R Srilekha IPS: कौन हैं पूर्व DGP आर श्रीलेखा? जिन्हें बीजेपी बना सकती है इस शहर का मेयर R Srilekha IPS: कौन हैं पूर्व DGP आर श्रीलेखा? जिन्हें बीजेपी बना सकती है इस शहर का मेयर Bihar Accident News: बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच लड़कों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत; तीन बुरी तरह घायल Bihar Accident News: बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच लड़कों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत; तीन बुरी तरह घायल Bihar News: बिहार में बिजली विभाग का गजब कारनामा, दो बल्ब जलाने पर भेज दिया साढ़े तीन लाख का बिल; कनेक्शन भी काटा Bihar News: बिहार में बिजली विभाग का गजब कारनामा, दो बल्ब जलाने पर भेज दिया साढ़े तीन लाख का बिल; कनेक्शन भी काटा Bihar Police : बिहार के इस IPS अधिकारी की पर्सनैलिटी बॉलीवुड हीरो जैसी, लोग Photos देख हुए दीवाने; अब पूछें रहे यह सवाल कि IPS या Film Star? Bihar News: पैर फिसला और गंगा की तेज धारा में बह गया छात्र, रील बनाने के चक्कर में गई जान Bihar News: पैर फिसला और गंगा की तेज धारा में बह गया छात्र, रील बनाने के चक्कर में गई जान Patna Property Tax : नया प्रॉपर्टी टैक्स नियम: होटल, जिम और निजी अस्पताल पर दोगुना टैक्स, कोचिंग और स्कूल पर भी पड़ेगा असर
23-Sep-2025 04:39 PM
By First Bihar
KATIHAR: कटिहार जिले के मनिहारी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का मामला सामने आया है। बीजेपी नेता गुड्डू यादव ने आरोप लगाया कि मनिहारी नगर परिषद के मुख्य पार्षद और राजद नेता लाखों यादव ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उनकी पिटाई की, गाली-गलौज किया और पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
शिकायतकर्ता बीजेपी नेता गुड्डू यादव (उम्र 43 वर्ष, पिता गणेश यादव, निवासी वार्ड संख्या 14, मनिहारी) ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में कहा है कि 21 सितंबर 2025 की शाम करीब 5:30 बजे वे मेही दास कुटी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाजीका के पास मुख्य पार्षद एवं राजद नेता लाखों यादव उर्फ राजेश कुमार यादव (उम्र 50 वर्ष, पिता स्व. रामनारायण यादव, निवासी त्रिमुख पोखरकटवा) अपने 10 से अधिक समर्थकों के साथ पहुंचे और उनकी बाइक रोक ली।
गुड्डू यादव का आरोप है कि आते ही लाखों यादव ने गाली-गलौज शुरू कर दी और कहा कि “तुम बीजेपी का कितना बड़ा नेता बनते हो।” इसके बाद राजद नेता ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उन पर हमला किया और जमीन पर पटककर पिटाई की। शिकायत में कहा गया है कि इस दौरान लाखों यादव ने उनके सीने पर पिस्टल सटा दी और धमकी दी कि “अगर ज्यादा बोलोगे तो जान से मार देंगे।”
बीजेपी नेता का कहना है कि लाखों यादव पहले भी उन्हें धमकी दे चुके हैं और खुलेआम कहते हैं कि “कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” गुड्डू यादव ने कहा कि लगातार दबाव और धमकी के बीच यह हमला किया गया है। मनिहारी थाना पुलिस ने इस मामले में केस नंबर 244/25, दिनांक 21/09/2025 दर्ज कर लिया है। इसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 115(2), 126(2), 352, 351(2), 353(5) लगाई गई हैं। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एस.आई. अजीत कुमार चौधरी को दी गई है।
इस घटना के बाद इलाके में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। एक ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजद नेता पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है, वहीं राजद खेमे में फिलहाल चुप्पी देखी जा रही है। गुड्डू यादव ने चेतावनी दी है कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपने साथियों के साथ आंदोलन करेंगे। वहीं पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मनिहारी में बीजेपी बनाम RJD की इस टकराहट ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है। लोग इस घटना को सिर्फ़ व्यक्तिगत विवाद नहीं, बल्कि राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई के रूप में देख रहे हैं।
कटिहार से सोनू चौधरी की रिपोर्ट