ब्रेकिंग न्यूज़

टी20 वर्ल्ड कप 2026 विवाद: ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेटम दिया, 21 जनवरी तक निर्णय करना होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 विवाद: ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेटम दिया, 21 जनवरी तक निर्णय करना होगा Bihar Road Accident: ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, गन्ना लदे ट्रैक्टर ने ली जान Bihar Road Accident: ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, गन्ना लदे ट्रैक्टर ने ली जान Patna hostel murder : एक सुलझा नहीं दूसरा उलझा : NEET केस के बीच एक और छात्रा की हत्या ! परिजनों ने मुसाहीद रेजा और मुकर्रम रेजा पर लगाए गंभीर आरोप; ‘क्या छात्राएं हॉस्टल में सुरक्षित नहीं? Bihar mining department : खान एवं भू-तत्व विभाग में सालों से जमे डाटा एंट्री ऑपरेटरों का तबादला तय, इस दिन से लागू होगी नई नीति बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी: UPI के जरिए ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधी अरेस्ट, 60 लाख की ठगी का मामला Bihar News: 'अल्लावरू' की ऐसी दुर्दशा..? डर से पटना आने की सूचना ही नहीं दे रहे बिहार कांग्रेस प्रभारी, एयरपोर्ट पर सिर्फ अध्यक्ष दिखे..खोजने पर भी नहीं मिले दूसरे नेता-कार्यकर्ता Patna NEET student death case : नीट छात्रा मामले में SIT और FSL की जांच तेज, ADG CID ने दिया बड़ा अपडेट; पढ़िए क्या है पूरी खबर Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस और भूमि विवाद पर फोकस, समृद्धि यात्रा वाले जिलों में 15 वरिष्ठ अधिकारी तैनात; डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

Delhi air closure : पूर्णिया एयरपोर्ट से 8 दिन तक दिल्ली की फ्लाइटें बंद, जानें वजह और प्रभावित उड़ानों की लिस्ट

गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास के चलते दिल्ली में 19 से 26 जनवरी तक रोजाना 145 मिनट एयर क्लोजर रहेगा, जिससे पूर्णिया-Delhi की 16 उड़ानें रद्द होंगी।

Delhi air closure : पूर्णिया एयरपोर्ट से 8 दिन तक दिल्ली की फ्लाइटें बंद, जानें वजह और प्रभावित उड़ानों की लिस्ट

19-Jan-2026 12:05 PM

By First Bihar

Delhi air closure : गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर तैयारियों का क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली में 19 से 26 जनवरी तक रोजाना गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास के दौरान एयर क्लोजर रहेगा। इस अवधि में सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) पूरी तरह बंद रहेगा। इस कारण दिल्ली के हवाई क्षेत्र से न तो कोई विमान आ सकेगा और न ही कोई विमान उड़ान भर सकेगा।


पूर्णिया-Delhi रूट की उड़ानें भी प्रभावित

दिल्ली एयर क्लोजर का सबसे बड़ा असर बिहार के पूर्णिया हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए संचालित उड़ानों पर पड़ेगा। टाटा इंडिगो की एयरबस द्वारा संचालित पूर्णिया से दिल्ली के लिए रोजाना 10:45 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट इस अवधि में रद्द रहेगी। यानी 19 से 26 जनवरी तक पूर्णिया से दिल्ली और दिल्ली से पूर्णिया के बीच कुल 16 उड़ानें प्रभावित होंगी।


पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास के कारण 19 से 26 जनवरी तक एयर क्लोजर रहेगा। इस दौरान दिल्ली के अलावा बांकी रूट पर चलने वाली फ्लाइट्स सामान्य रूप से परिचालन करती रहेंगी।


टाटा इंडिगो ने टिकट बुकिंग पहले ही बंद की

टाटा इंडिगो ने 19 से 26 जनवरी तक पूर्णिया-Delhi फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग पहले ही बंद कर दी है। इससे यात्रियों को पहले से ही जानकारी मिल चुकी है कि इस अवधि में यह रूट उपलब्ध नहीं रहेगा। एयरलाइन की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना में बदलाव करें या अन्य विकल्पों को देखें।


यात्रियों के लिए परेशानी, अन्य रूट पर विकल्प

इस क्लोजर के कारण यात्रियों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि पूर्णिया-Delhi रूट के लिए सीमित संख्या में ही उड़ानें उपलब्ध हैं। 16 उड़ानों के प्रभावित होने से कई यात्रियों को अपने कार्य और यात्रा की योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है।


हालांकि, डीपी गुप्ता ने यह भी बताया कि इस दौरान केवल दिल्ली रूट प्रभावित रहेगा, जबकि बाकी रूट्स पर चलने वाली फ्लाइट्स सामान्य समय पर चलती रहेंगी। इसका मतलब है कि पूर्णिया से अन्य शहरों के लिए उड़ानें सामान्य समय पर उपलब्ध रहेंगी।


यात्रियों को क्या करना चाहिए?

टाटा इंडिगो द्वारा बुकिंग बंद होने के बाद यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे अपनी यात्रा के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करें। यदि संभव हो तो यात्रा की तारीख को 26 जनवरी के बाद शिफ्ट करें। अन्य निकटवर्ती हवाई अड्डों से उड़ान लेने की योजना बनाएं। ट्रेन या सड़क मार्ग के विकल्पों पर भी विचार किया जा सकता है।


किसी भी आपात स्थिति में संपर्क करें

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी प्रकार की शंका या बदलाव के लिए एयरलाइन के हेल्पलाइन नंबर या एयरपोर्ट पर उपलब्ध अधिकारियों से संपर्क करें। गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास के चलते 19 से 26 जनवरी तक दिल्ली में रोजाना 145 मिनट का एयर क्लोजर रहेगा, जिसके कारण दिल्ली-पूर्णिया-दिल्ली के बीच 16 उड़ानें प्रभावित होंगी। टाटा इंडिगो ने पहले ही टिकट बुकिंग बंद कर दी है और यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी जा रही है।