हेमंत सोरेन पर अमित शाह का बड़ा हमला, भारत में सबसे भ्रष्ट झारखंड की सरकार

हेमंत सोरेन पर अमित शाह का बड़ा हमला, भारत में सबसे भ्रष्ट झारखंड की सरकार

DEOGHAR: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी पत्नी के साथ आज विशेष विमान से बाबा नगरी देवघर पहुंचे। दिल्ली से देवघर पहुंचने के बाद अमित शाह ने पत्नी के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने इफको की नैनो यूरिया खाद फैक्ट्री की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला। कहा कि देश में सबसे भ्रष्ट सरकार झारखंड में है। 


केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देवघर में आयोजित विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए सबसे पहले देवघर की इस भूमि और बाबा के चरणों में प्रणाम किया कहा कि यहां के कंकर-कंकर में शंकर का वास है। जय जोहार


अमित शाह ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने गरीब, आदिवासी और पिछड़ों के हित को हमेशा वरीयता दी है। आजादी के बाद पहली बार एक गरीब आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी है, यह हर गरीब का सम्मान है... हर आदिवासी का सम्मान है। 


उन्होंने कहा कि कोरोना में हमने तय किया था कि सरकार किसी भी घर का चूल्हा बंद नहीं होने देगी, हमने ढाई साल तक प्रति व्यक्ति-प्रति माह पांच किलो अनाज मुफ्त पहुंचाया है। अब एक और साल तक हम गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाएंगे। 


अमित शाह ने कहा कि विश्व में सबसे पहले तरल नैनो यूरिया बना कर इफको ने एक बहुत बड़ा काम किया है। देवघर की इस पवित्र भूमि पर बना ये कारखाना पूरे संथाल परगना का विकास सुनिश्चित करेगा। सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए अमित सिंह ने कहा कि मैं बिना झिझक के यह कहता हूं कि भारत में सबसे भ्रष्ट्र सरकार झारखंड में हैं। उन्होंने सीधे तौर पर हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि वे वोट बैंक की राजनीति में लगे हैं। 

मोदी जी ने झारखण्ड के एक बड़े हिस्से को उग्रवाद और नक्सलियों से त्रस्त इलाके को मुक्त करने का काम किया है। हमने झारखण्ड में विकास की राह बनाने और नक्सलवादियों से मुक्त करने का काम किया। हेमंत बाबू, संथाल परगना में आपने विकास का कोई काम नहीं किया केवल जनता को मूर्ख बनाने का काम किया। जनता अब आपको जान चुकी है और आप से हिसाब मांगती है। आदिवासी बेटियों की हत्या का जवाब आपसे मांगा जा रहा है।


देवघर में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग विकास का काम नहीं करना चाहते केवल वैगनों में भर कर रुपया आए इतना भ्रष्टाचार करना चाहते हैं। ये क्षेत्र साइबर क्राइम का हब बन गया है। यहां बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाकर बड़े-बड़े अपराध हो रहे हैं। भारत सरकार ने साइबर क्राइम से लड़ने के लिए जितनी भी मदद देनी चाही... हेमंत बाबू किसी पर आगे नहीं बढ़े। चुनाव आ रहे हैं... जनता खुद हिसाब कर देगी। यहां आदिवासी बेटियों की निर्मम हत्या हो रही है और आप 'वोट बैंक' की राजनीति कर रहे हो... शर्म करो। 


उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लालच में यहां घुसपैठिए घुसाए जा रहे हैं, वो आदिवासियों की जमीन हथिया रहे हैं, बच्चियों पर अत्याचार कर रहे हैं और हेमंत बाबू... मुस्कराते हुए यह सब देख रहे हैं। इस क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है। भारत में अगर कहीं सबसे भ्रष्ट सरकार है तो वो झारखण्ड में है... कोई मंत्री-मुख्यमंत्री बनता है तो हाथ से करप्शन करता है लेकिन यहां तो ट्रैक्टर और रेलवे के वैगन से भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया गया है। गरीबों और आदिवासियों के विकास का पैसा दिल्ली के दरबार में पहुंचाया जा रहा है। जनता सब जानती है... हेमंत बाबू चुनाव में आ जाओ, जनता आपको हटाने को तैयार बैठी है।