जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
11-Jul-2025 08:01 AM
By First Bihar
Bihar Railway: पूर्व रेलवे के मालदा टाउन स्टेशन पर 31 अगस्त से 5 सितंबर 2025 तक यार्ड रीमॉडलिंग और प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल परिचालन में बदलाव किया गया है। इस दौरान टाटानगर से गुजरने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि तीन लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ये ट्रेनें अब अपने सामान्य मार्ग (रामपुरहाट, गुमानी, मालदा टाउन) के बजाय आसनसोल, झाझा, बरौनी और कटिहार के रास्ते चलेंगी।
रद्द होने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर 15639 (पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस): 2 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 15640 (कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस): 31 अगस्त 2025 को रद्द रहेगी।
ये दोनों ट्रेनें खड़गपुर, आद्रा और चक्रधरपुर रेल मंडलों के तहत टाटानगर से गुजरती हैं और यार्ड रीमॉडलिंग के कारण इनका परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेनें
तीन लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, जो अब आसनसोल, झाझा, बरौनी और कटिहार होकर चलेंगी:
ट्रेन नंबर 15629 (ताम्बरम-सिलघाट टाउन नागांव एक्सप्रेस): 1 सितंबर 2025 को ताम्बरम से रवाना होने वाली यह ट्रेन रामपुरहाट, गुमानी, और मालदा टाउन के बजाय आसनसोल, झाझा, बरौनी, और कटिहार के रास्ते सिलघाट टाउन तक जाएगी।
ट्रेन नंबर 22501 (सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-न्यू तिनसुकिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस): 2 सितंबर 2025 को बेंगलूरु से रवाना होने वाली यह ट्रेन रामपुरहाट, गुमानी और मालदा टाउन के बजाय रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, मुंगेर, खगड़िया और कटिहार के रास्ते न्यू तिनसुकिया तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 22503 (कन्याकुमारी-डिब्रुगढ़ विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस): 1 सितंबर 2025 को कन्याकुमारी से रवाना होने वाली यह ट्रेन भी रामपुरहाट, गुमानी, और मालदा टाउन के बजाय रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, मुंगेर, खगड़िया और कटिहार के रास्ते डिब्रुगढ़ तक जाएगी।
यात्रियों के लिए सलाह
मालदा टाउन स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य रेलवे की क्षमता बढ़ाने और भविष्य में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। हालांकि, इस दौरान यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर या स्टेशन पर उपलब्ध जानकारी की जांच कर लें।