सासाराम में कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल समस्तीपुर में भाई से अवैध वसूली कराने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद आवास सहायक स्मिता कुमारी को किया गया सेवामुक्त मुजफ्फरपुर: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस की बड़ी विफलता, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को किया बाइज्जत बरी क्या बिहार में यही शराबबंदी है? पंजाब से यूपी के रास्ते लाई जा रही थी शराब, पाइपों के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी बिहार में जलावन के लिए भाई की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई: सीओ से मांगा शो-कॉज, अमीन को ट्रांसफर करने का दिया आदेश जमुई में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, Live वीडियो वायरल दरभंगा में हिंसक झड़प: पैसे के विवाद में घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, Live वीडियो वायरल बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप
31-Jan-2026 09:43 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली जलावन लेने के विवाद में चचेरे भाई ने अपने ही भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक युवक की पहचान पत्ररहा गांव निवासी मोहम्मद ईशु के पुत्र मोहम्मद जुबैद के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मोहम्मद जुबैद घर के लिए थोड़ी-सी जलावन लेकर आया था, इसी बात को लेकर उसके चचेरे भाई मोहम्मद फंटूश कुमार से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी गुस्से में आग-बबूला हो गया और लोहे की रॉड से मोहम्मद जुबैद पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
घटना को लेकर मृतक की पत्नी ने बताया कि जलावन लेने की बात पर चचेरा देवर फंटूश गाली-गलौज करने लगा। जब उनके पति ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में मोहम्मद जुबैद को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही आरोपी मोहम्मद फंटूश कुमार मौके से फरार हो गया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।