ब्रेकिंग न्यूज़

Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें

Bihar News : IIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष IP गुप्ता पहुचें जमुई, पिता को दी श्रद्धांजलि

Bihar News : इंडियन इंकलाब पार्टी (आईआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.आई.पी. गुप्ता ने अपनी पहली औपचारिक यात्रा के तहत जमुई जिले का दौरा किया। यह यात्रा उनके अध्यक्ष बनने के बाद की थी, और इसे उन्होंने अपनी जन्मभूमि को समर्पित किया।

इंडियन इंकलाब पार्टी, ई.आई.पी. गुप्ता, जमुई, अध्यक्ष, यात्रा, श्रद्धांजलि, बाबा साहब अंबेडकर, बिहार, विकास, समर्पण, राजनीति, समाज सेवा, प्रशासन, प्रेरणा, कर्तव्य भावना, बदलाव, समाजिक समानता, देश विकास

25-Apr-2025 10:46 AM

By First Bihar

Bihar News : इंडियन इंकलाब पार्टी (आईआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.आई.पी. गुप्ता पहली बार अपने गृह जिले जमुई पहुंचे। यह यात्रा उनके अध्यक्ष बनने के बाद की पहली औपचारिक यात्रा थी, जिसे उन्होंने अपनी जन्मभूमि को समर्पित किया। गुप्ता मुंबई से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से चकाई, सोनो, झाझा और गिद्धौर होते हुए अपने गांव पतौना पहुंचे।  


पतौना गांव में गुप्ता ने अपने पिता के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की और भावुक होकर कहा, "मेरे पिता ने सिखाया कि समाज से जुड़ना और उसकी सेवा करना ही सच्चा नेतृत्व है। मैं उनके आदर्शों पर चलकर समाज और देश के विकास के लिए काम करूंगा।"


इसके बाद गुप्ता जमुई कचहरी चौक पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और लोगों से आशीर्वाद लिया। गुप्ता ने कहा, "बाबा साहब का जीवन हमें शिक्षा, समानता और जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाता है।"


प्रेस वार्ता में गुप्ता ने कहा, "यह सिर्फ एक हजार किलोमीटर की यात्रा नहीं, बल्कि मेरी पहचान से जुड़ी है। मैं अपनी जड़ों से जुड़ने आया हूं। जमुई के लोग मेरी प्रेरणा हैं। हम मिलकर बिहार की समस्याओं का हल निकालेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "हमारी सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमें ऐसा समाज बनाना है, जहां सबको समान अवसर मिले। यही मेरी कर्तव्य भावना है, जो मुझे यहां लाई है।"


गुप्ता की यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक नहीं थी, बल्कि यह उनके दिल की आवाज थी। जमुई और बिहार के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखी। बड़ी गाड़ियों और मोटरसाइकिलों की भीड़ ने इस यात्रा को खास बना दिया। इस संकल्प से उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में जमुई और बिहार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।