केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स
29-Apr-2025 10:26 PM
By First Bihar
BUXAR: बक्सर में एक युवक के ऊपर प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह दिनदहाड़े बीच सड़क पर तांडव मचाने लगा। दरअसल हंगामा मचाने वाला युवक एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था। उसने प्यार भी उस लड़की से किया जो रिश्ते में उसकी मौसेरी बहन लगती है। लड़की को यह पता था कि दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं। इसलिए उसने मर्यादा का ख्याल रखा लेकिन लड़का एकतरफा प्यार अपनी मौसी की बेटी से करता था।
उसने मौसी की बेटी को कट्टा से सिर पर ऐसा मारा कि वो लहुलुहान हो गयी। इस दौरान बीच सड़क पर युवक का हाई वोल्टेज ड्रामे को देखकर लोग भी हैरान थे। तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और उसके पास से देसी कट्टा भी बरामद किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि डुमरांव दक्षिण टोला निवासी रामनिवास सिंह के बेटे वकील कुमार एक लड़की से प्यार कर बैठा। यह प्यार एकतरफा था जो उसने अपनी मौसी की बेटी से की।
लड़की धरहरा की रहने वाली है। युवती अपने रिश्ते की मर्यादा को समझते हुए उसकी मंशा भाप ली थी इसलिए उससे दूर रहती थी। दूरी बनाने को लेकर युवक अपनी मौसेरी बहन से अक्सर नाराज रहता था। एक दिन उसने लड़की का पीछा किय। जब लड़की डुमराव के डी. के.कॉलेज से स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा देकर हवा हवाई (ई-रिक्शा) पर सवार होकर अपने घर लौट रही थी, तभी बीच रास्ते में सनकी आशिक ने उसे नया भोजपुर फ्लाई ओवर के पास टीवीएस एजेंसी के ठीक सामने हवा हवाई में बैठी मौसी की बेटी को जबरन खीचकर नीचे उतारने लगा लेकिन जब युवती ने विरोध किया तब उसने कट्टा निकालकर गोली चला दी।
हालांकि उसका निशाना चूक गया और फिर युवती वहां से भागने लगी। तब युवक ने उसी देसी कट्टे से सिर पर हमला कर दिया जिससे लड़की लहुलुहान होकर बुरी तरह घायल हो गयी। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। तभी कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए सनकी युवक को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा,एक खोखा और दो गोली बरामद किया है। पुलिस ने युवक के पास से एक देसी कट्टा और एक खोखा, दो गोली बरामद किया है। घायल लड़की को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक को थाने पर ले जाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया।
बक्सर से सुमंत सिंह की रिपोर्ट