Bihar Assembly : अरे बैठिए न ...', संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष के आरोप पर कहा - चुनाव के बीच महिलायों इस वजह से दिए गए पैसे, क्योंकि... Bihar Assembly : सम्राट चौधरी से भयभीत दिख रहे हैं विपक्ष के नेता, सदन में बोले चिराग के विधायक - गरीबों के साथ नहीं होगा अन्याय Bihar Legislative Council : CM नीतीश कुमार से पहले बोलने पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, विपक्ष ने परिषद में किया वॉकआउट Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा
15-Jan-2025 08:05 PM
By MANOJ KUMAR
muzaffarpur crime: मुजफ्फरपुर में 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। मामले का खुलासा होने पर पुलिस भी हैरान रह गयी। क्योंकि बुजुर्ग की हत्या उनकी पोती ने यूट्यूब देखकर की थी। लड़की का दादा अक्सर अपनी पोती को गंदी-गंदी गालियां देते थे। कई बार बैड टच भी किया था जिससे पोती परेशान रहती थी। दादा की हत्या करने में उसे अपने प्रेमी का साथ मिला था। उसके साथ ही मिलकर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
घटना मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी की है जहां एक दिन पहले हुए बुजुर्ग कौशल किशोर गुप्ता की नृशन्स हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बुजुर्ग की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी सगी पोती ने ही की थी। अपने प्रेमी के साथ मिलकर नाबालिग पोती ने हीं अपने दादा को पहले ईट से कुंचकर मारा फिर चाकू से कई बार वार कर हत्या कर दी.
घटना के पीछे की वजह बताई जा रही है कि बुजुर्ग दादा अक्सर अपनी पोती को गंदी-गंदी गालियां देते थे वहीं कई बार बैड टच भी किया था जिससे पोती परेशान रहती थी. ऐसे में उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दादा की हत्या कर दी. सोमवार की देर रात उसने अपने घर वालों के खाने में नींद की गोली मिला दी। सब सो गये तो फिर दादा के कमरे में जाकर उनकी हत्या कर दी.
इस घटना से पहले पोती ने यूट्यूब पर हत्या का आइडिया सीखा, ताकि कहीं फिंगरप्रिंट न आए, उसने सर्जिकल ग्लब्स लगाकर इस घटना को अंजाम दिया, और घर वालों के मोबाइल प्रेमी के हाथों कहीं फेंकवा दिया ताकि शक बाहर के लोगों पर जाए. मामले का खुलासा करते हुए नगर एसडीपीओ 1 सीमा देवी ने बताया कि पुलिस ने मामले की काफी गंभीरता से तफ्तीश की, FSL की टीम ने भी जाँच की, जिसके बाद ये क्लियर हो गया कि घटना में पोती ही शामिल है. घटना में प्रयुक्त चाकू और ईंट भी बरामद कर लिया गया है.
बता दे कि मंगलवार की सुबह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी में 65 वर्षीय बुजुर्ग कौशलेन्द्र किशोर गुप्ता की लाश उनके कमरे में मिली थी, उनके सर पर ईंट से वार किया गया था वही शरीर पर कई जगह चाकुओं के निशान थे. इस दौरान घर से तीन मोबाइल गायब मिले थे जिसके बाद संदेह जताया जा रहा था कि किसी बाहरी ने इस घटना को अंजाम दिया होगा, हालांकि महज कुछ घंटे में पुलिस ने इसका सफल तरीके से उद्वेदन कर दिया.