जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
06-Aug-2025 09:07 AM
By First Bihar
Bihar News: राजधानी पटना में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण और समयबद्ध कार्य में कर्तव्य पालन में उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के आरोपों में एक्शन लिया गया है। दरअसल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी, पटना ने चुनावी प्रक्रिया की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई किया है। इस कार्रवाई में फतुहा विधानसभा के चार और मोकामा विधानसभा के तीन ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि, इस कार्रवाई का आधार बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान आवश्यक कार्यों में लापरवाही बरतना, आदेशों का उल्लंघन करना और निर्वाचन कार्यों में अनियमितताएं पाई जाना बताया गया है। निलंबित बीएलओ की सूची ये शामिल है-
1. फतुहा विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती ममता सिंह, शिक्षिका, उत्क्रमित महाविद्यालय शाहपुर, नवसृजित मतदान केंद्र संख्या 30
2. अनुपमा, प्राथमिक विद्यालय बोधाचक, नवसृजित मतदान केंद्र संख्या 86
3. आरती कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमरजी, नवसृजित मतदान केंद्र संख्या 112
4. मिन्नी कुमारी, विशिष्ट शिक्षिका, उर्दू प्राथमिक विद्यालय सबलपुर, नवसृजित मतदान केंद्र संख्या 173
मोकामा विधानसभा क्षेत्र से
5. जितेंद्र कुमार चौधरी, शिक्षक सेवक, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय बड्डूपुर, पंडारक, मतदान केंद्र संख्या 178
6. अश्विनी कुमार, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड्डूपुर, पंडारक, मतदान केंद्र संख्या 178
7. राम रतन कुमार, शिक्षक, लक्ष्मी देवी मध्य विद्यालय बड्डूपुर, मोकामा, मतदान केंद्र संख्या 178
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत संवेदनशील हिस्सा है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्वाचन कार्यों में ईमानदारी, समयनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता आवश्यक है। दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
इस निलंबन के साथ-साथ जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने पुनरीक्षण कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा का कड़ाई से निरीक्षण बढ़ा दिया है। मतदाता सूची के सही एवं अद्यतन रखरखाव के लिए आगामी कार्यवाहियों में भी इस तरह की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।