Bihar Budget 2025 : बिहार की जनता को हमेशा के लिए मिलेगी महंगी सब्जियों से मुक्ति, नीतीश सरकार के इस मास्टरप्लान से बिचौलियों का खेल होगा ख़त्म यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक साथ बैठेंगे 11 सांसद, रेलवे के वरीय अधिकारी भी रहेंगे मौजूद Bihar Transport: चहेते को बचाने की चाल तो नहीं ? परिवहन विभाग के आरोपी एमवीआई कहां हैं...वरीय अधिकारियों को भी मालूम नहीं, DM के आदेश पर केस हुआ...32 दिन बाद भी विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में Bihar Budget 2025: विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा यह बजट, JDU महासचिव बोले- नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा बिहार बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम...? जानिए क्या है विभाग का पूर्वानुमान Bhagalpur Airport: भागलपुर में बनेगा Greenfield एयरपोर्ट, सुल्तानगंज में 855 एकड़ भूमि चिन्हित , केंद्र से तकनीकी जांच की मांग Success Story: सुनामी में जिस किसान का घर हो गया तबाह, उसकी दो बेटियों ने कर दिया कमाल; एक IAS तो दूसरी बनी IPS अधिकारी Bollywood News : सोनाक्षी सिन्हा को आखिर क्यों पीटा करते थे उनके भाई लव और कुश, अभिनेत्री ने अब जाकर किया खुलासा Bihar Weather : बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम...? जानिए क्या है विभाग का पूर्वानुमान Bihar Budget 2025: बिहार बजट में कई बड़ी घोषणाएं...बाजार समिति-कोल्ड स्टोरेज से लेकर महिलाओं के लिए बड़ी योजनाओं की घोषणा,जानें...
02-Mar-2025 08:48 AM
Bihar News : बिहार में एक युवक को अपनी सगी चाची से प्यार हो गया. प्यार ऐसा कि चाची अपने पति को छोड़ भतीजे से शादी करने के लिए कोर्ट पहुंच गई. लेकिन कोर्ट में ही बवाल हो गया. चाची से शादी करने पहुंचा भतीजा थाने पहुंच गया है.
पूर्णिया का मामला
ये वाकया पूर्णिया का है. पूर्णिया में 22 साल के एक भतीजे को अपनी सगी चाची से प्यार हो गया. हद देखिए, चाची दो बच्चों की मां है, लेकिन प्यार में भतीजे ने इसकी परवाह नहीं की. चुपके चुपके मिलने से जब दोनों थक गए तो शादी करने का निर्णय लिया और पूर्णिया कोर्ट पहुंच गए.
वकीलों में हो गई भिड़ंत
चाची और भतीजे के प्यार और शादी को लेकर पूर्णिया कोर्ट परिसर में वकीलों के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों जब शादी करने पहुंचे तो वकीलों ने इस रिश्ते का विरोध किया. विरोध के बाद कोर्ट परिसर के बाहर अधिवक्ता दो गुट में बंट गये और क्लाइंट को लेकर जमकर कहा-सुनी हुई. वकीलों की आपसी भिड़ंत के बीच पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले को शांत कराया.चाची के प्यार में पागल हुए भतीजे को पुलिस हिरासत में लेकर केहाट थाना लेकर चले गयी.
वैसे ये मामला अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के लोखारिया वार्ड 11 का है. इसी गांव की रहने वाली एक महिला को अपने पति के बड़े भाई के बेटे से प्रेम हो गया. दोनों छिप-छिपकर मिलने लगे. युवक ने बताया कि दो माह पूर्व ही अपनी चाची से प्यार का इजहार किया. चाची ने भी मेरे प्यार को स्वीकार कर लिया, इसके बाद दोनों वापस में मिलने लगे. रिश्ता आगे बढ़ा तो दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. चाची और भतीजा घर से भागकर पूर्णिया व्यवहार न्यायालय पहुंचे. वहां वे एक वकील से शादी की बातचीत करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान माहौल बिगड़ा और कुछ वकीलों ने भतीजे की कुटाई कर दी.
आपस में भिड़े वकील
इस मामले में पूर्णिया कोर्ट के बाहर वकीलों के बीच ही भिड़ंत हो गई. दरअसल चाची और भतीजे के प्रेम और शादी की खबर कोर्ट परिसर में फैल गई. फिर वहां काफी संख्या में वकील इकट्ठा हो गए और वे दो गुटों में बंट गए. एक गुट के वकीलों का कहना था कि किसी भी क्लाइंट को रोक नहीं जा सकता और न ही उनके साथ मारपीट की जा सकती है. हर कोई अपने आप में स्वतंत्र हैं. वहीं दूसरे गुट के अधिवक्ताओं का कहना था युवक ने रिश्ते को तार-तार कर दिया है. इससे समाज में गलत संदेश जायेगा.
इसी मसले पर वकीलों के दो गुट में कहासुनी हो गई. फिर कुछ वकीलों ने चाची के प्रेम में पागल युवक को पीट दिया. खबर मिलने के बाद पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. पुलिस प्रेमी युवक को अपने साथ के गई. इस मामले में केहाट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. अबतक किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं आया है. अगर पुलिस को कोई आवेदन मिलता है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.