ब्रेकिंग न्यूज़

Amit Shah Promise : अमित शाह ने पूरा किया अपना वादा, सम्राट और सिन्हा को सच में बनाया बड़ा आदमी; समझिए कैसे तैयार हुआ फार्मूला Deepak Prakash Love Story: नीतीश कैबिनेट के जींस‑शर्ट वाले मंत्री दीपक प्रकाश की कैसे हुई साक्षी मिश्रा से शादी? जानें नए मंत्री जी की पूरी लव स्टोरी IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिला मौका NDA government Bihar : बिहार में नई सत्ता संरचना: एनडीए सरकार में बीजेपी की पकड़ और नीतीश की सीमित भूमिका की पूरी कहानी Bihar News: बिहार के शहरों में सस्ती बिजली, इस दिन से मिलेगा बड़ा फायदा; जानें पूरी डिटेल Bihar teacher transfer 2025 : 22,732 सरकारी शिक्षकों को मिलेगी नई पोस्टिंग, प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू Bihar Crime News: बिहार में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी Bihar News: "हम मायके जाएम… तोरा घरे मार खाएं जाए?" भाई की शादी को लेकर पति-पत्नी का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, भीड़ और पुलिस घंटों बेहाल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत Bihar Politcis: क्या बिहार में भी चलेगा ‘योगी मॉडल’, BJP को गृह विभाग मिलते ही क्यों होने लगी बुलडोजर की चर्चा तेज?

मेरी उम्र भले ही कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है, बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी ने नीतीश को घेरा

राजद नेता तेजस्वी यादव ने 16 से 20 सितंबर तक बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत की। यात्रा में उन्होंने बेरोजगारी, पलायन और किसानों के मुद्दे उठाए और नीतीश सरकार पर हमला बोला।

बिहार

16-Sep-2025 07:36 PM

By First Bihar

PATNA :  बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र में भी गये जहां वहां के लोगों ने तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया। जहानााबाद, इस्लामपुर, हिलसा और फतुहा में तेजस्वी यादव की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आए। पूरा इलाका तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। जेसीबी और घरों के छत पर चढ़कर लोग फूलों की वर्षा करते दिखे। राजद कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। जिसे देखकर तेजस्वी गदगद हो गये। 


दरअसल महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब राजद की बिहार अधिकार यात्रा निकाली गई है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यात्रा पर निकले हैं। तेजस्वी यादव आज से 5 दिनों की यात्रा पर रहेंगे। 16 सितम्बर से 20 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा का नाम राजद ने बिहार अधिकार यात्रा दिया है। 


तेजस्वी यादव आज सुबह 9 बजे ही पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास से जहानाबाद के लिए निकले। उसके बाद नालंदा के इस्लामपुर, हिलसा, फतुहा होते हुए तेजस्वी यादव वापस पटना पहुंच गये। सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान उन्होंने बेरोजगारी, पलायन और किसानों के मुद्दों को उठाया। तेजस्वी यादव की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आए। पूरा इलाका तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। बिहार अधिकार यात्रा के दौरान राजद कार्यकर्तांओं ने तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया। जेसीबी और घरों के छत पर चढ़कर लोग फूलों की वर्षा करते दिखे। राजद कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। जिसे देखकर तेजस्वी गदगद हो गये।  


तेजस्वी यादव ने नालंदा में ऐलान करते हुए कहा कि हम जब उपमुख्यमंत्री थे तो 5 लाख से ज्यादा नौकरी देने का काम किये। तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि पैसा कहां से लाएगा। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हिलसा की धरती से हम यह ऐलान करते हैं कि जो हम कहे हैं उसे पूरा जरूर करेंगे। मेरी उम्र भले ही कच्ची हो पर मेरी जुबान पक्की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम काम करते हैं। छापा मारते हैं और नीतीश के मंत्री घूस लेते हैं। 


नीतीश के गृह क्षेत्र नालंदा में तेजस्वी ने कहा कि चाचा नीतीश कुमार किस हाल में हैं, यह सबको पता है। मोदी जी के जाल में उनकी पार्टी फंसी हुई है। जब बिहार में हमारा राज होगा तो कोई जबरदस्ती नहीं कर सकेगा। हर जाति और धर्म के लोगो को सम्मान मिलेगा और व्यवसायी डर के साये में नहीं रहेंगे। 


बता दें कि आज पटना में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर निकलेंगे। 17 सितंबर को वो बख्तियारपुर विधानसभा में राघोपुर हाट, बाढ़, मोकामा, बेगूसराय में यात्रा करेंगे और उस दिन बेगूसराय अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। फिर आगे की यात्रा की शुरुआत 18 सितंबर से करेंगे।