जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
09-Sep-2025 03:52 PM
By First Bihar
PATNA: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और NHAI के ऑफिसर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे सुनने पर पिछले दिनों सबसे ज्यादा वायरल हुए आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र और पंचायत सचिव संदीप कुमार की ऑडियो की याद ताजा हो गयी है। जिस अंदाज में सचिव ने राजद विधायक से बातचीत की ठीक उसी अंदाज में एनएचएआई के अधिकारी ने पप्पू यादव से बात की।
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अफसर के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में पप्पू यादव अफसर से गाली-गलौज और धमकी देते हुए सुनाई दे रहे हैं। वायरल ऑडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है.
बताया जा रहा है कि यह बातचीत एंबुलेंस ड्राइवर मनीष को नौकरी पर रखने की पैरवी को लेकर हुई थी। ऑडियो की शुरुआत पप्पू यादव की टीम के कॉल से होती है, जिसके बाद सांसद खुद अधिकारी से बात करते हैं। बातचीत के दौरान पप्पू यादव बार-बार मनीष को नियुक्त करने के लिए दबाव बनाते हैं।
ऑडियो में अफसर शांत अंदाज में जवाब देते हैं, जबकि पप्पू यादव उन पर “लटखोरी” और पैसों के लिए इधर-उधर करने का आरोप लगाते हुए धमकी भी देते हैं। अफसर बार-बार उनसे “इज्जत से बात करने” की गुजारिश करते हैं, लेकिन पप्पू यादव का लहजा और सख्त होता जाता है। सांसद पप्पू यादव ने NHAI के ऑफिसर के साथ गाली गलौज कर धमकी भी दी। दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो देखते ही देखते वायरल हो रहा है। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।
ऑडियो को सुनने से पता चलता है कि मामला एम्बुलेंस के ड्राइवर से जुड़ा हुआ है। वायरल ऑडियो में एम्बुलेंस ड्राइवर मनीष को नौकरी पर रखने की पैरवी पप्पू यादव एनएचएआई के अधिकारी से कर रहे हैं। बातचीत की शुरुआत पप्पू यादव की टीम से होती है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के टीम सदस्य ने एनएचएआई के अधिकारी को कॉल लगाया और कहा कि इंचार्ज साहब बोल रहे हैं क्या? शेखर दा बोल रहे है क्या?
उधर से आवाज आती है कि हां..फिर पप्पू यादव की टीम कहते हैं कि माननीय सांसद श्री पप्पू यादव की टीम से बोल रहे हैं..श्री माननीय सांसद जी बात करेंगे..मोबाइल पप्पू यादव को दिया जाता है। फिर पप्पू यादव कहते हैं कि शेखर जी...शेखर जी ..इतना सुनते ही एनएचएआई के अधिकारी भाई वीरेन्द्र वाले पंचायत सचिव संदीप कुमार के अंदाज में कहते हैं..
NHAI अफसर: हां.हां.हां
पप्पू यादव: इतना लूज मत होईए हां..हां..थोड़ा सा टाइट रहिये, ये जो मामला बताया आपको..एम्बुलेंस में थे ड्राइवर के पद पर थे.. मनीष को रख लो यार
NHAI अफसर: हमारे अंदर का चीज नहीं है ई
पप्पू यादव: जो है इसको रखो
NHAI अफसर: हम कहां से रखे
पप्पू यादव: अभी कहां हो तूम
NHAI अफसर: हम दिल्ली में हैं
पप्पू यादव: लटखोरी खत्म हो जाएगा दू मिनट में
NHAI अफसर: अच्छा
पप्पू यादव: ई जो पैसा के लिए इधर उधर करते हैं दू मिनट में ठीक हो जाओगे
NHAI अफसर: अच्छा
अधिकारी के इस रवैय्ये से पप्पू यादव आगबबूला हो जाते है, वो वहां मौजूद लोगों से पूछते हैं कि ई पूर्णिया में कहां पर रहता है, तब बताया जाता है कि सर एनएचआई रोड में रहता है, जिसके बाद पप्पू यादव बोलते हैं कि ई तो बोल रहा है कि हम दिल्ली में रहते हैं। उस वक्त उक्त अधिकारी लाइन पर बने रहते हैं। फिर पप्पू यादव पूछते हैं कि..कब आ रहे हैं आप इधर
NHAI अफसर: काहे हम आपको बोले
पप्पू यादव: तुम्हारा दिमाग खराब है क्या रे
NHAI अफसर: सांसद जी आप सांसद है सही से बात कीजिए
NHAI अफसर: सांसद हैं इज्जत से बात कीजिए
पप्पू यादव: तुम्हारा दिमाग खराब है का
पप्पू यादव: तुम आओ लौट के
NHAI अफसर: इज्जत से बात कीजिए