लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....
04-Sep-2025 10:46 AM
By First Bihar
BIHAR BAND : बिहार में आज एनडीए (NDA) की ओर से बुलाए गए आधे दिन के बंद का व्यापक असर देखने को मिला। इस बंद में एनडीए के सभी पांचों घटक दलों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। बंद का असर राज्य के ज्यादातर जिलों में दिखा, वहीं मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एनडीए समर्थकों और RAF (Rapid Action Force) के जवानों के बीच जमकर नोकझोंक और विवाद हुआ। इस विवाद के चलते नेशनल हाईवे-27 (NH-27) घंटों जाम रहा और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।
जानकारी हो कि एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के सम्मान में यह बंद बुलाया गया था। राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में एनडीए कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सड़कों पर उतरकर यातायात बाधित किए हुए हैं। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पीएम मोदी के खिलाफ की जा रही असंवेदनशील टिप्पणियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र स्थित जारंग हाईस्कूल चौक पर हालात तब बिगड़ गए जब RAF की गाड़ियां दरभंगा की ओर जा रही थीं। रास्ते में भाजपा और एनडीए समर्थकों ने NH-27 को पूरी तरह जाम कर रखा था। RAF जवानों ने जाम हटाकर अपनी गाड़ियां निकालने की कोशिश की, लेकिन बंद समर्थकों ने सड़क खाली करने से इनकार कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। देखते ही देखते RAF की पूरी बटालियन गाड़ियों से उतरकर सड़क पर आ गई और बंद समर्थकों से जोरदार बहस होने लगी। इसके बाद कार्यकर्ता भी नारेबाजी करने लगे, जिससे मौके पर तनावपूर्ण माहौल बन गया।
वहीं स्थिति बिगड़ने से पहले ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत कराया। बातचीत और समझाने के बाद RAF की गाड़ियां वहां से निकल गईं। इसके बाद भी एनडीए समर्थकों ने हाईवे जाम करना जारी रखा।बंद समर्थकों द्वारा सड़क जाम किए जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों लेनों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। ट्रक, बस, कार और दोपहिया वाहन सभी घंटों फंसे रहे। यात्री धूप में परेशान होते दिखे और कई जगहों पर लोग पैदल ही निकलने लगे।
इधर, एनडीए नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार को अपमानित करने वाली राजनीति को जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी। इसी मुद्दे को लेकर आज बिहार बंद बुलाया गया था और राज्यभर में इसका असर दिखा। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर विरोधियों ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना बंद नहीं किया तो आंदोलन और उग्र होगा। हालांकि प्रशासन लगातार एनडीए कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश करता रहा कि सड़क जाम से आम लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। RAF के साथ विवाद के बाद प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी ताकि हालात पर काबू पाया जा सके।