ब्रेकिंग न्यूज़

chaityi chath 2025: गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने भी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य घर से भाग कर प्रेमी-युगल ने मंदिर में रचाई शादी, अंतरजातीय विवाह से परिजन थे नाराज, 4 साल से चल रहा था अफेयर Patna crime : पटना के भूतनाथ रोड पर दहशत! एक हफ्ते में तीन लूट, पुलिस बेखबर? Waqf Amendment Bill: नीतीश ने वक्फ बिल को दिया समर्थन तो JDU में मच गयी भगदड़, एक साथ 2 मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा Bihar teacher transfer : बिहार में 32,688 हेडमास्टर्स को जिला आवंटन, बाकी अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा विकल्प Bihar News: कर्ज के बोझ से दबे किसान ने उठा लिया बड़ा कदम, घर पर पहुंचकर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने दी थी गाली Skin Care: इस तेल से करें रोजाना मसाज, चेहरे पर आएगा गजब का निखार! Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर लालू ने जताया दुख, कहा..इस बात का अफसोस है कि हम संसद में नहीं हैं, वर्ना... Bihar News: राम नवमी को लेकर अलर्ट हुई बिहार पुलिस, उपद्रवियों पर रहेगी पैनी नजर Waqf Property : कुतुब मीनार से हुमायूं का मकबरा तक, अब वक्फ का दावा खत्म ?

ips kamya mishra : बिहार की ‘लेडी सिंघम’ को ट्रेनिंग के दौरान घुटने पर बैठ हाथ में गुलाब लेकर IPS ने किया था प्रपोज, अब 28 साल की उम्र में दिया नौकरी से इस्तीफा, पढ़िए यह कहानी

ips kamya mishra : बिहार कैडर की तेजतर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। उन्होंने सिर्फ 22 साल की उम्र में यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा को क्रैक किया था।

ips kamya mishra

02-Apr-2025 09:12 AM

ips kamya mishra : बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है।  काम्या मिश्रा ने बीते साल अगस्त में पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से वह लंबी छुट्टियों पर चली गईं थीं। वहीं, अब बीती शाम उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। ऐसे में अब लोगों के मन में यह उत्सुकता बनी हुई है कि आखिर काम्या मिश्रा कौन है और इन्होने सिविल सेवा की परीक्षा में कब सफलता अर्जित की थी। इसके अलावा भी अन्य सवालों का जवाब लोग अलग -अलग जगहों पर तलाश रहे हैं। ऐसे में कुछ सवालों का जवाब हम यहां आपको बताते हैं। 


दरअसल,काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं।  वह अभी महज 28 साल की हैं। उन्होंने सिर्फ 22 साल की आयु में सिविल सर्विसेज क्रैक कर लिया था। उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं। ऐसे में अब लोगों क्वे तरफ से यह सवाल किया जा रहा है कि जब इनकी उम्र महज 28 साल की ही थी तो इन्होंने इस्तीफा क्यों दिया? इसके जवाब में काम्या ने यह कहा है कि उन्होंने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है।  


जानकारी के मुताबिक, काम्या मिश्रा ने 2019 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम को क्रैक किया था। उन्हें देश में 172वीं रैंक मिली थी।  उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से की है। अपने जॉब के शुरूआती समय में काम्या को हिमाचल कैडर मिला था। हालांकि, कुछ समय के बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में कर दिया गया। 


काम्या मिश्रा के पति अवधेश भी आईपीएस अधिकारी हैं। काम्या मिश्रा के पति 2019 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी हैं। आईपीएस के ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी। IPS अवधेश दीक्षित ने 2019 में मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत की। जहां उनकी मुलाकात काम्या मिश्रा से हुई। 


दोनों की सोच, रुचियां और आदतें इतनी मिलती-जुलती थीं कि दोस्ती तेजी से गहरी होती चली गई। उनके पति अवधेश बताते हैं, “ट्रेनिंग के दौरान हम मध्यप्रदेश के रतलाम में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। काम्या हमेशा मदद के लिए तैयार रहती थी, उनकी समझदारी और केयरिंग नेचर ने मुझे बहुत प्रभावित किया था।”प्यार की पहली पहल अवधेश दीक्षित द्वारा की गई थी। ट्रेनिंग के दौरान रतलाम कैंप में उन्होंने घुटनों पर बैठकर गुलाब के साथ काम्या को प्रपोज किया। यह क्षण किसी रोमांटिक फिल्म के दृश्य जैसा था। काम्या ने बिना किसी झिझक के ‘हां’ कह दिया क्योंकि उनके दिल में भी अवधेश के लिए सॉफ्ट कॉर्नर पहले से था। दोनों को कॉफी बेहद पसंद थी, इसलिए उनकी कई डेट्स सिर्फ कॉफी टेबल पर ही गुजरती थीं। काम्या और अवधेश ने साल 2022 में राजस्थान के उदयपुर में शादी की।



आपको बताते चलें कि, काम्या मिश्रा बिहार पुलिस में विभिन्न पदों पर रहीं। तेजतर्रार अंदाज के लिए उन्हें लेडी सिंघम के नाम से जाना जाने लगा। 2024 में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतनराम के हत्याकांड का बहुत जल्द खुलासा कर उन्होंने खूब तारीफ बटोरी।