ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!

ड्रम में राजा: सौरभ हत्याकांड पर बना दिया शर्मनाक भोजपुरी गाना, Song को डिलीट करने की मांग

एक्स यूजर मुकेश यादव का कहना है कि पतियों में डर का माहौल कम था कि इसपे गाना भी बना दिये? Husband समाज को जिने का हक नहीं है क्या? हम आवाज उठाएंगे।

saurabh hatyakand

10-Apr-2025 10:30 PM

PATNA: काटेला दिन तू आराम में राजा..लागे ना मन तोहरे काम में राजा..जब लग जाई दाग हमरा नाम में राजा..तोहके कस देहम काट के ड्राम में राजा..होई केस फौजदारी सासाराम में राजा..तोहके कस देहम काट के ड्राम में राजा..उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए नीले रंग के ड्रम पर अब भोजपुरी गाना बना दिया गया है और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। यह भोजपुरी गाना अब वायरल हो रहा है। लोग इस गाने को लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं। इस गाने को जिस किसी ने भी बनाया है उस पर कड़ी कार्रवाई करने और इस सांग को डिलीट करने की मांग की जा रही है.


इससे पहले कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर वायरल किया गया था। अब इस हत्याकांड को लेकर गाना तक बनाया गया है। जिसे सुनकर लोग भी गुस्साएं हुए हैं। इस तरह का वीडियो और गाना पर रोक लगाने और वीडियो चैनेल को बंद करने की मांग कर रहे हैं। लोगों से भी ऐसे यूट्यूब चैनेल और फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट को रिपोर्ट करने को कहा जा रहा है। एक साथ कई लोग यदि रिपोर्ट करें तो इनका चैनेल ही बंद हो जाएगा। फिर दोबारा ओपेन भी नहीं हो पाएगा।


मेरठ के सौरभ राजपूत की हत्या पत्नी साहिल ने अपने लवर के साथ मिलकर किया था। पति के शरीर के टुकड़े करके नीले ड्रम में सीमेंट से प्लास्टर कर दिया था। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर नीले रंग की ड्रम छा गई। लोग इसे लेकर रील्स बनाने लगे। कई तो इस हत्याकांड पर फनी रील्स तक बनाने लगे। इस बात की चर्चा होने लगी कि रील्स बनाने वाले के घर में यदि इस तरह की घटना होती तो क्या वो रील्स बनाते? इस तरह के सवाल लोग सोशल मीडिया पर करने लगे। अब इस मर्डर केस पर नीले ड्रम पर कई तरह के मीम्स और भोजपुरी गाने भी बनने लगे हैं। भोजपुरी गानों में सिंगर नीले ड्रमों का इस्तेमाल कर रहे हैं। गाने का टाइटल सुनेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे। गाने का टाइटल 'ड्रम में राजा' दिया गया है। 


स्वर गोल्डी यादव ने दिया है। गाने के बोल है..काटेला दिन तू आराम में राजा..लागे ना मन तोहरे काम में राजा..जब लग जाई दाग हमरा नाम में राजा..तोहके कस देहम काट के ड्राम में राजा..होई केस फौजदारी सासाराम में राजा..तोहके कस देहम काट के ड्राम में राजा..इस म्यूजिक एलबम में भी नीले रंग के ड्रम को दिखाया गया है। जिसमें एक साथ कई लोगों को ड्रम में मुंह और हाथ बांध कर खड़ा कर दिया गया है। अब लोग इस गाने को डिलिट करने की मांग कर रहे हैं। यदि डिलीट नहीं किया गया तो सोशल मीडिया यूजर्स से रिपोर्ट करने को कह रहे है।  गाने को तुरंत डिलीट कने की अपील की जा रही है। 


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @Pun_Starr ने पोस्ट किया है और यह लिखा है कि भोजपुरी गायक हत्या के मामलों को भी नहीं छोड़ रहे है! अब तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज और साढ़े 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 161 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। एक्स यूजर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं एक ने लिखा कि लोगों ने सौरभ की हत्या को मजाक बना दिया है, हद है बेशर्मी की। मुकेश यादव लिखते है कि पतियों में डर का माहौल कम था कि इसपे गाना भी बना दिये? Husband समाज को जिने का हक नहीं है क्या? हम आवाज उठाएंगे। इस अश्लील भोजपुरी गाने के खिलाफ कई लोग लगातार कमेट्स कर रहे हैं और इस ऑडियों पर बैन लगाने की मांग सरकार से कर रहे हैं।