बीजेपी उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी, बिहार और झारखंड में 3-3 सांसदों का टिकट कटा

बीजेपी उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी, बिहार और झारखंड में 3-3 सांसदों का टिकट कटा

DESK: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने आज अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। बिहार में तीन और झारखंड में 3 सांसदों का टिकट बीजेपी ने काट दिया है। बिहार के बक्सर से अश्विनी चौबे का टिकट कट गया है। उनकी जगह मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया गया है। मुज़फ़्फ़रपुर से अजय निषाद के बदले राजभूषण निषाद और सासाराम से छेदी पासवान के बदले शिवेश राम को टिकट दिया गया है। 


वही झारखंड में भी तीन सांसदों को टिकट काटा गया है। बीजेपी ने दुमका से सुनील सोरेन के नाम की घोषणा को वापस लेकर सीता सोरेन को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है। जबकि धनबाद से पीएन सिंह की जगह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को टिकट दिया गया है। सुनील सिंह की जगह चतरा से कालीचरण सिंह को टिकट दिया है।


वही वरुण गांधी का टिकट पीलीभीत से बीजेपी ने काट दिया है। जबकि बीजेपी ने फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया है। इस बार सबसे बड़ा नाम उम्मीदवार के रूप में कंगना रनौत का सामने आया है। 


वही टेलिविजन के सुपरहिट धारावाहिक रामायण के श्रीराम अरुण गोविल को भी बीजेपी ने चुनाव के मैदान में उतारा है। उन्हें मेरठ से टिकट दिया गया है। वही वरुण गांधी का टिकट पीलीभीत से बीजेपी ने काट दिया है। बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है। बीजेपी की लिस्ट में बिहार के तीन सांसदों का टिकट कट गया है। बक्सर से अश्विनी चौबे के बदले मिथलेश तिवारी, मुज़फ़्फ़रपुर से अजय निषाद के बदले राजभूषण निषाद और सासाराम से छेदी पासवान के बदले शिवेश राम को टिकट दिया गया है। 


पश्चिम चंपारण-डॉ. संजय जयसवाल, पूर्वी चंपारण-राधा मोहन सिंह, मधुबनी-अशोक कुमार यादव,अररिया-प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर-राजभूषण निषाद,महाराजगंज-जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,सारण-राजीव प्रताप रूडी,उजियारपुर-नित्यानंद राय,बेगूसराय-गिरिराज सिंह,पटना साहिब-रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र-रामकृपाल यादव, आरा-आर.के. सिंह, बक्सर-मिथिलेश तिवारी और सासाराम-शिवेश राम,औरंगाबाद-सुशील कुमार सिंह और नवादा-विवेक ठाकुर को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।