DESK: देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर बनाने को लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी बीच अब ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इसे लेकर बड़ा आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि केदारनाथ में सोने का घोटाला हुआ है। 228 किलो सोना केदारनाथ से गायब कर दिया गया है। उन्होंने मीडिया से पूछा कि इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता है? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? आज तक क्यों नहीं इसकी जांच की गयी?
दिल्ली में बनने वाले केदारनाथ मंदिर पर शंकराचार्य ने कहा कि केदारनाथ में घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ का निर्माण कराया जाएगा तब फिर एक घोटाला होगा। मुंबई में उन्होंने यह बातें कही। मुंबई में मातोश्री पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ। धोखा करने वाले सच्चे हिंदू नहीं थे।.