woman murder : मुजफ्फरपुर में पति ने पत्नी की हत्या, पारिवारिक विवाद का खौफनाक अंजाम Bihar Weather : बिहार मौसम अपडेट: अगले 3 घंटों में कई जिलों में कोहरा, यातायात होगी प्रभावित; स्वास्थ्य को लेकर भी जारी हुआ अलर्ट Bihar Railway Under Bridge : बिहार में 217 रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण, 18 महीने में पूरा होगा प्रोजेक्ट science city : पटना में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी आज से आम जनता के लिए खुली, हर घंटे 50 दर्शकों को मिलेगा प्रवेश Ganga Water Metro: पटना पर्यटन में नई शुरुआत, गंगा वाटर मेट्रो सेवा जल्द शुरू Bihar train accident : बिहार में आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन हादसा, रोटावेटर से टकराने से अफरातफरी Bihar land dispute : "पटना में 870 एकड़ सरकारी जमीन पर माफियाओं का कब्जा, मसौढ़ी और बिहटा अंचल सबसे ज्यादा प्रभावित" Patna News: पटना में नई सड़क और रिवर फ्रंट विकास की योजना, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत Nitin Naveen Patna Visit: नई जिम्मेदारियों के साथ बिहार आ रहे नितिन, नवीन तरीके से स्वागत के लिए BJP तैयार EOU investigation : पेपर लीक का मास्टरमाइंड 'नीतीश कुमार' गिरफ्तार, CBI-EOU की संयुक्त कार्रवाई में हुआ एक्शन
23-Dec-2025 07:42 AM
By First Bihar
आज यानी मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के रोड शो होने वाला है, जिस कारण आज पटना शहर में कई जगहों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह बदलाव दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रहेगा। रोड शो पटना एयरपोर्ट से शुरु होकर वीरचंद पटेल पथ तक होगा। इसे लेकर पटना एयरपोर्ट से लेकर नहरु पथ होते हुए वीरचंद पटेल पथ तक रोड शो के दौरान वाहन नहीं चलेंगे।
हालांकि अग्निशमन, एंबुलेंस, शव वाहन, मरीजों के वाहन और न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों के लिए रास्ता बदल कर अलग मार्गों को तय किया गाया है। बता दें कि डीटीओ दफ्तर से दक्षिण की ओर से जाने वाले वाहन डीटीओ दफ्तर टमटम पड़ाव-फुलवारी होते हुए जा सकेंगे। डीटीओ कार्यालय से उत्तर की ओर आने वाले वाहन डीटीओ कार्यालय- जगदेव पथ होते जाएंगे। पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी। एयरपोर्ट से वीवीआईपी को रिसीव करने के लिए आने वाले वाहनों को एयरपोर्ट के बाहरी पार्किंग क्षेत्र में ही पार्क करेंगे। जगदेव पथ पर वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी।
वीरचंद पटेल पथ पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा
वीरचंद पटेल पथ पर आर ब्लॉक गोलंबर के नीचे और आर ब्लॉक गोलंबर आरओबी के ऊपर से आयकर गोलंबर तक दोनों फ्लैंक में सभी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे।
राजा बाजार फ्लाईओवर पर 12 बजे से परिचालन बंद
दानापुर से हड़ताली मोड़ की ओर आने वाले राजा बाजार फ्लाईओवर से नहीं आ पाएंगे। नेहरू पथ पर सगुना रोड से आने वाले वाहन दक्षिण में जगदेव पथ-डीटीओ कार्यालय-टमटम पड़ाव- फुलवारीशरीफ होते जाएंगे। पूरब की ओर आशियाना दीघा रोड से दीघा-कुर्जी,-राजापुर पुल- अशोक राजपथ होते जाएंगे। डाकबंगला से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन उत्तर में बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा, राजापुर पुल, अशोक राजपथ होते जाएंगे।
डाकबंगला से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन दक्षिण में कोतवाली टी- प्वाइंट से जीपीओ आरओबी के ऊपर से आरब्लॉक आरओबी होते गर्दनीबाग आरओबी से अनीसाबाद की ओर जाएंगे। कंकड़बाग से पटना जंक्शन की ओर पश्चिम की तरफ जाने वाले सभी वाहन जीपीओ आरओबी के ऊपर से आर ब्लॉक आरओबी, गर्दनीबाग आरओबी होते हुए अनीसाबाद की ओर जाएंगे।
शेखपुरा से आयकर गोलंबर तक दोनों लेन में नहीं चलेंगे वाहन
एयरपोर्ट से शुरू रोड शो डुमरा पुलिस चौकी से नेहरू पथ होते हुए आयकर गोलंबर की ओर जाएगा, इसीलिए डुमरा पुलिस चौकी से आयकर गोलंबर तक दोनों लेन में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। यातायात पुलिस ने पटना के आम लोगों से अपील की है कि शेखपुरा डुमरा पुलिस चौकी से आयकर गोलंबर तक नेहरू पथ चलने की बजाय वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।