जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
08-Oct-2025 03:46 PM
By First Bihar
BIHAR: ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रही बिहार के सरकारी स्कूल की महिला टीचर और टीटीई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वायरल वीडियो में महिला एसी कोच में बैठकर सफर कर रही है और टीटीई टिकट चेकिंग कर रहे हैं। टीटीई उक्त महिला को सरकारी स्कूल का टीचर बता रहा है कह रहा है कि आप टिकट दिखाईए जब महिला ने टिकट नहीं दिखाया तब टीटीई कहने लगा कि आप एसी कोट छोड़ दूसरे बोगी में चली जाए। फिर वो कहता है कि यह हमेशा बेटिकट यात्रा करती है। टिकट मांगने पर टिकट भी नहीं दिखाती है।
इतना सुनते ही महिला टीटीई के मोबाइल पर हाथ मारती है। फिर टीटीई को फालतू आदमी कहने लगती है। उसके बाद सीट से उठकर आगे की बढ़ने लगती है। महिला ने टीटीई पर परेशान करने का आरोप लगाती है। फिर फोन करके अपने परिजनों को अगले स्टेशन पर बुलाती है और फिर खूब हंगामा होने लगता है। मौके पर जीआरपी भी पहुंच जाती है। इस दौरान युवती और उसके परिजनों ने जीआरपी की उपस्थिति में टीटीई के साथ बदसलूकी करने लगते हैं, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वही महिला टीटीई का सिर काटने की धमकी देती वायरल वीडियो में दिखती है।
यह भी आरोप है कि ट्रेन खुलने के बाद महिला के परिजन टीटीई को ट्रेन से खींचने की भी कोशिश करते हैं। वायरल यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जाता है कि लेकिन यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग महिला के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। कह रहे हैं कि बिना टिकट यात्रा करना जुर्म है। ऐसे में टीटीई को चालान काटना चाहिए था और महिला को पुलिस के हवाले करना चाहिए था। जबकि महिला वीडियो में कह रही हैं कि उसने टिकट ले रखा था, टीटीई ने टिकट फाड़ दिया। जबकि वीडियो में टीटीई महिला से टिकट मांगते हैं तो वो कहती है कि जा रही हूं मुझे परेशान करने के लिए आप ऐसा कर रहे हैं।
टीटीई कहता हैं प्लीज मैडम यहां से चले जाइए हमारे चेकिंग अथॉरिटी एरिया से हट जाईए। आपके पास टिकट नहीं है जबकि आप बिहार सरकार में मास्टर हैं, सरकारी कर्मचारी रहते हुए बिना टिकट के एसी बोगी में चलती है। फिर कहने लगी की आप ऐसे रिकॉर्डिंग किसी महिला का नहीं कर सकते हैं. आप महिला को परेशान कर रहे हैं। फिर महिला मोबाइल पर हाथ मारने लगती है। टीटीई कहता है कि रिकॉर्डिंग हो रहा है हाथ मत लगाईए। महिला कहती है कि टिकट है ठीक है..आप एसी क्लास में हैं टिकट दिखाइए। फिर वह टीटीई को फालतू आदमी कहने लगती है।
टीटीई कहता है कि फालतू हम नहीं आप है..अपने फालतू कह रही है तो ठीक हैं हम कह दिये तो खराब लग गया। ये बिहार सरकार में मास्टरनी है लेकिन बिना टिकट के एसी बोगी में यात्रा करती है। टीटीई के अड़ जाने के बाद महिला अपना बैग उठाकर दूसरे कोच में जाती नजर आती है। इसके बाद एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला अपने पिता और परिवार के लोगों को स्टेशन पर बुला लेती है। ट्रेन के रुकने के बाद पुलिस की मौजूदगी में ये लोग टीटीई से बहस करने लगते हैं।
महिला और उसके पिता टीटीई पर यह आरोप लगा रहे हैं कि टीटीई ने टिकट लेकर फाड़ दिया है और महिला के साथ बदसलुकी की है। जबकि पहले वीडियो में टिकट दिखाने का कोई फुटेज नहीं है। टीटीई कहता है कि बोगी में बैठे यात्री इसका गवाह है कि महिला ने टिकट नहीं दिखाया था। जब ट्रेन खुल है और उसमें सवार टीटीई जाने लगता हैं तब महिला और उसके परिजन उसका पीछा करते हैं और अंत में महिला कहती है कि मूरी काट देंगे। सोशल मीडिया पर यह दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं।
बिहार की एक शिक्षिका एसी कोच में बिना टिकट की यात्रा कर रहे हैं
— Kikki Singh (@singh_kikki) October 7, 2025
उल्टा टीटीइ पर ही आरोप लगा रही है कि आप मुझे परेशान कर रहे हैं मेरे पीछे पड़े हुए हैं
घोर कलयुग है pic.twitter.com/Uz9YhyB61g