ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Vidhan Sabha : बिहार विधानसभा में 19 समितियों का गठन, भाई वीरेंद्र को अहम जिम्मेदारी; पूर्व मंत्रियों को भी सौंपी गई कमान Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU

BIHAR: बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

बुजुर्ग महिला की लाश मिलने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। जिससे घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।

BIHAR

14-Mar-2025 12:59 PM

By First Bihar

BEGUSARAI: बेगूसराय में होली के दिन अहले सुबह एक बुजुर्ग महिला की लाश खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना लोहिया नगर क्षेत्र के लालपुर चौरी बहियार के समीप की है। मृतका की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भर्रा गाछी टोला वार्ड- 1 रहने वाले भूमन साह का 60 वर्षीय पत्नी लुखो उर्फ लुखिया देवी के रूप में हुई है।


मृतका के दामाद शकलदेव साव ने बताया कि कल शाम से ही यह गायब थे इनका काफी खोजबीन किया जा रहा था आज सुबह में खोजने पर पता चला की मक्का के खेत में शाही जानवर के द्वारा किए गए गड्ढे के समीप शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना पाकर लोहिया नगर थाने की पुलिस पहुंचकर मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटनास्थल पर खेत में शाही के सुरंग बने हुए पाए गए हैं, जिसमें ग्रामीणों के द्वारा बोरिंग चलाकर अब पानी भरा जा रहा है। 


वहीं उनके दामाद शकल देव के द्वारा बताया गया कि मेरा सास मेरे साथ खेत गई थी वहां से मुझे भूसा लाना था। मैं वहां से भूसा लेकर चलने लगा तो मेरा सास ने कहा मैं आ रही हूं थोड़ी देर में लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। फिर मैं जब खेत ढूंढने वापस गया तो वहां मेरी सास नहीं थी। काफी खोजने के बाद आज सुबह पता चला खेत में बना छोटा गड्ढा के नीचे दबा हुआ था। वहीं पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व से विवाद चल रहा है । उनके गोतिया अन्नू साह ने ही मिलकर घटना को अंजाम दिया है। 


वही मृतका के पति ने कहा पूर्व से मेरे गोतिया के साथ विवाद चल रहा है फुल लगातार बराबर जान मारने की धमकी देता था मुझे पूरा विश्वास है अनुषा राजकुमार सा समेत अन्य लोगों ने मिलकर घटना हत्या को अंजाम दिया है। पूर्व में भी मुफस्सिल थाना में इन सभी के विरुद्ध मामला दर्ज करा रखा हैं , इन लोगों के द्वारा लगातार केस उठाने की धमकी देता रहता था। मृतका के पति द्वारा जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहें हैं वह सभी मृतका के रिश्ते में भतीजा लगता है। इधर घटना को लेकर पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के कार्य प्रक्रिया में जुटी हुई है। वही इस घटना के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम और पुलिस रिपोर्ट में ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।