ब्रेकिंग न्यूज़

सील अस्पताल फिर खुला, आधी रात की रेड में स्वास्थ्य विभाग भी रह गया हैरान Bihar land reform : बिहार के तेजी से होगा जमीन से जुड़ें मामलों का निपटारा, हर अंचल के लिए बनेंगे अलग-अलग काउंटर; दूसरे अंचल के कर्मी की होगी तैनाती पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा: देशभर के 50 से अधिक नायकों को मिलेगा भारत का चौथा सर्वोच्च सम्मान, देखिए.. संभावित लिस्ट पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा: देशभर के 50 से अधिक नायकों को मिलेगा भारत का चौथा सर्वोच्च सम्मान, देखिए.. संभावित लिस्ट Bihar Bhumi: डीसीएलआर-सीओ ने सौदा में क्या पाया..? पूर्व और बाद के अफसरों की रिपोर्ट से ही 3 अधिकारी हो गए बेपर्द, जांच के बाद कार्रवाई तय Bihar News: विदेश घूमने गई बिहार की सहायक निदेशक की नौकरी पर संकट, लौटते ही विभाग ने जारी कर दिया शो-कॉज नोटिस; सामने आई बड़ी वजह Bihar News: विदेश घूमने गई बिहार की सहायक निदेशक की नौकरी पर संकट, लौटते ही विभाग ने जारी कर दिया शो-कॉज नोटिस; सामने आई बड़ी वजह Kundan Krishnan : राबड़ी राज में 2 दिनों तक कैदियों के कब्जे में था जेल... दोनों तरफ से गोलियां चली...4 मारे गए, तब जाकर सरकार का हुआ कब्जा, नेतृत्व करने वाले SP को अब मिला गैलेंट्री अवार्ड 01 जून से फिर गांव-गांव घूमेंगे प्रशांत किशोर, नीतीश कुमार के कामकाज का लेंगे हिसाब ‘RJD में परिवारवाद हावी, 22 केस के आरोपी को सौंपी कुर्सी’, तेजस्वी यादव को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर JDU का हमला

Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बड़े एक्शन के बाद मचा हड़कंप

Bihar Teacher News: इस बड़े एक्शन ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षकों में तहलका मचा हुआ है. कई शिक्षक हुए बर्खास्त, कई पर लटकी है तलवार. तो कई घर छोड़कर हो चुके हैं फरार.

Bihar Teacher News

16-Apr-2025 09:42 AM

By Dhiraj Kumar Singh

Bihar Teacher News: जमुई जिले के बरहट प्रखंड ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगदेवा के तीन शिक्षक पर फर्जी दस्तावेज़ के साथ नौकरी करने मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है। जबकि जिले में अभी भी सात शिक्षक पर भी फर्जी दस्तावेज़ पर नौकरी करने मामले को लेकर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। जिसको लेकर लगातार नोटिस भेजा जा रहा है लेकिन सभी गायब है। 


वहीं, सभी फरार शिक्षक में खैरा प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय बोधिठिका में कार्यरत अभिषेक आनंद, नवीन प्राथमिक विद्यालय डेनीखाड़ में कार्यरत प्रियंका कुमारी नवीन, प्राथमिक विद्यालय बरदौन में कार्यरत प्रीति कुमारी मध्य विद्यालय खैरा में कार्यरत संतोष कुमार, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोकिलचन मंडप खैरा में कार्यरत संध्या कुमारी, झाझा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुगवाउड़ान में कार्यरत जुली कुमारी, जमुई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोपलामारण में कार्यरत राज किशोर तांती, उक्त सभी शिक्षकों को बर्खास्त किया जाना हैं। 


वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल अशोक कुमार ने बताया कि अन्नू कुमारी, गोपाल कुमार, रवि कुमार रवि, तीनों प्राथमिक विद्यालय कैरीबांक में 2015 में स्कूल में योगदान किए थे. जबकि 2017 में कैरीबांक स्कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगदेवा में मर्ज हो गया है। तब से यहां कार्यरत थे। लेकिन सक्षमता परीक्षा फॉर्म भरने के बाद मार्च 2024 से अन्नू कुमारी स्कूल आना बंद कर दी थी. 


जबकि गोपाल और रवि कुमार रवि ने 6 दिसंबर से स्कूल आना बंद कर दिया था. वहीं, विभाग के द्वारा 7 अप्रैल को प्रखंड इकाई बरहट प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण पांडेय के द्वारा लेटर जारी कर स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी को देते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की है। बताया जाता है सक्षमता परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा के बाद से लगातार जिले के दस शिक्षक लगातार अनुपस्थित हैं. जिसके बाद कई बार नोटिस के बाद भी उपस्थित नहीं हो रहे थे, जबकि सार्टिफिकेट में दिए गए स्थान पर भी लोगों को भेजा गया, पता लगाया गया, लेकिन वहां ये लोग नहीं मिले, तब शिक्षा विभाग के आदेश के बाद तीन पर कार्रवाई की गई है जबकि 7 पर अभी कार्रवाई होनी बाकी है।

Bihar Teacher News: जमुई जिले के बरहट प्रखंड ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगदेवा के तीन शिक्षक पर फर्जी दस्तावेज़ के साथ नौकरी करने मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है। जबकि जिले में अभी भी सात शिक्षक पर भी फर्जी दस्तावेज़ पर नौकरी करने मामले को लेकर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। जिसको लेकर लगातार नोटिस भेजा जा रहा है लेकिन सभी गायब है। 


वहीं, सभी फरार शिक्षक में खैरा प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय बोधिठिका में कार्यरत अभिषेक आनंद, नवीन प्राथमिक विद्यालय डेनीखाड़ में कार्यरत प्रियंका कुमारी नवीन, प्राथमिक विद्यालय बरदौन में कार्यरत प्रीति कुमारी मध्य विद्यालय खैरा में कार्यरत संतोष कुमार, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोकिलचन मंडप खैरा में कार्यरत संध्या कुमारी, झाझा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुगवाउड़ान में कार्यरत जुली कुमारी, जमुई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोपलामारण में कार्यरत राज किशोर तांती, उक्त सभी शिक्षकों को बर्खास्त किया जाना हैं। 


वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल अशोक कुमार ने बताया कि अन्नू कुमारी, गोपाल कुमार, रवि कुमार रवि, तीनों प्राथमिक विद्यालय कैरीबांक में 2015 में स्कूल में योगदान किए थे. जबकि 2017 में कैरीबांक स्कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगदेवा में मर्ज हो गया है। तब से यहां कार्यरत थे। लेकिन सक्षमता परीक्षा फॉर्म भरने के बाद मार्च 2024 से अन्नू कुमारी स्कूल आना बंद कर दी थी. 


जबकि गोपाल और रवि कुमार रवि ने 6 दिसंबर से स्कूल आना बंद कर दिया था. वहीं, विभाग के द्वारा 7 अप्रैल को प्रखंड इकाई बरहट प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण पांडेय के द्वारा लेटर जारी कर स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी को देते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की है। बताया जाता है सक्षमता परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा के बाद से लगातार जिले के दस शिक्षक लगातार अनुपस्थित हैं. जिसके बाद कई बार नोटिस के बाद भी उपस्थित नहीं हो रहे थे, जबकि सार्टिफिकेट में दिए गए स्थान पर भी लोगों को भेजा गया, पता लगाया गया, लेकिन वहां ये लोग नहीं मिले, तब शिक्षा विभाग के आदेश के बाद तीन पर कार्रवाई की गई है जबकि 7 पर अभी कार्रवाई होनी बाकी है।