बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट
22-Mar-2025 04:14 PM
By First Bihar
Cricket News : पाकिस्तान के खिलाड़ियों की बात ही अलग है. ये लोग हर कुछ दिनों में ऐसा कोई अतरंगी काम जरूर करते रहते हैं जिस इनकी फजीहत दुनिया भर में हो जाती है. अब तो मानों इन्हें इस बात की आदत सी हो गई है. अपनी बेइज्जती कराने से ये लोग बाज ही नहीं आते, आखिर पाकिस्तान के जो ठहरे..
उधारी दे दो, दोस्त
ताजा मामला टी-20 विश्वकप से जुड़ा है जो पिछले साल खेला गया था. इस दौरान न्यू जर्सी के एक दुकान से पाकिस्तान के एक बेहद लोकप्रिय खिलाड़ी ने 3 बैट ख़रीदे थे. लेकिन उसका पैसा अभी तक नहीं चुकाया है. अब तो हालत यह हो गई है कि वह बेचारा दुकानदार इस खिलाड़ी को बार-बार फोन कर रहा है, मगर ये खिलाड़ी है कि उसका फोन तक नहीं उठा रहा.
कौन है यह होनहार?
इस बात का खुलासा वाहिद खान ने किया है. बता दें कि वाहिद खान इससे पहले भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों की और इस टीम की जमकर आलोचना कर चुके हैं. फैंस ने इस बात का अंदाजा लगाया है कि यह लोकप्रिय खिलाड़ी या तो बाबर आजम है, या शादाब खान है या फिर मोहम्मद रिजवान या फखर जमान में से कोई है. इस खिलाड़ी ने जो 3 बैट ख़रीदे थे, वे बैट बेहद महंगे थे और दुकानदार को आश्वासन दिलाया गया था कि आपको जल्द ही इन बैट के दाम का भुगतान कर दिया जाएगा.
करवा ली ना बेइज्जती?
इस खरीददारी के बाद अब आलम यह हो गया है कि एक बार फिर से पाकिस्तान के किकेट टीम की बेइज्जती इंटरनेशनल स्तर पर हो रही है. वो बेचारा दुकानदार जिसने भरोसा करके इस खिलाड़ी को बल्ला दिया था, अब पछता रहा है. संभवतः वह अब भूल से भी किसी खिलाड़ी को उधारी में कोई सामान नहीं देगा, अगर खिलाड़ी पाकिस्तान का हुआ तो उसकी पिटाई होने की भी संभावना इस बनी रहेगी.
फजीहत करवाना खून में है
ज्ञात हो कि इस टी-20 विश्वकप में जीत भारत की हुई थी और रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने दूसरी टी-20 विश्वकप ट्रॉफी अपने नाम की थी. वहीँ पाकिस्तानी टीम को भारत ने इस टूर्नामेंट में बुरी तरह से मात दी थी. जिसके बाद यह टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. यही हाल पाकिस्तानी टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में भी हुआ. जिसकी यही टीम मेजबानी कर रही थी, मगर ग्रुप स्टेज से बाहर होकर इस कालजयी टीम ने फिर से अपनी तगड़ी फजीहत करवा ली.