लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....
09-Sep-2025 03:52 PM
By First Bihar
PATNA: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और NHAI के ऑफिसर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे सुनने पर पिछले दिनों सबसे ज्यादा वायरल हुए आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र और पंचायत सचिव संदीप कुमार की ऑडियो की याद ताजा हो गयी है। जिस अंदाज में सचिव ने राजद विधायक से बातचीत की ठीक उसी अंदाज में एनएचएआई के अधिकारी ने पप्पू यादव से बात की।
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अफसर के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में पप्पू यादव अफसर से गाली-गलौज और धमकी देते हुए सुनाई दे रहे हैं। वायरल ऑडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है.
बताया जा रहा है कि यह बातचीत एंबुलेंस ड्राइवर मनीष को नौकरी पर रखने की पैरवी को लेकर हुई थी। ऑडियो की शुरुआत पप्पू यादव की टीम के कॉल से होती है, जिसके बाद सांसद खुद अधिकारी से बात करते हैं। बातचीत के दौरान पप्पू यादव बार-बार मनीष को नियुक्त करने के लिए दबाव बनाते हैं।
ऑडियो में अफसर शांत अंदाज में जवाब देते हैं, जबकि पप्पू यादव उन पर “लटखोरी” और पैसों के लिए इधर-उधर करने का आरोप लगाते हुए धमकी भी देते हैं। अफसर बार-बार उनसे “इज्जत से बात करने” की गुजारिश करते हैं, लेकिन पप्पू यादव का लहजा और सख्त होता जाता है। सांसद पप्पू यादव ने NHAI के ऑफिसर के साथ गाली गलौज कर धमकी भी दी। दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो देखते ही देखते वायरल हो रहा है। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।
ऑडियो को सुनने से पता चलता है कि मामला एम्बुलेंस के ड्राइवर से जुड़ा हुआ है। वायरल ऑडियो में एम्बुलेंस ड्राइवर मनीष को नौकरी पर रखने की पैरवी पप्पू यादव एनएचएआई के अधिकारी से कर रहे हैं। बातचीत की शुरुआत पप्पू यादव की टीम से होती है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के टीम सदस्य ने एनएचएआई के अधिकारी को कॉल लगाया और कहा कि इंचार्ज साहब बोल रहे हैं क्या? शेखर दा बोल रहे है क्या?
उधर से आवाज आती है कि हां..फिर पप्पू यादव की टीम कहते हैं कि माननीय सांसद श्री पप्पू यादव की टीम से बोल रहे हैं..श्री माननीय सांसद जी बात करेंगे..मोबाइल पप्पू यादव को दिया जाता है। फिर पप्पू यादव कहते हैं कि शेखर जी...शेखर जी ..इतना सुनते ही एनएचएआई के अधिकारी भाई वीरेन्द्र वाले पंचायत सचिव संदीप कुमार के अंदाज में कहते हैं..
NHAI अफसर: हां.हां.हां
पप्पू यादव: इतना लूज मत होईए हां..हां..थोड़ा सा टाइट रहिये, ये जो मामला बताया आपको..एम्बुलेंस में थे ड्राइवर के पद पर थे.. मनीष को रख लो यार
NHAI अफसर: हमारे अंदर का चीज नहीं है ई
पप्पू यादव: जो है इसको रखो
NHAI अफसर: हम कहां से रखे
पप्पू यादव: अभी कहां हो तूम
NHAI अफसर: हम दिल्ली में हैं
पप्पू यादव: लटखोरी खत्म हो जाएगा दू मिनट में
NHAI अफसर: अच्छा
पप्पू यादव: ई जो पैसा के लिए इधर उधर करते हैं दू मिनट में ठीक हो जाओगे
NHAI अफसर: अच्छा
अधिकारी के इस रवैय्ये से पप्पू यादव आगबबूला हो जाते है, वो वहां मौजूद लोगों से पूछते हैं कि ई पूर्णिया में कहां पर रहता है, तब बताया जाता है कि सर एनएचआई रोड में रहता है, जिसके बाद पप्पू यादव बोलते हैं कि ई तो बोल रहा है कि हम दिल्ली में रहते हैं। उस वक्त उक्त अधिकारी लाइन पर बने रहते हैं। फिर पप्पू यादव पूछते हैं कि..कब आ रहे हैं आप इधर
NHAI अफसर: काहे हम आपको बोले
पप्पू यादव: तुम्हारा दिमाग खराब है क्या रे
NHAI अफसर: सांसद जी आप सांसद है सही से बात कीजिए
NHAI अफसर: सांसद हैं इज्जत से बात कीजिए
पप्पू यादव: तुम्हारा दिमाग खराब है का
पप्पू यादव: तुम आओ लौट के
NHAI अफसर: इज्जत से बात कीजिए