weather update : राज्य में घना कोहरा और सर्द रातें, 20 जनवरी से मौसम में बड़े बदलाव के संकेत बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, कट्टा और गोलियां बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात
26-Aug-2025 03:55 PM
By First Bihar
GOPALGANJ: बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी है, शराब पीने और बेचने दोनों पर सख्त मनाही है, कानून को तोड़ने पर सजा का भी प्रावधान है। इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि आए दिन शराब बरामद होता है और पीने वाले और बेचने वाले भी पकड़े जाते हैं। वही शराब बंद होने के बाद लोग सुखा नशा करने लगे हैं।
स्मैक और गांजा सहित कई नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। बिहार में आए दिन शराब के साथ-साथ गांजा और स्मैक पकड़ा जा रहा है। ताजा मामला गोपालगंज का है जहां गांजा तस्कर ने लग्जरी कार में तहखाना बना दिया और उसमें छीपाकर गांजे की बड़ी खेप पहुंचाने में लगे थे लेकिन तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कुचायकोट थाने की पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 किलो से अधिक गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध कार रजिस्ट्रेशन नंबर UP 54 X 5657 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में 75.800 किलोग्राम गांजा, नगद ₹4,200 रुपये, दो मोबाइल फोन तथा तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद हुई। इसके साथ ही मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
शिवा सहनी, पिता - मिरखूनी सहनी, निवासी - सरस्वती कॉलोनी, भोला रानी, थाना रूद्रपुर, जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड), रमेश सहनी, पिता - हदया सहनी, निवासी - सरस्वती कॉलोनी, भोला रानी, थाना रूद्रपुर, जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) एवं शंभू कुमार सहनी, पिता - हरेन्द्र सहनी, निवासी - दरवॉ, थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर (बिहार)। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया है कि वे गांजा की यह बड़ी खेप मुजफ्फरपुर (बिहार) से रामपुर (उत्तर प्रदेश) ले जा रहे थे।
बरामद सामान
गांजा – 75.800 किलोग्राम, कार - 01, नगद – 4,200 रुपये एवं दो मोबाइल। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अवैध कारोबार के पीछे और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। कुचायकोट थाना की इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा की बरामदगी से तस्करी नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है।
नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट