ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : शराब तस्करी मे अब घोड़े भी शामिल, बिहार पुलिस के उड़े होश No Smoking Day: महिलाओं की सेहत से खिलवाड़ है स्मोकिंग, सिगरेट पीना पड़ सकता है भारी भाई साहब ये कैसी शराबबंदी? पुलिस और शराब माफिया की गठजोड़ के खुलासे के बाद थानेदार सस्पेंड Lifestyle : रात में भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन, जिंदगी भर पड़ेगा पछताना Water Crisis: क्या बिहार के लोग जल के लिए तरसेंगे? 2050 में पानी की हो जाएगी किल्लत! Murder Or Suicide ससुराल में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, 3 महीने पहले एक बच्चे के बाप ने छुपाकर की थी दूसरी शादी Bihar News: लखीसराय के में दो बहनों की डूबने से मौत ,परिवार में मचा कोहरा Bihar Transport: परिवहन विभाग पर बड़ा सवाल...फाइल डंप कर आरोपी एमवीआई को बचाने की है चाल ? एक आरोपी को बचाने को 'करप्शन' केस का दूसरा आरोपी मैदान में..सदन में भी उठेगा मामला World Cup 2027 : रोहित शर्मा के 2027 विश्वकप खेलने पर वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान, फैंस बोले “गंभीर ऐसा किसी कीमत पर होने नहीं देगा” Bihar Vidhanparishad: विधान परिषद में नीतीश-राबड़ी में भिड़ंत, अचानक क्या हो गया जो CM खड़े होकर बोलने लगे ....

मंगलवार व्रत के नियम और महत्व, हनुमान जी की कृपा पाने के उपाय

मंगलवार को भक्त हनुमान जी की पूजा विधिपूर्वक करने से जीवन में सुख, समृद्धि और संकटों से मुक्ति मिलती है। इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी को बूंदी के लड्डू और फल-मिठाई भोग अर्पित की जाती है, और यह मान्यता है कि उनकी कृपा से बिगड़े काम भी संवर जाते हैं।

Hanuman ji

18-Feb-2025 06:00 AM

मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा और व्रत के लिए खास माना जाता है। भक्त इस दिन विशेष रूप से बजरंगबली की पूजा-अर्चना करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की कोशिश करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है, तो वह जीवन में आ रहे तमाम दुखों और संकटों से मुक्ति पा सकता है। साथ ही, बिगड़े काम भी इस दिन की पूजा से संवर सकते हैं।


मंगलवार व्रत के नियम

मंगलवार व्रत का पालन करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन नियमों का पालन न करने से व्रत का पुण्य प्रभावित हो सकता है और जीवन में कठिनाइयाँ आ सकती हैं।


सात्विक भोजन का सेवन करें

मंगलवार व्रत में शाम के समय केवल सात्विक भोजन करें। व्रत के दौरान हल्के और ताजे खाद्य पदार्थ जैसे दही, साबूदाना, मूंग दाल का हलवा, बेसन के लड्डू आदि खा सकते हैं। सभी चीजों को पहले हनुमान जी को भोग लगाकर फिर प्रसाद के रूप में बाँटें।


काले रंग के कपड़े न पहनें

मंगलवार व्रत के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचें। इसके स्थान पर लाल रंग के कपड़े पहनना श्रेष्ठ माना जाता है। लाल रंग को मंगल का प्रतीक माना जाता है और यह हनुमान जी की पूजा में शुभ फल प्रदान करता है।


ब्रह्मचर्य का पालन करें

व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना आवश्यक है। यह आध्यात्मिक शुद्धता को बनाए रखने में मदद करता है और पूजा का पुण्य बढ़ाता है।


बाल और नाखून न काटें

मंगलवार व्रत के दौरान बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए। यह भी मान्यता है कि इस दिन इस तरह की गलती से हनुमान जी नाराज हो सकते हैं और व्रत का लाभ नहीं मिल पाता।


धूम्रपान और तामसिक चीजों से बचें

मंगलवार व्रत के दौरान तामसिक पदार्थों का सेवन न करें। शराब, मांसाहारी भोजन, तंबाकू, धूम्रपान आदि का सेवन इस दिन वर्जित माना जाता है।


विवाद से बचें

इस दिन विशेष रूप से किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचें। बड़े-बुजुर्गों और महिलाओं से आदरपूर्ण व्यवहार रखें। मानसिक शांति बनाए रखने से पूजा का पूर्ण लाभ मिलता है।


मंगलवार व्रत के लाभ

मंगलवार व्रत करने से न केवल व्यक्ति के जीवन में शांति आती है, बल्कि उसे अनेक आध्यात्मिक लाभ भी प्राप्त होते हैं। हनुमान जी की कृपा से व्रति की सभी इच्छाएं जल्दी पूरी होती हैं। करियर और कारोबार में भी अधिक तरक्की होती है। रुके हुए काम बिना किसी रुकावट के पूरे हो जाते हैं और मन की चिंता दूर हो जाती है।


मंगलवार का व्रत व्यक्ति के आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है और उसे मानसिक शांति प्रदान करता है। इस दिन की पूजा से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे जीवन में आने वाली कठिनाइयों का समाधान होता है और व्यक्ति को सफलता मिलती है। मंगलवार व्रत एक बहुत ही प्रभावशाली और फलदायी पूजा है, जो विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा करने से जुड़ी होती है। अगर आप भी इस व्रत को सही ढंग से पालन करते हैं, तो हनुमान जी की कृपा से आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होगा और तमाम समस्याएं दूर होंगी।