ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार

BIHAR ELECTION: कभी नीतीश के बड़बोले विधायक रहे गोपाल मंडल के खिलाफ CM ने किया चुनाव-प्रचार, बुलो मंडल के लिए मांगा वोट

उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी बुलो मंडल के लिए वोट मांगा और लालू-राबड़ी के ‘जंगलराज’ पर जमकर निशाना साधा। नीतीश ने कहा कि पहले बिहार में अंधेरा, भय और अव्यवस्था थी, अब शिक्षा, बिजली और शांति का माहौल है।

बिहार

03-Nov-2025 03:20 PM

By First Bihar

BHAGALPUR: बिहार में दो चरणों में मतदान होने वाले हैं। 6 और 11 नवम्बर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 14 नवम्बर को होगी। इससे पहले तमाम दलों के नेता और स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में 3 चुनावी सभा की। कभी नीतीश के बड़बोले विधायक रहे गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ तीनटंगा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जेडीयू प्रत्याशी बुलो मंडल के लिए सीएम नीतीश ने गोपालपुर की जनता से वोट मांगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी के जंगलराज का जिक्र किया और पहले की सरकार को फालतू बताया। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले क्या स्थिति थी किसी से छिपा हुआ नहीं है। शाम होने से पहले लोग बाहर का काम कर लिया करते थे। शाम होने के बाद वो घर से बाहर नहीं निकलते थे। जब बच्चा घर से शाम में निकलने की कोशिश करता तो उनके माता-पिता किसी अनहोनी के डर से उन्हें घर से निकलने नहीं देते थे। लालू-राबड़ी के जंगलराज की स्थिति बद से बदतर थी। उस दौर को याद कर रोंगते खड़े हो जाते थे। लेकिन आज स्थिति बहुत अच्छी है। यह खुद लोग ही बताएंगे। आज रात में भी लोग आराम से घूमते हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो फालतू सरकार थी। हिंदू-मुस्लिम के झगड़े होते थे। पढ़ाई और इलाज की व्यवस्था तक नहीं थी। बिजली भी अक्सर गुल रहती थी।


 लोग तब लालटेन जलाते थे, लेकिन जब हमारी सरकार आई तो हमने बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क और लॉ एन्ड ऑडर पर फोकस किया। आज शायद ही किसी के घर में लालटेन होगा। गांव-गांव देहात एलईडी बल्बों की रोशनी से चकाचक हो गया है। कही अंधेरा नजर नहीं आता है। तीनटंगा के बाद नीतीश ने कहलगांव के गोराडीह में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जिसके बाद तीसरी सभा सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के करहरिया स्थित देवी प्रसाद महतो उच्च स्कूल के मैदान में की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां भी 2005 से पहले और बाद के बिहार की स्थितियों से लोगों को अवगत कराया। 


कहा कि पहले वाली आरजेडी की सरकार ने कोई काम नहीं किया था। बिहार को ऐसा कर रखा था कि शाम के बाद लोग घर से बाहर भी नहीं निकलते थे। जब हमारी सरकार आई तो बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ। हमने तो कब्रिस्तानों और मंदिरों की घेराबंदी कर हिन्दू मुस्लिम का विवाद ही खत्म कर दिया। आज देखिये बिहार का माहौल कितना बढ़िया है यहां हिन्दू और मुस्लिम खुशी-खुशी रहते हैं। एक दूसरे के पर्व त्योहार में शामिल होते हैं।