BIHAR: बड़हरा के करजा बरजा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, अजय सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार से किया सम्मानित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 20 हजार लाभुकों को मिली पहली किस्त, 100 करोड़ से अधिक की राशि वितरित गोपालगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार छातापुर में बढ़ते अपराध पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने जताई गहरी चिंता, कहा..अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन BIHAR: छपरा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में लूट, दुकानदार ने लुटेरे को कट्टा समेत दबोचा Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Bihar Politics: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर श्रावण महोत्सव का आयोजन, सीएम नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ Bihar Politics: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर श्रावण महोत्सव का आयोजन, सीएम नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ
19-Apr-2025 01:18 PM
By First Bihar
Train News: यह खबर यात्रियों के लिए है, देश की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 24 अप्रैल से सहरसा से अमृतसर के लिए अपनी पहली यात्रा शुरू करने जा रही है। यह ट्रेन सहरसा से नई दिल्ली होते हुए अमृतसर तक चलेगी। फिलहाल इस ट्रेन को साप्ताहिक रूप से चलाने का निर्णय लिया गया है, यानी यात्री सप्ताह में केवल एक दिन इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नई ट्रेन को गुरुवार, 24 अप्रैल को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी उसी दिन मधुबनी में एक सभा को संबोधित करने वाले हैं और वहीं से ट्रेन का ऑनलाइन शुभारंभ किया जाएगा। सहरसा जंक्शन पर भी उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियों में रेलवे प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है।
फिलहाल ट्रेन के पास केवल एक रैक उपलब्ध है। यही कारण है कि यह ट्रेन सप्ताह में एक बार ही चलाई जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही दूसरा रैक उपलब्ध होगा और यात्रीभार बढ़ेगा, इस ट्रेन को रोजाना सेवा में परिवर्तित कर दिया जाएगा। ट्रेन का पहला रैक पिछले दिनों सहरसा पहुंच गया है और उसका ट्रायल और कोच कमीशनिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। 20 अप्रैल तक सभी कोच पूरी तरह से तैयार कर लिए जाएंगे।
हालांकि, अभी तक इस ट्रेन का फाइनल रूट और टाइमटेबल जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह ट्रेन समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत कई प्रमुख स्टेशनों से गुजरेगी। रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द यात्रियों की सुविधा के लिए विस्तृत समय-सारणी जारी की जाएगी।
'अमृत भारत ट्रेन' योजना के तहत तैयार की गई यह ट्रेन भारतीय रेलवे की आधुनिकतम सुविधाओं से लैस होगी। इसमें यात्रियों को बेहतर सीटिंग, स्वच्छ टॉयलेट, एलईडी लाइट्स, और डिजिटल डिस्प्ले की सुविधाएं मिलेंगी। यह ट्रेन मध्यम दूरी की यात्रा को और भी सुविधाजनक और सुलभ बनाएगी।
मुख्य संक्षेप
देश की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत 24 अप्रैल से।
ट्रेन का रूट: सहरसा -नई दिल्ली - अमृतसर।
फिलहाल सप्ताह में एक दिन चलेगी ट्रेन।
पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
दूसरा रैक आने के बाद सेवा हो सकती है दैनिक।
सहरसा स्टेशन पर होगा रेलवे का उद्घाटन कार्यक्रम।