ब्रेकिंग न्यूज़

देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप

SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

bihar

07-May-2025 10:49 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: खबर सहरसा से है। जहां पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पस्तपार थाना इलाके में पतरघट थाना और बिहार एसटीएफ, पटना की संयुक्त टीम ने 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रिंस मधेपुरा जिले का रहने वाला है और उसके खिलाफ सहरसा एवं मधेपुरा के विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 


इस बाबत सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि दिनांक 12 फरवरी 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी रामरत्न सिंह उर्फ राम सिंह के गिरोह के सदस्य पतरघट थाना क्षेत्र के भद्दी फाड़ी टोला में एक बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम वहां पहुंची, जहां करीब छह-सात अपराधी मौजूद थे।


 पुलिस को देख अपराधी भागने लगे। दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन उनके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर उन्हें छुड़ा लिया। घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी कट्टा, पाँच जिंदा कारतूस और तीन मोटरसाईकिल बरामद किए। इस घटना को लेकर पतरघट थाना में कांड संख्या 25/25 दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई।


 पूर्व में इस कांड में चार नामजद अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इसी कड़ी में 6 मई 2025 को पस्तपार, पतरघट और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी प्रिंस कुमार पर सात से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, डकैती, अवैध हथियार रखना और गिरोहबंदी जैसी धाराएं शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी से इलाके में अपराध पर लगाम लगने की उम्मीद है। इस अभियान में पस्तपार और पतरघट थाना के पुलिस पदाधिकारी, बिहार एसटीएफ की टीम और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है।