ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया का GD.गोयनका पब्लिक स्कूल हर कसौटी पर खरा उतरा, निरीक्षण टीम ने की सराहना "रस्सी जल जाई लेकिन ऐंठन ना जाए"..बंगला खाली करने को लेकर आरजेडी के विरोध पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-ज्वेलरी बरामद IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर रेड में 33 लाख कैश बरामद बिहार की 10 लाख महिलाओं को इस दिन मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, बाकी लाभार्थियों को कब आएगा पैसा जानिये? PATNA: श्वेत कान्ति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया BIHAR: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद अजय निषाद आरोप मुक्त, MP-MLA कोर्ट से 6 साल बाद मिली बड़ी राहत BIHAR: PACS की मांग पर सरकार का सकारात्मक रुख, ब्याज-मुक्त अवधि 2 से 6 माह करने पर विचार एक्शन में BJP विधायक: मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक की लगाई फटकार, कहा..मैं भी इसी समाज से आता हूं, बख्शूंगा नहीं Bihar Ias Officer: बिहार के 16 DM समेत 37 IAS अफसर जा रहे 25 दिनों की ट्रेनिंग में, पूरी लिस्ट देखें....

"रस्सी जल जाई लेकिन ऐंठन ना जाए"..बंगला खाली करने को लेकर आरजेडी के विरोध पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज

राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के इस बयान पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि गांव में एक कहावत है कि जोर (रस्सी) जल जाता है लेकिन ऐंठन नहीं जाता है।

बिहार

26-Nov-2025 10:05 PM

By First Bihar

PATNA: नई सरकार के गठन के बाद 20 साल से10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में रह रहे लाल परिवार को बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया। भवन निर्माण विभाग ने नोटिस जारी किया। राबड़ी देवी विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पुल की 39 नंबर आवास आवंटित किया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। 


राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने तो सरकार को चेतावनी देते हुए यहां तक कह दिया है कि किसी भी हाल में राबड़ी आवास खाली नहीं किया जाएगा। राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के इस बयान पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि गांव में एक कहावत है कि जोर (रस्सी) जल जाता है लेकिन ऐंठन नहीं जाता है। गिरिराज आगे कहते हैं कि सरकारी बंगला उसे मिलते है जो मंत्री होते हैं, विधायक, विधान पार्षद, डिप्टी सीएम, नेता प्रतिपक्ष होते हैं। यह एक संवैधानिक व्यवस्था होती है लेकिन इस पर जिद करना उचित नहीं है।  


वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वह बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि बीजेपी बंगाल में टारगेट करती है तो हम देश हिला देंगे। इस पर गिरिराज ने कहा कि ममता बनर्जी देश हिला देगी यानि आतंकवादी बन जाएगी। हिलाने का मतलब क्या होता है? बंगाल में भी एसआईआर जरूर लागू होगा। यह एक संवैधानिक व्यवस्था है, एसआईआर से वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण होता है। इसलिए वह तो बंगाल में होकर रहेगा। अगर उन्होंने मान लिया है कि कि मैं बंगाल नहीं उसे बांग्लादेश बना दी हूं और वहां का मैं प्राइम मिनिस्टर हूं तो ममता के इस पागलपन का कोई जवाब नहीं है। 


ममता बनर्जी कह रही है कि भारत के अंदर हम हिंदू मुसलमान करेंगे लेकिन हम कह देते हैं कि ममता के प्रदेश में बंगाल का हिंदू यह कभी नहीं होने देगा। वही अखिलेश यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि 2027 में डिटेंशन सेंटर में बीजेपी को जनता भेजेगी इस पर गिरिराज ने कहा कि 'कसइया के श्रापले से कही गाय मरा है।'


वही आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने इसे लालू परिवार को अपमानित करने की योजना करार दिया। मंगनी लाल मंडल ने आगे कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने इतने लंबे समय तक यह फैसला क्यों नहीं लिया? अब अचानक इस निर्णय के पीछे सिर्फ राजनीति और व्यक्तिगत विद्वेष है। लालू परिवार के प्रति दुर्व्यवहार करने का यह प्रयास है। सरकार इस तरह की कार्रवाई करके लालू परिवार को अपमानित करना चाहती है।

पटना से प्रिंस कुशवाहा की रिपोर्ट