ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

बिहार विधानसभा की महिला कर्मचारी के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, अलमीरा तोड़कर गहना और कैश किया गायब

पटना के परसा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बंद घर का ताला तोड़कर 40 हजार कैश और गहनों की चोरी कर ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है और कार्रवाई की मांग की है।

बिहार

30-Sep-2025 03:20 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अपराधी एक के बाद एक चोरी की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि इनके अंदर पुलिस का डर मानों खत्म हो गया है। इलाके में रेगुलर गश्ती नहीं होने के कारण अपराधी बेखौफ हो गये हैं और बंद घर को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला पटना के परसा थाना क्षेत्र के सुईथा का है। 


जहां 29 सितंबर को बदमाशों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर कीमती गहना और 40 हजार रूपये कैश चुरा लिया। यह मकान बिहार विधानसभा की कर्मचारी सुनीता देवी का है, चोरी की इस घटना की सूचना पीड़िता ने डायल 112 की टीम को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घटना की जानकारी ली। जिसके बाद पीड़िता ने परसा थाने में इस घटना की लिखित शिकायत की।


 पीड़िता द्वारा परसा पुलिस को दिये गये आवेदन में इस बात का जिक्र है कि घटना 29 सितंबर 2025 की है। दोपहर 12 बजे सुनीता देवी अपने पुत्र नीरज कुमार के साथ पूजा का सामान खरीदने के लिए पटना गई हुई थी। जब रात में करीब 10 बजे वह सुईथा स्थित अपने आवास पर पहुंची तब देखा की घर का मेन दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है। वो जब घर के अंदर गई तो रूम के गेट का ताला भी टूटा हुआ है। वही दोनों कमरों में रखे गोडरेज का आलमीरा का लॉक भी टूटा हुआ है जबकि दीवान पलंग के अंदर का सामान भी बाहर बिखरा पड़ा है। 


घर का पूरा सामान तहस नहस किया हुआ देख यह समझने में देर नहीं हुई कि उनके घर पर चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि आलमीरा में 40 हजार कैश रखा हुआ था वो गायब है। वही एक सोना का जितिया, एक सोना का लौकेट, एक चांदी का चैन, हाथ की बाली, एक चांदी का पायल भी चोरी कर लिया गया है। चोरी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जैसे ही सुईथा गांव के ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई वो नीरज कुमार के घर पर पहुंचे और घर के हालात को देखकर वो भी हैरान रह गये। सुनीता देवी और उनके बेटे नीरज कुमार ने परसा पुलिस से केस दर्ज कर मामले की छानबीन करने की अपील की है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।