ब्रेकिंग न्यूज़

डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो बिहार के किसानों एवं कृषि विभाग की बड़ी उपलब्धि: GI-टैग मिथिला मखाना समुद्री मार्ग से भेजा गया दुबई छपरा में नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा में हंगामा: सुरक्षा कर्मियों ने बीजेपी विधायक छोटी कुमारी को प्रवेश से रोका क्या यही शराबबंदी है? बीजेपी सांसद का स्टिकर लगी स्कॉर्पियो से 277 लीटर शराब जब्त अब नदियों के रास्ते होगा व्यापार, जलमार्ग से खुलेगा बिहार के विकास का नया द्वार मोतिहारी में सड़क किनारे मिला युवती का शव, हत्या की आशंका गंगा नदी में मछुआरों को मछली मारने से रोके जाने पर मुंगेर एसपी से मिलने पहुंचे मुकेश सहनी, दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मुंगेर SBI के सहायक प्रबंधक रहस्यमय ढंग से लापता, खगड़िया स्टेशन पर मिली बाइक

मुंगेर एसबीआई के सहायक प्रबंधक नवल किशोर कुमार 20 जनवरी को लोन रिकवरी के लिए निकले और रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। उनकी बाइक खगड़िया स्टेशन पर मिली, पुलिस ने जांच शुरू की।

bihar

21-Jan-2026 03:25 PM

By First Bihar

MUNGER: मुंगेर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्राच में तैनात सहायक प्रबंधक नवल किशोर कुमार के रहस्यमय ढंग से लापता होने से हड़कंप मच गया है। नवल किशोर के अचानक गायब होने से न सिर्फ परिजन बल्कि बैंक प्रशासन भी हैरान हैं। मामला अब पुलिस जांच के दायरे में है।


बताया जाता है कि एसबीआई मुंगेर मुख्य शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत नवल किशोर कुमार 20 जनवरी 2026 को करीब 4 बजकर 25 मिनट पर लोन रिकवरी के काम से बैंक से निकले थे। वे अपनी सफेद रंग की बुलेट मोटरसाइकिल, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-31 एबी-7858 है, उस बाइक से रवाना हुए थे। 


इसके बाद ना तो वे घर लौटे और न ही दोबारा बैंक पहुंचे। परिजनों और सहकर्मियों द्वारा उनके मोबाइल नंबर 8872531825 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन लगातार बंद पाया गया। जब देर रात तक कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों की चिंता और बढ़ गई। खोजबीन के दौरान नवल किशोर की मोटरसाइकिल खगड़िया रेलवे स्टेशन के स्टैंड पर खड़ी मिली। इसकी पुष्टि उनके पिता रामा राय ने की है।


 बाइक मिलने के बाद मामले ने और भी गंभीर रूप ले लिया है। नवल किशोर के बहनोई मिथिलेश कुमार और ससुर लाल प्रसाद राय का कहना है कि नवल एक जिम्मेदार और अनुशासित व्यक्ति हैं। उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। ऐसे में बिना किसी सूचना के उनका लापता होना बेहद असामान्य है। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। 


इस मामले को लेकर एसबीआई मुंगेर के मुख्य प्रबंधक की ओर से कोतवाली थाना, मुंगेर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है और संबंधित थानों को अलर्ट कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को नवल किशोर कुमार के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो नजदीकी थाना या दिए गए संपर्क नंबर 7829629628 पर तुरंत सूचना दें।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट