ब्रेकिंग न्यूज़

बक्सर में 10 हजार घूस लेते BEO रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, एरियर भुगतान के लिए मांग रहा था पैसा बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मियों के लिए नई नियमावली, सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो पढ़ लें यह खबर Bihar Cabinet Meeting: बिहार में 'भूमि सुधार उप समाहर्ता' पदनाम बदला जायेगा...नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर, अब इस नाम से जाने जाएंगे सभी DCLR Bihar Cabinet Meeting: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला- सेना-अद्धसैनिक बलों से रिटाय़र 17000 जवान होंगे बहाल... Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, कुल 31 एजेंडों पर लगी सरकार की मुहर BIHAR: मिथिला हाट में मिलेगा रिवर फ्रंट का आनंद, 44 एकड़ में बनेगा वर्ल्ड क्लास मॉल-होटल Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 31 एजेंडों पर लगी मुहर,जानें... भूमि सुधार जनकल्याण संवाद में नई व्यवस्था, कार्यक्रम से एक दिन पहले अंचलों की होगी सख्त समीक्षा Bihar News: महिलाएं चिंता न करें...आपके खाते में जल्द ही जाने वाली 10-10 हजार रू, CM नीतीश का बड़ा ऐलान, इसके बाद 2-2 लाख मिलेगा Bihar Police Vacancy: विशेष शाखा के लिए निकली सिपाही की बहाली, इतने पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

Bihar News: महिलाएं चिंता न करें...आपके खाते में जल्द ही जाने वाली 10-10 हजार रू, CM नीतीश का बड़ा ऐलान, इसके बाद 2-2 लाख मिलेगा

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना को लेकर बड़ी घोषणा की। 1.56 करोड़ महिलाओं को ₹10,000 मिल चुके हैं, अब रोजगार शुरू करने पर 2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।

Bihar Cabinet Meeting News, Nitish Kumar Cabinet Decision, Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana, Bihar Women Employment Scheme, Bihar DBT News, Women Empowerment Bihar, Nitish Kumar Announcement Today, B

29-Jan-2026 05:11 PM

By Viveka Nand

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. कैबिनेट की बैठक से पहले नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है. 

नीतीश कुमार ने कहा है कि हमलोगों ने राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ प्रारंभ की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि प्रत्येक परिवार की एक महिला उद्यमी के रूप में स्थापित हो सके। इस योजना के प्रथम चरण में प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10 हजार रु० की राशि प्रदान की गई है। अब तक 1 करोड़ 56 लाख लाभुकों के खाते में डी०बी०टी० के जरिए राशि अंतरित कर दी गई है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शेष आवेदकों को भी नियमानुसार डी०बी०टी० के माध्यम से उनके खाते में शीघ्र ही राशि भेज दी जाएगी। इस योजना में महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के 6 माह बाद आकलन करते हुए आवश्यकतानुसार 2 लाख रु० तक की अतिरिक्त सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। 

मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों को 2 लाख रु० तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। यह राशि चरणों में दी जाएगी बशर्ते कि पूर्व में दी गई राशि का रोजगार करने हेतु सदुपयोग किया गया हो। अच्छा रोजगार चलने की स्थिति में आवश्यकतानुसार एकमुश्त राशि भी दी जा सकेगी।  

मुख्यमंत्री ने विभाग को निदेश दिया गया है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजनान्तर्गत लाभुकों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की मार्केंटिग की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही इन लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यों से भी जोड़ा जाए जैसे- पोशाक निर्माण, सुधा बिक्री केन्द्र, दीदी की रसोई इत्यादि।  इस योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी बल्कि राज्य के अंदर ही उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे तथा रोजगार के लिए मजबूरी में लोगों को राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।