ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर में संजय सरावगी ने की पूजा, नेतृत्व के विश्वास पर खड़ा उतरने का लिया संकल्प Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दरभंगा में जश्न, संजय सरावगी के घर पर उमड़े कार्यकर्ता, एक साथ मनाई होली और दिवाली Bihar State Highways: बिहार के इस जिले में मील का पत्थर साबित होगी यह सड़क परियोजना, खुलेंगे रोजगार और व्यापार के नए अवसर; खर्च होंगे 360 करोड़ Bihar State Highways: बिहार के इस जिले में मील का पत्थर साबित होगी यह सड़क परियोजना, खुलेंगे रोजगार और व्यापार के नए अवसर; खर्च होंगे 360 करोड़

Train News: सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए.. क्या है वजह?

Train News: बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन 24 अप्रैल से सहरसा से नई दिल्ली होते हुए अमृतसर तक जाएगी. फिलहाल यह ट्रेन साप्ताहिक चलेगी.

Train News

19-Apr-2025 01:18 PM

By First Bihar

Train News: यह खबर यात्रियों के लिए है, देश की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 24 अप्रैल से सहरसा से अमृतसर के लिए अपनी पहली यात्रा शुरू करने जा रही है। यह ट्रेन सहरसा से नई दिल्ली होते हुए अमृतसर तक चलेगी। फिलहाल इस ट्रेन को साप्ताहिक रूप से चलाने का निर्णय लिया गया है, यानी यात्री सप्ताह में केवल एक दिन इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।


सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नई ट्रेन को गुरुवार, 24 अप्रैल को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी उसी दिन मधुबनी में एक सभा को संबोधित करने वाले हैं और वहीं से ट्रेन का ऑनलाइन शुभारंभ किया जाएगा। सहरसा जंक्शन पर भी उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियों में रेलवे प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है।


फिलहाल ट्रेन के पास केवल एक रैक उपलब्ध है। यही कारण है कि यह ट्रेन सप्ताह में एक बार ही चलाई जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही दूसरा रैक उपलब्ध होगा और यात्रीभार बढ़ेगा, इस ट्रेन को रोजाना सेवा में परिवर्तित कर दिया जाएगा। ट्रेन का पहला रैक पिछले दिनों सहरसा पहुंच गया है और उसका ट्रायल और कोच कमीशनिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। 20 अप्रैल तक सभी कोच पूरी तरह से तैयार कर लिए जाएंगे।


हालांकि, अभी तक इस ट्रेन का फाइनल रूट और टाइमटेबल जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह ट्रेन समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत कई प्रमुख स्टेशनों से गुजरेगी। रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द यात्रियों की सुविधा के लिए विस्तृत समय-सारणी जारी की जाएगी।


'अमृत भारत ट्रेन' योजना के तहत तैयार की गई यह ट्रेन भारतीय रेलवे की आधुनिकतम सुविधाओं से लैस होगी। इसमें यात्रियों को बेहतर सीटिंग, स्वच्छ टॉयलेट, एलईडी लाइट्स, और डिजिटल डिस्प्ले की सुविधाएं मिलेंगी। यह ट्रेन मध्यम दूरी की यात्रा को और भी सुविधाजनक और सुलभ बनाएगी।


मुख्य संक्षेप

देश की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत 24 अप्रैल से।

ट्रेन का रूट: सहरसा -नई दिल्ली - अमृतसर।

फिलहाल सप्ताह में एक दिन चलेगी ट्रेन।

पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

दूसरा रैक आने के बाद सेवा हो सकती है दैनिक।

सहरसा स्टेशन पर होगा रेलवे का उद्घाटन कार्यक्रम।