ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अब ऐसे शिक्षकों का काटा जाएगा वेतन, इस जिले से शिक्षा विभाग का एक्शन शुरू बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू Bihar News: बिहार के इस जिले में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 40 अपराधी गिरफ्तार Bihar Assembly Election 2025 : बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सम्मानित करेगी BJP, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान BSSC CGL-4 : BSSC CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में वैकेंसी बढ़ी, अब आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल Domestic Gas Cost : अब सिलेंडर भराने की टेंशन खत्म, दिसंबर से घर-घर पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई शुरू Bihar News: VVCP छात्रवृत्ति परीक्षा में इतने छात्रों की भागीदारी, करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ सफल Barbigha news : बरबीघा बायपास पर सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल

Bihar News: सगी चाची से भतीजा को हुआ प्यार, कचहरी में हो गया भारी बवाल

Bihar News: बिहार में प्रेम प्रसंग का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. 22 साल के एक युवक को अपनी सगी चाची से प्यार हो गया. दोनों कोर्ट में शादी करने पहुंचे लेकिन वहां अलग बवाल हो गया. प्रेमी भतीजा थाने पहुंच गया है.

Bihar News

02-Mar-2025 08:48 AM

By First Bihar

Bihar News : बिहार में एक युवक को अपनी सगी चाची से प्यार हो गया. प्यार ऐसा कि चाची अपने पति को छोड़ भतीजे से शादी करने के लिए कोर्ट पहुंच गई. लेकिन कोर्ट में ही बवाल हो गया. चाची से शादी करने पहुंचा भतीजा थाने पहुंच गया है.


पूर्णिया का मामला

ये वाकया पूर्णिया का है. पूर्णिया में 22 साल के एक भतीजे को अपनी सगी चाची से प्यार हो गया. हद देखिए, चाची दो बच्चों की मां है, लेकिन प्यार में भतीजे ने इसकी परवाह नहीं की. चुपके चुपके मिलने से जब दोनों थक गए तो शादी करने का निर्णय लिया और पूर्णिया कोर्ट पहुंच गए.


वकीलों में हो गई भिड़ंत 

चाची और भतीजे के प्यार और शादी को लेकर पूर्णिया कोर्ट परिसर में वकीलों के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों जब शादी करने पहुंचे तो वकीलों ने इस रिश्ते का विरोध किया. विरोध के बाद कोर्ट परिसर के बाहर अधिवक्ता दो गुट में बंट गये और क्लाइंट को लेकर जमकर कहा-सुनी हुई. वकीलों की आपसी भिड़ंत के बीच पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले को शांत कराया.चाची के प्यार में पागल हुए भतीजे को पुलिस हिरासत में लेकर केहाट थाना लेकर चले गयी.


वैसे ये मामला अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के लोखारिया वार्ड 11 का है.  इसी गांव की रहने वाली एक महिला को अपने पति के बड़े भाई के बेटे से प्रेम हो गया. दोनों छिप-छिपकर मिलने लगे. युवक ने बताया कि दो माह पूर्व ही अपनी चाची से प्यार का इजहार किया. चाची ने भी मेरे प्यार को स्वीकार कर लिया, इसके बाद दोनों वापस में मिलने लगे. रिश्ता आगे बढ़ा तो दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. चाची और भतीजा घर से भागकर पूर्णिया व्यवहार न्यायालय  पहुंचे. वहां वे एक वकील से शादी की बातचीत करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान माहौल बिगड़ा और कुछ वकीलों ने भतीजे की कुटाई कर दी. 


आपस में भिड़े वकील

इस मामले में पूर्णिया कोर्ट के बाहर वकीलों के बीच ही भिड़ंत हो गई. दरअसल चाची और भतीजे के प्रेम और शादी की खबर कोर्ट परिसर में फैल गई. फिर वहां काफी संख्या में वकील इकट्ठा हो गए और वे दो गुटों में बंट गए. एक गुट के वकीलों का  कहना था कि किसी भी क्लाइंट को रोक नहीं जा सकता और न ही उनके साथ मारपीट की जा सकती है. हर कोई अपने आप में स्वतंत्र हैं. वहीं दूसरे गुट के अधिवक्ताओं का कहना था युवक ने रिश्ते को तार-तार कर दिया है. इससे समाज में गलत संदेश जायेगा.


 इसी मसले पर वकीलों के दो गुट में कहासुनी हो गई. फिर कुछ वकीलों ने चाची के प्रेम में पागल युवक को पीट दिया. खबर मिलने के बाद पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. पुलिस प्रेमी युवक को अपने साथ के गई. इस मामले में केहाट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. अबतक किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं आया है. अगर पुलिस को कोई आवेदन मिलता है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.