हटाये गये अखिलेश प्रसाद सिंह, MLA राजेश कुमार को मिली बिहार कांग्रेस की जिम्मेदारी हार्वर्ड केनेडी स्कूल के छात्रों को संबोधित करेंगे नीतीश, बिहार के विकास और विजन पर करेंगे चर्चा Bpsc re exam update:क्या 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा होगी रद्द? कोर्ट में सुनवाई अधूरी...फिर होगी बहस Health Tips:गर्मी के मौसम में कितना पानी पीना चाहिये ? बाथरूम में नहा रही महिला का पति के दोस्त ने बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया यौन शोषण Bihar News: सांसद संजय झा ने राज्यसभा में मखाना किसानों के लिए MSP की उठाई मांग, JDU महासचिव ने बताया ऐतिहासिक कदम New Motor Vehicle Fines 2025: लहरिया कट बाइक चलाने वाले हो सावधान...पकड़े जाने पर देना होगा इतना जुर्माना BJP में खलबली के बाद सम्राट चौधरी का यू-टर्न: अपनी मां की जयंती पर राजकीय समारोह के फैसले को वापस लेने की मांग की, सीएम को लिखा पत्र Bihar Police News: बिहार के DGP विनय कुमार ने अश्लीलता फैलाने वालों को दी सख्त चेतावनी Life Style: 25 साल की उम्र के बाद महिलाएं जरूर खाएं ये पांच फल, मिलेंगे जबरदस्त हेल्थ बेनिफिट्स
17-Mar-2025 04:59 PM
PATNA: कुछ सालों पहले की बात है, राजधानी पटना के पाटलिपुत्र अशोक होटल में एक महिला ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया था. महिला अपने पति पर गंभीर आरोप लगा रही थी. जैसे-तैसे होटल के मैनेजमेंट ने मामले को शांत किया था. महिला ने जिस पति के कारनामों को लेकर होटल में हंगामा खड़ा कर दिया था, वह अब जेडीयू के नेता बन गये हैं.
वे जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के खास बताये जा रहे हैं. पार्टी में उन्हें प्रदेश सचिव बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष के खास नेता ने बिहार के कई शहरों के नाम बदलने का ऐलान कर दिया है. वे मुस्लिम नाम वाले शहरों के हिन्दू नामाकरण का ऐलान कर रह हैं. ठीक वैसे ही जैसे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इलाहाबाद जैसे शहरों का नाम बदला है.
हाजीपुर बने महावीरपुर, सोनपुर का नाम हरिपुर
अब नेता जी के बारे में भी जान लीजिये. जेडीयू के प्रदेश सचिव राहुल परमार ने पटना से ठीक सटे दो शहरों के हिन्दू नामाकरण का ऐलान किया है. जेडीयू ने राहुल परमार को सोनपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बना रखा है. राहुल परमार ने सोनपुर का नाम बदलने की मुहिम चलायी है. उन्होंने सोनपुर का नाम हरिपुर करने की मांग को लेकर अभियान चला रखा है.
सिर्फ सोनपुर ही नहीं बल्कि वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर का भी नाम बदलने की मुहिम चलायी गयी है. राहुल परमार की ओर से हाजीपुर का नाम महावीरपुर करने की मांग की जा रही है. इसके लिए बकायदा परिवर्तन रैली की जा रही है. राहुल परमार ने सोनपुर के पर्यटक केंद्र में परिवर्तन रैली रखी है.
कौन हैं राहुल परमार?
राहुल परमार का नाम कुछ साल पहले चर्चे में आया था. बात 2016 की है जब पटना का होटल पाटलिपुत्र अशोक चालू था. इस होटल में अचानक से पहुंची एक महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया था. महिला ने अपने पति पर कई आरोप लगाये थे. होटल के रजिस्टर में राहुल परमार के होटल में रूके होने की बात दर्ज थी. मीडियाकर्मियों ने उस रजिस्टर की तस्वीरें भी खीचीं थी. होटल मैनेजमेंट ने बड़ी मशक्कत से महिला को शांत कराया था. महिला के पति का नाम राहुल परमार था.
उमेश कुशवाहा ने जेडीयू में शामिल कराया
करीब दो साल पहले 2023 में जेडीयू की ओऱ से ये जानकारी दी गयी कि बीजेपी नेता राहुल परमार को पार्टी में शामिल कराया गया है. राहुल परमार बीजेपी में क्या थे, किस पद पर थे, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी. इसके बाद राहुल परमार को जेडीयू के राजनीतिक सलाहकार समिति का सदस्य बना दिया गया. पार्टी की नयी कमेटी में राहुल परमार को प्रदेश सचिव बनाने के साथ साथ सोनपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है.
नीतीश पर लिखी किताब
राहुल परमार दावा करते हैं कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किताब लिखी है. इस किताब का नाम भारतीय राजनीति के चाणक्य नीतीश कुमार है. वैसे पार्टी में वे प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के खास माने जाते हैं. उमेश कुशवाहा के कारण ही उन्हें पार्टी में बिना कोई योगदान दिये प्रदेश सचिव का पद मिला है. चर्चा ये है कि वे अपने करीबियों के बीच ये भी दावा कर रहे हैं कि प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें सोनपुर से विधानसभा चुनाव लड़वाने का भी भरोसा दिलाया है. जबकि सोनपुर सीट बीजेपी के हिस्से की सीट है और इस सीट से कई दफे बीजेपी के विधायक चुने जा चुके हैं.