ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

पटना में बड़ा हादसा: पुनपुन नदी में नहाने गए 8 दोस्त डूबे, 2 लापता, SDRF की तलाश जारी

पुनपुन नदी में नहाने गए 8 युवक डूब गये, मौके पर मौजूद लोगों ने 6 की जान बचाई लेकिन 2 युवक को नहीं बचा पाये। लापता दोनों युवकों की रेस्क्यू में SDRF की टीम जुटी हुई है, इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Bihar

07-Aug-2025 05:54 PM

By First Bihar

PATNA: पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में पुनपुन नदी में नहाने गए आठ दोस्त डूबने लगे, जिनमें से छह को बचा लिया गया, जबकि दो युवक अब भी लापता हैं। हादसा रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ, जब सभी युवकों ने नदी में छलांग लगा दी थी। लापता युवकों की पहचान संजय पासवान के 20 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार और अयोध्या चौधरी के 15 वर्षीय बेटे बिट्टू कुमार के रूप में हुई है, दोनों सैदपुर गांव, गौरैया स्थान के रहने वाले हैं।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी दोस्त नदी के बढ़े जलस्तर को देखने आए थे और अचानक ओवरब्रिज से कूदकर नहाने लगे। लेकिन पुनपुन नदी की तेज धारा सभी को बहाकर ले जाने लगी। स्थानीय लोगों की मदद से अजय, कल्लू, सन्नी, चंदू, गोपा और नीरज को किसी तरह पुनपुन नदी से बाहर निकाला गया। लेकिन दो युवक तेज बहाव में बह गए। फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की दो टीमें मौके पर पहुंची।


SDRF की टीम लापता युवकों की तलाश में लगी हुई है। इस घटना से लापता दोनों बच्चों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं इलाके में इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व वार्ड पार्षद ज्ञान प्रकाश ने बताया कि सभी युवक नहाने के लिए पुनपुन नदी में उतरे थे। अभी नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। नदी का बहाव इतना है कि यहां नहाना खतरे से खाली नहीं है। 


यह बात हर किसी को मालूम है, लेकिन यह बात जानते हुए 8 युवक पुनपुन नदी में नहाने चले गये। फतुहा थाना क्षेत्र के पुनपुन पुल के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज से नदी में छलांग लगा दी। नदी में छलांग लगाते ही सभी डूबने लगे। तेज बहाव के कारण यह हादसा हो गया। ग्रामीणों की मदद से 6 युवकों को तो किसी तरह नदी से बाहर निकाल लिया गया लेकिन दो युवकों को बचा पाने में सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को भी बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण दोनों बहकर आगे निकल गये। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम दोनों बच्चों की तलाश में लगी हुई है।