ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब

BIHAR NEWS : प्लेस ऑफ सेफ्टी में बाल कैदी की मौत, परिजनों ने मारपीट कर हत्या का लगाया आरोप

BIHAR NEWS : बिहार के सहरसा से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां बिहार सरकार के प्लेस ऑफ सेफ्टी में कैद एक बाल कैदी ने बड़ा ही खौफनाक कदम उठाया है।

BIHAR NEWS

11-Sep-2025 01:54 PM

By First Bihar

बिहार के सहरसा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां बिहार सरकार के प्लेस ऑफ सेफ्टी  में कैद एक बाल कैदी ने बड़ा ही खौफनाक कदम उठा लिया। इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और हर पहलू की जांच में जुट गई है।


जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन स्थित विधि-विरुद्ध बालकों को निरुद्ध करने के बाद रखने के लिए बनाए गए बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्लेस ऑफ सेफ्टी में एक बाल कैदी का शव फंदे से लटका हुआ मिला। वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई है।


बताया जा रहा है कि मृत बाल कैदी मधुबनी जिले का रहने वाला था। मामला तब सामने आया जब प्लेस ऑफ सेफ्टी के शौचालय में उसका शव गमछे से लटकता पाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर तैनात अधिकारी और सुरक्षाकर्मी पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। आदेश पर मुख्यालय डीएसपी टू कमलेश्वर प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली।


घटना स्थल पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एफएसएल की टीम और डीआईयू के पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मृतक के पिता ने प्लेस ऑफ सेफ्टी  की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके पुत्र की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था जिसमें कहा गया कि उनका पुत्र शौचालय गया था और उसने गमछे से फांसी लगा ली है। जबकि उनका पुत्र मधुबनी जिले में टायर चोरी मामले में प्लेस ऑफ सेफ्टी दरभंगा में बंद था।


बाद में, एक अन्य बाल कैदी की मौत के मामले में उसे भी नामजद किया गया और फिर पर्यवेक्षण गृह मुजफ्फरपुर भेजा गया था। लगभग दो महीने पहले उसे सहरसा स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी में शिफ्ट किया गया था। सोमवार को पिता ने उससे फोन पर बात भी की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चे के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं और पूरा शरीर लाल पड़ा है, जिसे देखकर साफ लगता है कि उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई है।


इस मामले पर डीएसपी टू कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि प्लेस ऑफ सेफ्टी एक सुरक्षित स्थान है। वहां एक विधि-विवादित किशोर की मौत की सूचना मिली है। जांच के बिना कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आएगा।


सदर अस्पताल में डीएसपी ने बताया कि परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टरों का बोर्ड गठित किया गया है, जिसमें एक मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं। मजिस्ट्रेट के रूप में अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया है। पूरी पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।