ब्रेकिंग न्यूज़

नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar Politics: तेजस्वी यादव का कलेजा क्यों फट रहा..? बिहार BJP ने किया खुलासा

Bihar News: “पहले शादी, फिर तकरार, फिर बचपन के प्रेमी संग पत्नी फरार”, दहाड़े मारकर रोता रहा पति, नहीं मानी पत्नी, लगाए गंभीर आरोप

Bihar News: लड़की का आरोप है कि शादी से पहले लड़के ने बताया कि उसका दिल्ली में घर है, जमीन है, पर सब कुछ झूठा था। दिल्ली जाने के बाद वह कभी अपने दोस्त से बात नहीं करती थी, पर पति उस पर आरोप लगाता और मारपीट करता था।

Bihar News

11-Apr-2025 08:51 AM

By HARERAM DAS

Bihar News: बेगूसराय में पति पत्नी और वो के चक्कर में सदर अस्पताल में एक हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है। इस मामले में पत्नी और बच्चे के सामने पति का घंटों रोना और गिड़गिड़ाना, इन सब के बावजूद पत्नी का पति के बदले प्रेमी के साथ जाना लोगो के बीच चर्चा का बिषय बना हुआ है। इस मामले में पत्नी के जाने के बाद पति का जमीन पर लोट-पोट कर रोना, पुलिस द्वारा रोकना फिर भी पागलों की तरह पति का पत्नी को रोकने के लिए भागना, दिल को झकझोड़ देने वाला था। 


पहले शादी, फिर तकरार, फिर बचपन के प्रेमी संग पत्नी फरार, पत्नी को पाने की जिद में पति का रो-रो कर बुरा हाल, पति के लाख रोने और गिड़गिड़ाने पर भी पत्नी का पति को छोड़ कर चले जाने पर पत्नी और बच्चे के लिए पति के फूट-फूट कर रोने व पत्नी के बिना मर जाने की बात कहता हुआ पति का यह वीडियो बेगूसराय सदर अस्पताल की है। दरअसल, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सन्हा की रहने वाली आयशा खातून और शहजाद की शादी 2020 में धूम धाम से हुई थी। 


शादी के के बाद से ही दोनों में तकरार होने लगी थी। तकरार की जड़ में लड़की का वो क्लास मेट था जिससे लड़की अक्सर बातचीत किया करती थी। इसी बात से पति अक्सर नाराज रहता था और मारपीट किया करता था। बाद में बात बिगड़ता गया और लड़का-लड़की को लेकर दिल्ली चला गया। लड़की का आरोप है की वहां भी वों उसके साथ मारपीट किया करता था। लड़की का आरोप है कि शादी से पहले लड़के ने बताया कि उसका दिल्ली में घर है, जमीन है, पर सब कुछ झूठा था। दिल्ली जाने के बाद वह कभी अपने दोस्त से बात नहीं करती थी पर पति उस पर आरोप लगाता और मारपीट करता था। पति नशीली दवा खाकर गलत कृत्य किया करता था। उसी बात से परेशान हो कर वह फिर से अपने पुराने साथी से बात करने लगी। बात बढ़ती गई और बाद में वो लड़के के साथ चली गई। जिसके बाद पुलिस में पति द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई और इसके बाद वे दोनों अलग हो गए। 


लड़की ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि अगर वो पति के पास गई तो वह इंसान उसकी बेटी और उसे जान से मार देगा। खबर तह भी मिली कि उसने अपने दोस्त के साथ शादी कर ली है। वहीं, पति का कहना है कि वो अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकता, मर जाएगा। लेकिन लड़की का कहना है कि वो उसके क्लासमेट बिकेश कुमार पासवान से शादी कर चुकी है और उसी के साथ रहना चाहती है। फिलहाल, दोनो के बीच का हाई वोल्टेज ड्रामा लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।