ब्रेकिंग न्यूज़

Purnea News: शुरू होते ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, लाभुकों से वसूले जा रहे इतने रुपए BIHAR NEWS : विधानसभा चुनाव से पहले हर किसी को खुश करने में जुटी बिहार सरकार, युवाओं के लिए इन जगहों पर हो रही सरकारी बहाली छपरा में बढ़ा सियार का आतंक, एक साथ 10 सियारों ने बुजुर्ग पर हमला कर अंगूठा काटा Gym Workout: मसल्स बनाने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाना नहीं, सही एक्सरसाइज और वर्कआउट प्लान है जरूरी; जानिए... BIHAR ELECTION : बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इस विधानसभा सीट से लडेंगे चुनाव, सीट बंटवारें से पहले ही कर दिया एलान Purnea Crime News: पूर्णिया में सब्जी मंडी अध्यक्ष नियुक्ति पर विरोध से बढ़ा तनाव, बैठक से पहले गोलीबारी से हड़कंप Purnea Crime News: पूर्णिया में सब्जी मंडी अध्यक्ष नियुक्ति पर विरोध से बढ़ा तनाव, बैठक से पहले गोलीबारी से हड़कंप फुहा फुटबॉल टूर्नामेंट 2025: दक्षिण इकौना ने शाहाबाद हीरोज आरा को 3-0 से हराकर जीता खिताब SSC CGL का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड Satyanarayan Katha : आस्था के नाम पर यह कैसा आदेश ? पूजा में शामिल होने के लिए जारी हुआ सरकारी आदेश, जानिए क्या है वजह

Bihar News: वाह नेता जी वाह! कीचड़ और जलजामव देख जनता के कांधे पर चढ़े कांग्रेस सांसद, बाढ़ का ले रहे थे जायजा

Bihar News: कटिहार में बाढ़ और कटाव क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद तारिक अनवर का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे कीचड़ से बचने के लिए एक युवक के कंधे पर सवार नजर आए। बिहार चुनाव से पहले यह घटना राजनीतिक बहस का विषय बन गई है।

Bihar News

08-Sep-2025 08:50 AM

By First Bihar

Bihar News: गजबे है बिहार के सांसद महोदय... बिहार में इन दिनों विधानसभा के चुनाव का विगूल बज रहा है और सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रोटी सेकने में लगी है। राज्य के अलग-अलग विधानसभा चुनाव में सांसद अपनी भागिदारी स्थापित करने के जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है। ताजा मामला बिहार के कटिहार जिले से है, जहां रविवार को सांसद तारिक अनवर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बरारी व मनिहारी विधानसभा के बाढ़ग्रस्त और कटावग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने गए। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि सांसद महोदय ने पानी-कीचड़ देखकर एक युवक के कंधे पर चढ़ गए। 


दरअसल, सांसद तारिक अनवर के इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ है। जानकारी के मुताबिक, गंगा के जलस्तर में गिरावट होने के साथ ही कटिहार के धुरियाही पंचायत में कटाव तेज हो गया है। कटाव के बारे में ग्रामीणों से सूचना मिलने पर रविवार को सांसद तारिक अनवर धुरियाही पहुंचे, यहां शिवनगर और सोनाखाल का जायजा लेते समय जब कटाव स्थल के समीप पहुंचे, तो रास्ते में कीचड़ और पानी दिखा। 


इसके बाद स्थानीय लोगों के कंधों पर चढ़कर सांसद तारिक अनवर ने कटाव क्षेत्र का जायजा लिया। कंधों पर बैठ कटाव क्षेत्र का जायजा लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि सांसद एक व्यक्ति के कंधे पर बैठे हुए हैं। वहीं, व्यक्ति सांसद को पहले कीचड़ और फिर पानी से भरे रास्ते से लेकर जा रहे हैं। साथ ही कुछ लोग सांसद को पकड़े हुए हैं ताकि सांसद नीचे न गिर जाएं।


इस मामले में सांसद तारिक अनवर ने कहा कि कटाव क्षेत्र का जायजा लेने के लिए गये थे। रास्ते में कीचड़ और पानी आ गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि कंधे पर उठाकर कटाव स्थल तक ले जायेंगे। स्थानीय लोगों के अनुरोध को वह अस्वीकार नहीं कर सके और लोगों के कहने पर कंधे पर चढ़कर कटाव क्षेत्र का जायजा लिया। 


धुरियाही पंचायत में बाढ़ पूर्व भी कटाव हुआ था। बाढ़ का पानी अभी गांव से पूरी तरह नहीं निकला है। मगर सोनाखाल के समीप पानी घटते ही कटाव तेज हो गया है। अब लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि यह कौन सा निरीक्षण है कि जनता के कंधे पर चढ़कर हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पूष्टी फस्ट बिहार झारखंड नहीं करता है।