AI Tools: Grok और ChatGPT जैसे AI टूल्स का ज़्यादा स्मार्ट होना इंसानों के लिए कितना ख़तरनाक? जानें.. Sikandar Movie : “इस बार तूने हद पार कर दी है”.. बड़बोले समीक्षक KRK को मारने ढूंढ रहे सलमान खान के फैंस, ये बयान बनी वजह Bihar Vidhanparishad: राजद MLC ने उठाया सवाल तब सभापति बोले- आप बिहार को बदनाम करना चाहते हैं ? बड़ी मुश्किल से प्रतिष्ठा बढ़ी है... IPL 2025 : नस्लीय टिप्पणी के बाद बुरे फंसे हरभजन सिंह, फैंस ने की तुरंत कमेंट्री पैनेल से हटाने की मांग Bihar News : बिहार के इस जिले से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, हैरान रह गई उत्पाद विभाग की पुलिस Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा में नारेबाजी...वेल में पहुंचे विधायक, ...स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों को दी चेतावनी Bihar Bullet Train : पटना के 58 गांवों से 350 किमी की रफ़्तार से फर्राटे मारेगी बुलेट ट्रेन, आमजनों के साथ-साथ जमीन मालिकों की भी बल्ले-बल्ले Bihar Budget Session : सदन में आज फिर हंगामे के आसार, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगा विपक्ष वाह रे बिहार पुलिस ! '500 रुपया और दो किलो लहसुन लेकर आयो तभी काम होगा ...',लापता युवक को खोजने के लिए अनोखी डिमांड, पिता ने बताया सच Bihar News : बिहार में हो रहा बड़ा खेल, करोड़ों का माल डकार गए अधिकारी, हुआ खुलासा तो मची खलबली
16-Mar-2025 05:39 PM
By RANJAN
ROHTAS NEWS: बिहार के रोहतास जिले में हुए डबल मर्डर का सुनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है। मां-बेटी की हत्या कर लाश को पावरग्रिड फेंक दिया गया था जहां से दोनों की लाश 15 मार्च को पुलिस ने बरामद किया था। उस समय आशंका जतायी गयी थी कि करंट लगने दोनों मां-बेटी की मौत हो गयी। लेकिन जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।
घटना रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के तिउरा कलां गांव की है। जहां मां-बेटी की हत्या कर फेंक दिया गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 18 साल की युवती प्रतिमा जब अपने ही शादीशुदा मौसेरे भाई से शादी करने की जिद्द पर अड़ गई तब पिता और भाई ने मिलकर पहले तो प्रतिमा की हत्या कर दी। प्रतिमा की मां पार्वती देवी ने जब इसका विरोध किया तो बाप-बेटे ने मिलकर पार्वती देवी को भी गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
रोहतास के S.P. इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि तिउरा कला के रामनाथ राम तथा उसका पुत्र छोटू कुमार ने मिलकर ही पार्वती देवी तथा प्रतिमा कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी। बेटी प्रतिमा अपने गांव के ही मौसेरे भाई सुदामा राम से शादी करना चाहती थी। जबकि सुदामा राम पहले से शादीशुदा था। बेटी प्रतिमा पहले भी कई बार घर से भाग कर सुदामा के पास चली गई थी। जिससे पिता रामनाथ राम काफी परेशान थे। उन्होंने अपनी बेटी प्रतिमा की शादी झारखंड में तय कर दिया था। जिसके बाद तनाव और बढ़ गया। जब लड़की झारखंड में शादी करने से इनकार कर दी और हर हाल में अपने मौसी के लड़के सुदामा राम से ही शादी करने की जिद्द करने लगी तब रामनाथ ने अपनी ही बेटी प्रतिमा का दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी।
यह सब उसकी मां पार्वती देवी ने देखा तो विरोध करने लगी तब साड़ी के पल्लू से पार्वती देवी की भी गला दबाकर हत्या कर दी गयी। इस दौरान पार्वती देवी ने पति रामनाथ राम के चेहरे को नाखून से नोच डाला जिससे चेहरे पर निशान हो गया। इस घटना में रामनाथ राम का बेटे छोटू ने भी साथ दिया। हत्या के बाद मां-बेटी की लाश को पावरग्रिड के पास फेंका गया। अहले सुबह यह बात आग की तरफ फैल गयी कि दो महिलाओं की लाश मिली है लगता है करंट लगने से दोनों की मौत हो गयी है। इसी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और पूरे मामले की छानबीन शुरू की तब पता चला कि दोनों रिश्ते में मां बेटी है।
फिर जांच के दौरान मृतका के पति के चेहरे पर नाखून के निशान को देखा। पुलिस ने मृतका के पति और बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ की तब पूरे मामले का खुलासा हो सका। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि हत्यारे ने इस वारदात को हादसे का रूप देने की कोशिश की और गांव में यह अफवाह फैलाई गई की करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गयी है। लेकिन पुलिस ने जब गहनता से जांच की तब सब कुछ सामने आ गया। पिता-पुत्र से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सभी राज उगल दिए। पुलिस ने मृतक महिलाओं का मोबाइल फोन, मौके पर से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा,कपड़े तथा अन्य सामान बरामद किया है। एफएसएल की टीम से भी जांच कराई जा रही है। गिरफ्तार बाप बेटे को जेल भेजा गया है। इस खुलासे से इलाके के लोग भी हैरान हैं। पूरे गांव में पुलिस के इस खुलासे की चर्चा हो रही है।