ब्रेकिंग न्यूज़

SVU RAID : आरा में SVU ने पंचायत सचिव को जन्म प्रमाण पत्र के लिए घूस लेते गिरफ्तार किया, जानिए कितने रुपए की कर रहे थे डिमांड PAN-Aadhaar Linking: आखिरी मौका! 31 दिसंबर तक पैन को आधार से लिंक करना जरूरी, नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी; जानिए.. पूरा प्रोसेस PAN-Aadhaar Linking: आखिरी मौका! 31 दिसंबर तक पैन को आधार से लिंक करना जरूरी, नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी; जानिए.. पूरा प्रोसेस Rajrani Express new timetable: ललितग्राम–पटना राजरानी एक्सप्रेस की नई समय सारणी 1 जनवरी से लागू, रेलवे ने यात्रियों से की अपील Happy New Year 2026: नववर्ष की बधाइयों के पीछे छुपा साइबर खतरा, एक क्लिक बना सकता है आपको कंगाल; पटना पुलिस ने किया अलर्ट Happy New Year 2026: नववर्ष की बधाइयों के पीछे छुपा साइबर खतरा, एक क्लिक बना सकता है आपको कंगाल; पटना पुलिस ने किया अलर्ट भैंस की मौत के बाद गांव में दहशत, 200 ग्रामीणों को लगवाना पड़ा रेबीज का टीका, क्या है पूरा मामला जानिये? Aviva Baig Name Meaning: प्रियंका गांधी की होने वाली बहू ‘अवीवा बेग’ के नाम का क्या है मतलब? अनूठी पहचान और विशेषता के कारण है खास, जानिए.. Aviva Baig Name Meaning: प्रियंका गांधी की होने वाली बहू ‘अवीवा बेग’ के नाम का क्या है मतलब? अनूठी पहचान और विशेषता के कारण है खास, जानिए.. Delhi wedding viral video : 'भरो मांग मेरी भरो ...', शादी में सिंदूर लाना ही भूल गया दुल्हा, मंडप पर दुल्हन को मांग भरवाने के लिए करना पड़ा इंतजार, फिर इस तरह रचाई गई शादी

ड्रम में राजा: सौरभ हत्याकांड पर बना दिया शर्मनाक भोजपुरी गाना, Song को डिलीट करने की मांग

एक्स यूजर मुकेश यादव का कहना है कि पतियों में डर का माहौल कम था कि इसपे गाना भी बना दिये? Husband समाज को जिने का हक नहीं है क्या? हम आवाज उठाएंगे।

saurabh hatyakand

10-Apr-2025 10:30 PM

By First Bihar

PATNA: काटेला दिन तू आराम में राजा..लागे ना मन तोहरे काम में राजा..जब लग जाई दाग हमरा नाम में राजा..तोहके कस देहम काट के ड्राम में राजा..होई केस फौजदारी सासाराम में राजा..तोहके कस देहम काट के ड्राम में राजा..उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए नीले रंग के ड्रम पर अब भोजपुरी गाना बना दिया गया है और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। यह भोजपुरी गाना अब वायरल हो रहा है। लोग इस गाने को लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं। इस गाने को जिस किसी ने भी बनाया है उस पर कड़ी कार्रवाई करने और इस सांग को डिलीट करने की मांग की जा रही है.


इससे पहले कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर वायरल किया गया था। अब इस हत्याकांड को लेकर गाना तक बनाया गया है। जिसे सुनकर लोग भी गुस्साएं हुए हैं। इस तरह का वीडियो और गाना पर रोक लगाने और वीडियो चैनेल को बंद करने की मांग कर रहे हैं। लोगों से भी ऐसे यूट्यूब चैनेल और फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट को रिपोर्ट करने को कहा जा रहा है। एक साथ कई लोग यदि रिपोर्ट करें तो इनका चैनेल ही बंद हो जाएगा। फिर दोबारा ओपेन भी नहीं हो पाएगा।


मेरठ के सौरभ राजपूत की हत्या पत्नी साहिल ने अपने लवर के साथ मिलकर किया था। पति के शरीर के टुकड़े करके नीले ड्रम में सीमेंट से प्लास्टर कर दिया था। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर नीले रंग की ड्रम छा गई। लोग इसे लेकर रील्स बनाने लगे। कई तो इस हत्याकांड पर फनी रील्स तक बनाने लगे। इस बात की चर्चा होने लगी कि रील्स बनाने वाले के घर में यदि इस तरह की घटना होती तो क्या वो रील्स बनाते? इस तरह के सवाल लोग सोशल मीडिया पर करने लगे। अब इस मर्डर केस पर नीले ड्रम पर कई तरह के मीम्स और भोजपुरी गाने भी बनने लगे हैं। भोजपुरी गानों में सिंगर नीले ड्रमों का इस्तेमाल कर रहे हैं। गाने का टाइटल सुनेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे। गाने का टाइटल 'ड्रम में राजा' दिया गया है। 


स्वर गोल्डी यादव ने दिया है। गाने के बोल है..काटेला दिन तू आराम में राजा..लागे ना मन तोहरे काम में राजा..जब लग जाई दाग हमरा नाम में राजा..तोहके कस देहम काट के ड्राम में राजा..होई केस फौजदारी सासाराम में राजा..तोहके कस देहम काट के ड्राम में राजा..इस म्यूजिक एलबम में भी नीले रंग के ड्रम को दिखाया गया है। जिसमें एक साथ कई लोगों को ड्रम में मुंह और हाथ बांध कर खड़ा कर दिया गया है। अब लोग इस गाने को डिलिट करने की मांग कर रहे हैं। यदि डिलीट नहीं किया गया तो सोशल मीडिया यूजर्स से रिपोर्ट करने को कह रहे है।  गाने को तुरंत डिलीट कने की अपील की जा रही है। 


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @Pun_Starr ने पोस्ट किया है और यह लिखा है कि भोजपुरी गायक हत्या के मामलों को भी नहीं छोड़ रहे है! अब तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज और साढ़े 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 161 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। एक्स यूजर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं एक ने लिखा कि लोगों ने सौरभ की हत्या को मजाक बना दिया है, हद है बेशर्मी की। मुकेश यादव लिखते है कि पतियों में डर का माहौल कम था कि इसपे गाना भी बना दिये? Husband समाज को जिने का हक नहीं है क्या? हम आवाज उठाएंगे। इस अश्लील भोजपुरी गाने के खिलाफ कई लोग लगातार कमेट्स कर रहे हैं और इस ऑडियों पर बैन लगाने की मांग सरकार से कर रहे हैं।