Bihar Crime: पत्नी और प्रेमिका को एक साथ पति ने मारी गोली, एक की मौत एक हाथ में पेट्रोल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर एसपी से मिलने पहुंच गया पीड़ित, आत्मदाह का किया प्रयास, फिर क्या हुआ जानिये.. बिहार में पोस्टिंग से गुस्साईं शिक्षिका ने अभद्र भाषा का किया प्रयोग, बोलीं..मेरे से बह### क्या दुश्मनी थी? Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पूर्व 5 मार्च को पटना में युवा राजद का चौपाल, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुजफ्फरपुर से रथ रवाना धर्मात्मा आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग, बोले मुकेश सहनी..दोषियों को मिले सजा राजद में चापलूसी करने की लगी है होड़, BJP बोली- तेजस्वी को झूठी प्रशंसा सुनने की आदत Success Story : अच्छी नौकरी छोड़ बिहारी लड़के ने शुरू किया यह काम, मेहनत के बल पर खड़ी कर दी करोड़ों का कंपनी Success Story : अच्छी नौकरी छोड़ बिहारी लड़के ने शुरू किया यह काम, मेहनत के बल पर खड़ी कर दी करोड़ों का कंपनी Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट ने बोर्ड-निगम के 'अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व अन्य' की सुविधा को लेकर लिया यह फैसला, जानें... Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, प्रिंसिपल के 2857 पदों के सृजन की स्वीकृति, अफसरों को किया गया बर्खास्त, और जानें...
25-Feb-2025 08:56 PM
JEHANABAD: जहानाबाद के एनवां स्थित केंद्रीय विद्यालय में तैनात महिला टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिक्षिका बिहार के बारे में अपमानजनक एवं अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है। इस वीडियो को देखकर लोग भी हैरान हैं। लोग कह रहे हैं एक टीचर इस तरह की बातें करेंगी तब बच्चों को कैसे पढ़ाएंगी। महिला टीचर का वायरल वीडियो देखिये..वो क्या कह रही है?
वीडियो में शिक्षिका अपनी पोस्टिंग जहानाबाद में होने से नाराज दिख रही हैं और बिहार के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। वीडियो में महिला टीचर अपनी पोस्टिंग को लेकर काफी नाराज है और यह कह रही है कि हमारी पोस्टिंग जहानाबाद जैसे जिले में क्यों कर दी गई? हमारी पोस्टिंग लद्दाख कर देते, गोवा कर देते, ओडिशा, बंगाल या अन्य दूसरे जगह कर देते यहां क्यों कर दिया गया।
मैं अपनी फर्स्ट पोस्टिंग जिन्दगी भर याद रखूंगी, लद्दाख में कोई जाना नहीं चाहता लेकिन रेडी हूं लेकिन मुझे बिहार में पोस्टिंग दे दिया गया है। बिहार के जहानाबाद में पोस्टिंग किये जाने से महिला शिक्षक काफी गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है।
इस वायरल वीडियो के बारे में स्कूल के प्रिंसिपल शिवचंद्र राम ने बताया कि शिक्षिका इसे अपना निजी मामला बता रही हैं, इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किसी राज्य के लिए महिला टीचर दीपाली कर रही हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है। एक शिक्षक होने के नाते उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह क्या बोल रही हैं और उनके शब्दों का समाज पर क्या प्रभाव पड़ सकता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और लोग इस पर अपनी राय अलग-अलग तरीके से रख रहे हैं। कुछ लोग शिक्षिका के व्यवहार को गलत बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे उनकी निजी राय बता रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर लोग इस बात से सहमत हैं कि एक शिक्षक को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जब पढ़े लिखे लोग ही इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करेंगे तो बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह समझ सकते हैं।
ऐसी शिक्षिका बच्चों को क्या शिक्षा देंगी जो खुद सही शब्दों का प्रयोग नहीं कर पाती है। इस तरह की भाषा का प्रयोग केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका ने किसी एक व्यक्ति के समक्ष नहीं किया है बल्कि सोशल मीडिया INSHOT प्लेटफार्म पर की है। यह जानते हुए कि वो वायरल हो जाएगी। अब महिला टीचर वायरल हो गयी है। लोग उसकी बातें सुनकर हैरान हैं। कह रहे हैं एक शिक्षित शिक्षक को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। बिहार को लेकर जिस तरह का बयान दिया है उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
जहानाबाद से अजित की रिपोर्ट..