ब्रेकिंग न्यूज़

नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप Bihar News: सृजन घोटाले में खजाना लूटने वाले को मिली सजा...4.50 करोड़ की अवैध निकासी मामले में भ्रष्‍ट 'अफसर' पर नीतीश सरकार का ‘बड़ा वार’ जमुई SP के हाथ जोड़ने और फूल देने का भी नहीं हुआ असर, सघन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों से वसूला गया 3.08 लाख जुर्माना समर्थक ने तेज प्रताप पर लगाया पिटाई का आरोप, कहा..सुबोध राय-सत्येंद्र राय और भुट्टू को गाली देने का बनाया गया दबाव धमकी मिलने के बाद पवन सिंह ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दी थी जान से मारने की चेतावनी बक्सर में एथनॉल प्लांट में सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, कर्मचारियों ने रखी अपनी समस्याएं

जमुई SP के हाथ जोड़ने और फूल देने का भी नहीं हुआ असर, सघन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों से वसूला गया 3.08 लाख जुर्माना

जमुई में लोगों को जागरूक करने के लिए एसपी विश्वजीत दयाल द्वारा फूल देकर अनुरोध करना भी असरदार साबित नहीं हुआ। नियम तोड़ते रहने पर पुलिस ने बायपास मोड़ कटौना में सघन जांच अभियान चलाया और ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों से 3.08 लाख रुपये का जुर्माना वसूला।

बिहार

08-Dec-2025 05:19 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: पिछले कई दिनों से जमुई के पुलिस कप्तान लोगों को फूल देकर और हाथ जोड़कर यह अपील कर रहे थे कि वो गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट लगाये, सीट बेल्ट लगाये, ट्रिपल लोडिंग ना  करे लेकिन उनके इस बात को लोगों ने हल्के में ले लिया। जब उनकी इस अपील पर लोगों के कान तक जूं नहीं रेंगा तब जमुई एसपी को मजबूरन सघन जांच अभियान चलाना पड़ गया। 


सोमवार को जमुई एसपी विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में बायपास मोड़ कटौना के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों से कड़ाई से जुर्माना वसूला गया। परिवहन विभाग, मलयपुर और बरहट थाने की संयुक्त टीम ने कुल 3 लाख 8 हजार रुपये का चालान काटा। आगे भी यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। 


सघन वाहन जांच अभियान को देखते हुए कई वाहन चालकों ने तो रास्ता ही बदल लिया। वो दूसरे मार्ग से जाते देखे गये। उनके इस रवैय्ये को देखकर यह कहा जा सकता है कि इन्होंने हम नहीं सुधरेंगे की मानों कसम खा ली है। सघन वाहन जांच अभियान में  डीटीओ कुमार सुनील, यातायात डीएसपी मनोज कुमार पाठक, एमबीआई विकास कुमार, अंचल निरीक्षक संजय कुमार, यातायात थाना अध्यक्ष आर.एन. अकेला, मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। 


एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि पिछले सात दिनों तक वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया था। अब नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है, और आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।


एसपी ने सभी वाहन चालकों से अपील किया कि बाइक चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें तथा चार पहिया और अन्य वाहनों को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। यातायात नियमों का पालन स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।