवे फोरलेन सड़क के रूप में विकसित हो जाएगा। हाईवे के चौड़ीकरण के बाद मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण को नेपाल से सड़क मार्ग से जुड़ने का अतिरिक्त वैकल्पिक सड़क मिलेगा, वहीं शिवहर का भी पूर्वी चंपारण के जरिए नेपाल से कनेक्टिविटी हो जाएगा। साथ ही शिवहर से राजधानी पटना तक की दूरी कम हो जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्टेट हाईवे के फोरलेन में बदलने के बाद इलाके का तेज गति से विकास होगा। रोड कनेक्टिविटी अच्छी होने की वजह से व्यवसाय को गति मिलेगी। इलाके के किसानों को अपना उत्पाद बेचने के लिए परिवहन की कोई समस्या नहीं होगी। इसके अलावा, शिवहर से मुजफ्फरपुर के रास्ते राजधानी पटना तक की सफर की राह आसान होगी। वर्तमान में सीतामढ़ी के रास्ते मुजफ्फरपुर होते हुए राजधानी पटना तक सफर करते रहे है, लेकिन इस हाईवे पर वाहनों का जबरदस्त दबाव रहने के चलते सफर के दौरान अक्सर जाम लगता रहता है।
गौरतलब है कि, शिवहर दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सड़क के चौड़ीकरण का एलान किया था। मार्च 2025 में बिहार कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति प्रदान की थी। इसके बाद अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
बता दें, यह स्टेट हाईवे मुजफ्फरपुर के कांटी से मीनापुर, सिवाईपट्टी, रघईघाट व हरपुर बख्स होते हुए शिवहर जिले के नरवारा, तरियानी, सुमहूति, सलेमपुर, कुशहर, शिवहर शहर, कोठिया, चमनपुर, मेसौढ़ा, पिपराही, बेलवा, पूर्वी चंपारण जिले के देवापुर व सुग्गापीपर होते हुए ढाका तक जाती है। इसमें शिवहर तक सड़क को फोरलेन में विकसित किया जा रहा है। आने वाले समय में शिवहर से ढाका तक की सड़क को भी फोरलेन में विकसित करने की तैयारी है। कुल 39.89 किमी लंबी व 14 मीटर चौड़ी कांटी-शिवहर स्टेट हाईवे का प्रत्येक लेन साढ़े तीन मीटर चौड़ी होगी। सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर लगाया जाएगा। इनमें शिवहर जिले में नरवारा से तरियानी होते हुए शिवहर तक कुल 20.43 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस स्टेट हाईवे में नौ उच्च स्तरीय पुल व 35 छोटे पुलों का निर्माण कराया जाना है।