ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

Bihar News: लंबी दूरी की ट्रेनों की बढ़ाई गई सुरक्षा, मधुबनी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के बाद रेलवे ने लिया फैसला

10 फरवरी को मधुबनी रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की गयी थी। अत्यधिक भीड़ के कारण महाकुंभ जाने वाले यात्री जब ट्रेन में नहीं चढ़ पाए तब गुस्से में आगबबूला होकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद आज सुरक्षा बढ़ा दी गयी

BIHAR POLICE

11-Feb-2025 10:45 PM

Bihar News: लंबी दूरी की ट्रेनों की सुरक्षा बढा दी गयी है। मधुबनी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की घटना के बाद रेलवे ने यह फैसला लिया है। जयनगर से खुलने वाली 12561  स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में कल सोमवार को मधुबनी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गयी थी। कुंभ जाने वाले यात्री जब ट्रेन में नहीं चढ़ पाये तब ट्रेन में तोड़फोड़ कर दी गयी। कई एसी बोगियों  के शीशे चकनाचूर हो गये और आधे घंटे विलंब से ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना हुई।


इसी घटना के मद्देनजर आज जयनगर से खुली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई। जयनगर से खुलने के बाद मधुबनी में स्वतंत्रता सेनानी की सुरक्षा में स्थानीय प्रशासन जीआरपी और आरपीएफ के जवान व अधिकारी स्टेशन पर तैनात दिखे। रेलवे स्टेशन पर सैकड़ो की संख्या में खड़े यात्री ट्रेनों में भीड़ देखकर नहीं चढ़ पाए और अपने घर वापस चले गए । आज मधुबनी से खुलने के बाद सकरी पहुंचे स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस तकरीबन 6:बजकर 20 मिनट पर सकरी प्लेटफार्म के एक नंबर पर खड़ी हुई ।


ट्रेन में पहले से ही ट्रेन में हजारों यात्री जनरल स्लीपर एसी बोगियों  में ठसा ठस भरा था । ट्रेन में पैर रखने की भी जगह नहीं थी, बावजूद सैकड़ो की संख्या में सकरी  स्टेशन पर कुंभ यात्री व दिल्ली जाने वाले सैकड़ो यात्री स्वतंत्रता सेनानी में चढ़ने के लिए काफी मशक्कत करते हुए देखे गए । लेकिन सकरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पूर्वी सभी बोगियों  के दरवाजे को यात्रियों के द्वारा अंदर से बंद कर दिया गया था जिस कारण सैकड़ो की संख्या में खड़े यात्री हंगामा करते व बोगियों के दरवाजे पीटते दिखे वहीं आरपीएफ ,जीआरपी और सकरी थाना, मनिगाछी थाने की पुलिस सुरक्षा में तैनात दिखी ।जिनके द्वारा बंद  बोगियों  के गेट को खुलवाने का अथक  प्रयास किया गया और कुछ यात्री किसी प्रकार जनरल स्लीपर और ऐसी बोगियों  में चढ़ सकें । 


वही इस ट्रेन से कुंभ यात्रा केलिए जाने केलिए आधा दर्जन  यात्री में शामिल कई  महिला यात्री एसी बोगी की शौचालय में यात्रा करते दिखी। तकरीबन शाम 6 बजकर 20 मिनट पर पहुंची स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन  संख्या 12561 तकरीबन 25 मिनट बाद सकरी से रवाना हुई । ट्रेनों की सुरक्षा की मॉनिटरिंग मधुबनी के कई  अधिकारी खुद कर रहे थे ।


एसपी योगेंद्र कुमार और रेल अधिकारी ट्रेनों की सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे थे । ट्रेनों के प्रस्थान करने की जानकारी और ट्रेनों की सुरक्षा की जानकारी रेलवे स्टेशनों पर रुकने की जानकारी रेल अधिकारियों और उच्च अधिकारियों को सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के द्वारा भेजी जा रही थी ।  ट्रेन सुरक्षित जिले के  रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने राहत की सांस ली।