ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ा एक्शन, दो राजस्व कर्मी नौकरी से बर्खास्त; DM ने की कार्रवाई Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ा एक्शन, दो राजस्व कर्मी नौकरी से बर्खास्त; DM ने की कार्रवाई Bihar rail accident : ट्रैक पार करते समय हादसा, युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत; मातम का माहौल Bihar News: नीतीश सरकार का कड़ा फरमान, चाहे IAS हों या IPS अफसर या फिर सामान्य कर्मचारी, 15 फरवरी तक यह काम नहीं किया तो.... Bihar Crime News: जेडीयू नेता हत्याकांड में पुलिस का एक्शन, दो नामजद अभियुक्तों को दबोचा; दो की तलाश जारी Bihar land reforms : सफेदपोश बनें भूमाफिया... एक -एक की होगी पहचान, विजय सिन्हा का एलान - अधिकारी भी हो जाए सावधान vigilance action : नगर निगम और बुडको के प्रोजेक्ट अब विजिलेंस के रडार पर, लापरवाही पर होगी तुरंत कार्रवाई Bihar News: ठेकेदार-इंजीनियर गठजोड़ से लुट ! 'मास्टिक वर्क' सर्टिफिकेट में हाईलेवल का खेल....बड़े ठेकेदारों को किया जा रहा उपकृत, RCD अभियंता प्रमुख ने अगस्त महीने में ही लिया था बड़ा निर्णय children murder : चचेरे भाई ने तीन मासूमों पर किया हिंसक हमला, दो बच्चों की मौत; एक गंभीर रूप से घायल Amitabh Thakur : ट्रेन में सोते हुए गिरफ्तार हुए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, जमीन धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने लिया एक्शन

Patna police raid : पटना में पुलिस रेड: पत्रकार के घर से 5 लाख की प्रतिबंधित वस्तु बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार; 17 लाख कैश जब्त

पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में पटना पुलिस ने बुधवार सुबह एक बड़ी छापेमारी कर 5 लाख रुपए की विदेशी शराब की खेप बरामद की। इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया।

Patna police raid : पटना में पुलिस रेड: पत्रकार के घर से 5 लाख की प्रतिबंधित वस्तु बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार; 17 लाख कैश जब्त

10-Dec-2025 11:56 AM

By First Bihar

Patna police raid : पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में बुधवार सुबह पटना पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी कर 5 लाख रुपए की विदेशी शराब की खेप बरामद की। इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कुल 17.61 लाख रुपए नकद भी जब्त किए गए।


सूत्रों के मुताबिक जिस मकान में छापेमारी हुई, वह एक पत्रकार का बताया जा रहा है। हालांकि, यह मकान तस्करों ने किराए पर लेकर अपने अवैध कारोबार के लिए इस्तेमाल किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके निशानदेही पर पुलिस अन्य तस्करों और उनके नए ठिकानों का पता लगा रही है।


पुलिस के अनुसार, तस्कर रिहायशी इलाके में रूम किराए पर लेकर तस्करी कर रहे थे, ताकि किसी को उनकी गतिविधियों का पता न चले। यह कारोबार पिछले 6 महीने से चल रहा था। तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे मध्यप्रदेश से ट्रेन के जरिए शराब पटना लाते थे। दानापुर में यह शराब उतारी जाती थी और फिर ऑटो व ई-रिक्शा के माध्यम से बैंक कॉलोनी और विग्रहपुर के एक अन्य मकान में स्टॉक की जाती थी।


जानकारी के मुताबिक, तस्करों ने छठ और दीपावली के अवसर पर भी शराब की सप्लाई की थी और अब नए साल के जश्न की तैयारियों के तहत बड़ी खेप लाने की योजना बना रहे थे। पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि यह तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क है। केवल गिरफ्तार किए गए 4 तस्कर ही नहीं, बल्कि इसके अलावा भी कई लोग इस अवैध कारोबार में शामिल हैं। खासतौर पर ये तस्कर पटना से बाहर बिहार के अन्य जिलों में भी शराब की डिलीवरी करते थे और मोटी रकम कमा रहे थे।


पटना पुलिस का कहना है कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस बड़े नेटवर्क के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने इलाके के लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को दें।


यह कार्रवाई पटना पुलिस की शराब तस्करी और अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की निरंतर कोशिशों का हिस्सा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिहायशी इलाके में छिपकर तस्करी करने वाले ऐसे गिरोहों पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।