ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Vidhan Sabha : बिहार विधानसभा में 19 समितियों का गठन, भाई वीरेंद्र को अहम जिम्मेदारी; पूर्व मंत्रियों को भी सौंपी गई कमान Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU

Bihar News: वाह नेता जी वाह! कीचड़ और जलजामव देख जनता के कांधे पर चढ़े कांग्रेस सांसद, बाढ़ का ले रहे थे जायजा

Bihar News: कटिहार में बाढ़ और कटाव क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद तारिक अनवर का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे कीचड़ से बचने के लिए एक युवक के कंधे पर सवार नजर आए। बिहार चुनाव से पहले यह घटना राजनीतिक बहस का विषय बन गई है।

Bihar News

08-Sep-2025 08:50 AM

By First Bihar

Bihar News: गजबे है बिहार के सांसद महोदय... बिहार में इन दिनों विधानसभा के चुनाव का विगूल बज रहा है और सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रोटी सेकने में लगी है। राज्य के अलग-अलग विधानसभा चुनाव में सांसद अपनी भागिदारी स्थापित करने के जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है। ताजा मामला बिहार के कटिहार जिले से है, जहां रविवार को सांसद तारिक अनवर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बरारी व मनिहारी विधानसभा के बाढ़ग्रस्त और कटावग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने गए। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि सांसद महोदय ने पानी-कीचड़ देखकर एक युवक के कंधे पर चढ़ गए। 


दरअसल, सांसद तारिक अनवर के इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ है। जानकारी के मुताबिक, गंगा के जलस्तर में गिरावट होने के साथ ही कटिहार के धुरियाही पंचायत में कटाव तेज हो गया है। कटाव के बारे में ग्रामीणों से सूचना मिलने पर रविवार को सांसद तारिक अनवर धुरियाही पहुंचे, यहां शिवनगर और सोनाखाल का जायजा लेते समय जब कटाव स्थल के समीप पहुंचे, तो रास्ते में कीचड़ और पानी दिखा। 


इसके बाद स्थानीय लोगों के कंधों पर चढ़कर सांसद तारिक अनवर ने कटाव क्षेत्र का जायजा लिया। कंधों पर बैठ कटाव क्षेत्र का जायजा लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि सांसद एक व्यक्ति के कंधे पर बैठे हुए हैं। वहीं, व्यक्ति सांसद को पहले कीचड़ और फिर पानी से भरे रास्ते से लेकर जा रहे हैं। साथ ही कुछ लोग सांसद को पकड़े हुए हैं ताकि सांसद नीचे न गिर जाएं।


इस मामले में सांसद तारिक अनवर ने कहा कि कटाव क्षेत्र का जायजा लेने के लिए गये थे। रास्ते में कीचड़ और पानी आ गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि कंधे पर उठाकर कटाव स्थल तक ले जायेंगे। स्थानीय लोगों के अनुरोध को वह अस्वीकार नहीं कर सके और लोगों के कहने पर कंधे पर चढ़कर कटाव क्षेत्र का जायजा लिया। 


धुरियाही पंचायत में बाढ़ पूर्व भी कटाव हुआ था। बाढ़ का पानी अभी गांव से पूरी तरह नहीं निकला है। मगर सोनाखाल के समीप पानी घटते ही कटाव तेज हो गया है। अब लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि यह कौन सा निरीक्षण है कि जनता के कंधे पर चढ़कर हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पूष्टी फस्ट बिहार झारखंड नहीं करता है।