ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar expressway project : पटना-पूर्णिया और हल्दिया-रक्सौल एक्सप्रेस-वे का निर्माण अटका, यह बातें बनी बड़ी वजह; DM ने दिए नए निर्देश PM Kisan Samman Nidhi : बिहार के किसानों के लिए बड़ी समस्या, पीएम-किसान सम्मान निधि की अगली किस्त से कई किसान वंचित; जानिए क्या है मुख्य वजह IPS Navjot Simi : अरवल को मिली नई तेज-तर्रार महिला एसपी, 2018 बैच की IPS नवजोत सिमी ने संभाली कमान; खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल, देखिए तस्वीरें Bihar ration card : बिहार में राशन कार्डधारियों पर सख्ती, 15 हजार से अधिक लाभुकों का कटेगा नाम; जानिए क्या रही वजह Bihar fake teachers : बिहार में फर्जी प्रमाण पत्रों वाले शिक्षकों पर निगरानी का शिकंजा, अब तक 109 के खिलाफ एफआईआर IAS Deepak Kumar Mishra : सीवान से मुख्यमंत्री सचिवालय तक: IAS दीपक कुमार मिश्रा की सफलता की कहानी, बिहार के युवा अफसर को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar IT Policy 2024 : बिहार में आईटी नीति 2024 से निवेश और रोजगार को मिली रफ्तार, 827 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव Bihar weather: पछुआ हवा से बिहार में बढ़ी ठंड, कई जिलों में कोल्ड डे; अगले 4 दिनों तक राहत नहीं BiG BREAKING: जमुई में स्वर्ण व्यवसाई से 50 लाख की लूट, विरोध करने पर मारी गोली, थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर घटना बेंगलुरु में गैस रिसाव से लगी आग, बिहार के 5 युवक झुलसे, 2 की हालत गंभीर

बेगूसराय: घर से सारा गहना ले भागी लुटेरी दुल्हन, सदमें में युवक ने उठा लिया बड़ा कदम

बेगूसराय के एक लड़के को काम करने के दौरान गुजरात में एक लड़की से प्यार हो गया। लड़की को लेकर वह अपने गांव पहुंच गया और शादी रचा ली। जिसके बाद दुल्हन अच्छे से ससुराल में रह रही थी, किसी को उसके व्यवहार पर शक नहीं हुआ। फिर एक दिन घर का सारा गहना लेकर..

bihar

08-Jan-2026 10:22 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बेगूसराय जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहाँ कथित रूप से लुटेरी दुल्हन की धोखाधड़ी से आहत एक युवक ने बड़ा कदम उठा लिया। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के नरहरीपुर गांव, वार्ड संख्या-7 की है।


मृतक की पहचान नरहरीपुर गांव निवासी फुचो सिंह के लगभग 21 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि शैलेश कुमार गुजरात में रहकर काम करता था, जहाँ उसकी मुलाकात एक युवती से हुई और दोनों के बीच प्रेम-संबंध हो गया। इसके बाद करीब तीन महीने पूर्व शैलेश ने गुजरात में ही युवती से शादी रचा ली।


शादी के बाद शैलेश अपनी पत्नी को लेकर बिहार के बेगूसराय जिले स्थित अपने गांव नरहरीपुर आ गया। परिवार वालों ने प्रेम विवाह को स्वीकार करते हुए युवती को अपनी बहू के रूप में घर में रखा। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य चलता रहा और युवती ने भी परिवार का भरोसा जीत लिया।


परिजनों के अनुसार, मंगलवार को उस वक्त युवती घर से फरार हो गई जब शैलेश काम पर गया हुआ था। इस दौरान वह घर में रखे लगभग आठ भर सोने के जेवरात भी साथ ले गई। काम से लौटने पर जब शैलेश ने पत्नी और जेवरात दोनों को गायब पाया तो वह गहरे सदमे में चला गया।


बताया जाता है कि शैलेश ने अपनी मेहनत की कमाई से तिनका-तिनका जोड़कर अपनी पत्नी के लिए जेवरात खरीदे थे। इस घटना के बाद वह खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगा और मानसिक रूप से टूट गया। बुधवार को शैलेश ने अपने खेत में स्थित एक आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


शाम के समय जब परिजन उसकी तलाश में खेत की ओर गए तो उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। इसके बाद भगवानपुर थाना को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार युवती की तलाश की जा रही है। वहीं यह भी बताया गया है कि युवती मूल रूप से भागलपुर जिले के सुल्तानगंज की रहने वाली है। फिलहाल यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि इन दिनों बिहार में लुटेरी दुल्हन से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इस घटना में युवक द्वारा आत्महत्या किया जाना बेहद चिंताजनक है। इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।