ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

BIHAR ELECTION : सूर्यगढ़ा में ललन सिंह की हुंकार, मैं गारंटी देता हूं, डरने की जरूरत नहीं EBC का कोई नहीं कर सकता बाल बांका, कुछ लोग के दबाने की मंशा नहीं होगी कामयाब

BIHAR ELECTION : वहीं चानन का इलाका है।जहां राजद के लोग स्कॉर्पियो के दोनों तरफ का शीशा खोलकर हथियार लहराते हुए निकलते थे। इतना ही नहीं यहां राजद के लोगों का इतना अटका है।

ललन सिंह

05-Sep-2025 12:36 PM

By First Bihar

BIHAR ELECTION :  बिहार में सत्तारूढ़ दल जेडीयू के कद्दावर नेता ललन सिंह आज अपने संसदीय इलाके में मौजूद हैं। इसके साथ ही वह राजद से पाला बदलकर सत्तारूढ़ दल के साथ आए विधायक प्रहलाद यादव के इलाके में एक कार्यक्रम में शामिल थे। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में यह संकेत दे दिया है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रहलाद यादव को एनडीए का कैंडिडेट नहीं बनाया जाएगा।


दरअसल, फ़र्स्ट बिहार  ने आपको सबसे पहले यह बताया था कि इस बार का चुनाव प्रहलाद यादव के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। इसकी वजह यह थी कि जब ललन सिंह से इस इलाके के कैंडिडेट को लेकर पिछले दिनों सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे -सीधे तो किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह जरूर कहा कि इस बार आतंक फैलाने वाले को टिकट नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ लोग आतंक फैलाने वाली पार्टी के साथ रहकर लखीसराय और सूर्यगढ़ा इलाके में खूब आतंक फैलाते हैं। इसलिए जनता भी चाहती है कि आतंक फैलाने वाले को दूर किया जाए। इसके बाद अब आज उन्होंने एक बार फिर साफ कर दिया है कि सूर्यगढ़ा सीट से प्रहलाद यादव को एनडीए से सिंबल नहीं दिया जाएगा।


जानकारी हो कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह आज अपने संसदीय इलाके के सूर्यगढ़ा विधानसभा के चानन इलाके में मौजूद थे। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वही चानन का इलाका है, जहां लोग शाम को घर से बाहर निकलने से डरते थे। लोग सोचते थे कि शाम के समय यहां न जाएं। यहां अतिपिछड़ा समाज के लोगों के साथ राजद के लोग दबंगई करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। मैं यानी ललन सिंह गारंटी देता हूं और यह ललन सिंह की गारंटी है कि अब EBC समाज के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। अब EBC का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। आज भी कुछ लोग दबाने की मंशा रखते हैं, लेकिन उनकी यह मंशा कामयाब नहीं होगी।


उन्होंने कहा कि चानन में आतंक ऐसा था कि राजद के लोग स्कॉर्पियो के दोनों तरफ के शीशे खोलकर हथियार लहराते हुए निकलते थे। इतना ही नहीं, यहां राजद के लोगों ने आम जनता को इतना परेशान किया था कि वह भय से कुछ बोल भी नहीं पाते थे। लेकिन आज जब हम इस इलाके के सांसद बने तो इसका नक्शा ही बदल गया। अब यहां के लोग किसी से डरते नहीं हैं और अतिपिछड़ा समाज के लोगों को भी राजद वालों से डरने की जरूरत नहीं है। यह ललन सिंह का कहा गया है कि कोई भी अब यहां आतंक नहीं फैला सकता।