Dularchand Yadav murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, घोसवरी और भदौर थानाध्यक्ष पर गिरी गाज; SP ने दी जानकारी Sanjay Gandhi Biological Park : पटना में जू समेत सभी पार्कों का समय बदला,अब इतने बजे खुलेगा चिड़ियाघर; जानिए टिकट का प्राइस और बाकी अन्य सुविधाएं Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Success Story: बिहार की बेटी ने UPSC इंटरव्यू में दिया ऐसा जवाब कि पैनल भी मुस्कुरा उठा, कड़ी मेहनत के दम पर बनीं IAS अधिकारी Tejashwi Yadav tweet : तेजस्वी यादव ने PM मोदी से कर दी बड़ी अपील कहा - अपने भाषण में आरा के जंगलराज का जरूर करें जिक्र Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द LPG Price 1 November 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, बिहार चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को मिली राहत Election 2025 Bihar : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह मैदान में उतरे, पत्नी के लिए प्रचार करने के सवाल पर साधी चुप्पी; खेसारीलाल को लेकर दिया यह जवाब
 
                     
                            24-Mar-2025 03:20 PM
By First Bihar
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 मैच का आज यानि सोमवार 24 मार्च को तीसरा दिन है। आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच होने है। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की स्थिति काफी बदल गई है। टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी अभी भी अविश्वास के घेरे में हैं, जिसमें गेंदबाजी का लाइन-अप डगमगाता दिख रहा है। ऋषभ पंत का सर्बियाई क्लब लखनऊ सुपर जायंट्स से पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा।
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने पुष्टि की है कि वह टीम आईपीएल 2025 के पहले मैच में अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना ही मैदान पर उतरेगी, क्योंकी आवेश खान, मयंक यादव और आकाश दीप को अभी तक कॉलेज स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में एनसीए) से फिटनेस की मंजूरी नहीं मिली है, इसका मतलब है कि ये स्टार-स्टार्स पहले मैच में नहीं खेलेंगे।
हालाँकि, लैंगर ने बताया कि आवेश खान को आज यानि सोमवार 24 मार्च को फिटनेस की मंजूरी मिल सकती है और वे जल्द ही टीम में शामिल हो सकते हैं। वहीं जस्टिन लैंगर ने मयंक यादव की स्थिति पर भी अपडेट दिया, मयंक पहले ही पीठ में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे। जिससे उनकी वापसी का इंतजार और बढ़ने वाला है। लैंगर बताया है कि मयंक को अब अपने पैर के अंगूठे में चोट लग गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयंक आईपीएल 2025 के पहले सात मैचों से बाहर रहेंगे। लैंगर ने आकाश दीप के बारे में कहाकि वह फिट हो रहे हैं और उन्होंने अपना यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। वहीं, मोहसिन खान पहले ही इंजरी के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। मोहसिन की जगह पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है, जो एक तेज गेंदबाज और जॉइंट हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के पास शार्दुल के अलावा भारतीय टीम से आकाश दीप, आकाश सिंह और प्रिंस यादव मौजूद हैं। टीम को अपनी ऑनलाइन लाइन-अप को मजबूत करने के लिए इस मैच में अपने विदेशी खिलाड़ी शमर जोसेफ और स्पिन आक्रमण पर उदारतापूर्वक आदत डाल सकते हैं। इसके अलावा, मिशेल मार्श की चोट ने भी टीम के उद्घाटन को बढ़ावा दिया है, क्योंकि वह केवल बल्लेबाज के रूप में उपलब्ध रहेंगे।
बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स के स्क्वाड में निकोलस प्लैन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कैप्टन), डेविड मिलर, एडेन मार्श, मिशेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, रिच सिंह, एम। सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज़ अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, यंग चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रिट्ज़के शामिल है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीम में कौन बाजी अपने नाम कर पता है? रिषभ पंथ इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी और फैन को रिषभ से काफी उम्मीदें है तो क्या आब रिषभ फैंस को खुश कर पाते है या नहीं?