ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स

बिहार में बीच सड़क पर SDM की दबंगई, ट्रक ड्राइवर पर ताबड़तोड़ चांटे बरसाये, देखें वीडियो

बिहार के बक्सर में SDM राकेश कुमार ने बीच सड़क पर एक ट्रक ड्राइवर को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारे. ये घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो वायरल हो गया है. ड्राइवर का कहना है कि उसके पास सभी वैध दस्तावेज थे लेकिन फिर भी प्रशासन ने मारपीट कर ट्रक जब्त कर लिया

bihar

18-May-2025 09:31 PM

By First Bihar

 BUXAR: बिहार में अधिकारियों की दबंगई का एक और मामला सामने आया है. बिहार के बक्सर में एसडीओ ने एक ट्रक ड्राइवर पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाये. ये वाकया डीएम की मौजूदगी में हुआ. इसका वीडिया वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि एसडीओ साहब ट्रक ड्राइवर से कागज मांग रहे हैं. ड्राइवर अपने सहयोगी को कागज निकालने को कह रहा है कि तभी एसडीओ ने उसे पीटना शुरू कर दिया. 


बक्सर में हुआ वाकया

बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल के एसडीओ राकेश कुमार का ट्रक ड्राइवर को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल भी इस दौरान मौजूद थे. डीएम अंशुल अग्रवाल अपने अमले के साथ सिमरी प्रखंड में तटबंध और पेयजल व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे.


इसी दौरान एसडीओ राकेश कुमार ने सड़क पर बालू लदा ट्रक जाते देखा. वे ट्रक रुकवाकर चालक से कागज मांगने लगे. ड्राइवर ने ट्रक में बैठे अपने सहकर्मी को कागज निकालने को कह रहा है तभी एसडीओ भड़क गए और ड्राइवर को थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया. 


एसडीओ ने कहा-डराने के लिए थप्पड़ मारा

वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओ राकेश कुमार ने मीडिया को कहा कि उन्होंने ड्राइवर को डराने के लिए थप्पड़ मारा था. उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर ने यूपी के तीन चालान दिखाए थे. वह नेशनल हाइवे छोड़कर ग्रामीण सड़क पर बालू लदा ट्रक लेकर जा रहा था, जिससे सड़क खराब हो रही थी. एसडीओ ने आरोप लगाया कि कागजात मांगने पर चालक ने बदतमीजी की, जिसके बाद उसे डराने के लिए थप्पड़ मारा.


ट्रक ड्राइवर ने खोली पोल

उधर, ट्रक ड्राइवर ने कहा कि वह बिहटा से देवरिया के लिए बालू लेकर जा रहा था. उसके पास वैध चालान और दूसरे दस्तावेज थे. ट्रक भी अंडरलोड था यानि उस पर सरकार द्वारा तय मात्रा में ही बालू लदा था और वह नियमों के मुताबिक बालू ढो रहा था. लेकिन एसडीओ ने बेवजह पिटाई कर दी औऱ ट्रक जब्त कर लिया. 


बीच सड़क पर एसडीओ की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एसडीओ ट्रक ड्राइवर को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. बक्सर जिला प्रशासन ने अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन प्रशासन ने ट्रक के दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं. ट्रक पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.