Patna Toll : पटना–बिहटा–आरा रूट पर टोल व्यवस्था में बड़ा बदलाव, दीदारगंज टोल प्लाजा भी होगा शिफ्ट; जानिए क्या है पूरा अपडेट 12th Pass Vacancy: 12वीं पास के लिए 50 हजार से अधिक पदों पर निकली बहाली, इन विभागों में करें अप्लाई 12th Pass Vacancy: 12वीं पास के लिए 50 हजार से अधिक पदों पर निकली बहाली, इन विभागों में करें अप्लाई Patna Junction Traffic : पटना जंक्शन पर नहीं लगेगा जाम! फुटपाथियों के लिए बनेंगे नए वेंडिंग जोन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत Tej Pratap Yadav: JJD चीफ तेज प्रताप यादव ने जमा किया बिजली बिल, चुकाए 3 लाख 61 हजार रुपये; उठ रहे थे सवाल Tej Pratap Yadav: JJD चीफ तेज प्रताप यादव ने जमा किया बिजली बिल, चुकाए 3 लाख 61 हजार रुपये; उठ रहे थे सवाल Indigo Flight Cancellations: इंडिगो संकट के बीच एअर इंडिया का बड़ा फैसला, जानिए.. क्या है राहत भरी खबर? Indigo Flight Cancellations: इंडिगो संकट के बीच एअर इंडिया का बड़ा फैसला, जानिए.. क्या है राहत भरी खबर? Mokama Tirupati Balaji Temple : मोकामा में तिरूपति बालाजी की तर्ज पर बनेगा भव्य मंदिर, बिहार सरकार ने मात्र 1 रुपए में TTD को दी 10.11 एकड़ जमीन SSC paper leak : एसएससी पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड का साला गिरफ्तार, कई राज्यों में फैला नेटवर्क बेनकाब; नीट–बीपीएससी समेत कई परीक्षाओं में खेल का खुलासा
03-Jun-2025 01:59 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने पूछा है कि सरकार कौन सा नशा कर के सो रही है। मुजफ्फरपुर समेत राज्य में बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर तेजस्वी ने सरकार पर सवाल उठाए। साथी ही सरकारी अस्पतालों में बेड को लेकर चर रहे खेल का भी खुलासा कर दिया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
तेजस्वी ने कहा है कि सिर्फ मुजफ्फरपुर के कुढनी में ही नहीं बल्कि सीतामढी में भी 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। पूरे बिहार में कोई ऐसा जिला नहीं है जहां इस तरह की घटनाएं नहीं हो रही हैं। हमें पता नहीं कि सरकार कौन से नशे में है और कौन सा नशा कर के सरकार सो रही है। पूरे बिहार मे अराजक स्थिति है और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। लॉ एंड ऑर्डर देखने वाला कोई नहीं है और पुलिस वसूली में लगी हुई है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री हों या दो-दो डिप्टी सीएम हों उनको सिर्फ कुर्सी से मतलब है, ना कि उन्हें बिहार और बिहारियों से मतलब है। राज्य में हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं हो रही हैं। कुछ दिन पहले ही खगड़िया में रेप और हत्या की घटना सामने आई थी, पूर्णिया में बलात्कार हुआ, सीतामढ़ी में 11 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है। खासकर मुजफ्फरपुर जिला में तो अपराध चरम पर पहुंच गया है। यह वही जिला है, जहां बालिका गृह कांड हुआ था।
तेजस्वी ने कहा कि लोगों को समझना होगा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अचेत अवस्था में हैं। ये नीति आय़ोग की बैठक में भी नहीं जाते हैं सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होते हैं। इनको बिहार और बिहारियों से कोई लेना देना नहीं है। राज्य में अपराध बेतहाशा बढ़ गया है लेकिन कहीं भी कोई समीक्षा बैठक तक नहीं हो रही है। राज्य में अगर ट्रांसफर-पोस्टिंग का धंधा चलेगा तो यही हाल रहेगा। जब डीजीपी के हाथ में कुछ रहेगा ही नहीं तो वह क्या ही करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार में पूरी तरह से सिस्टम कोलैप्स कर गया है। राज्य के सीएम थके हारे हो चुके हैं और बिहार अब इन लोगों से नहीं चल रहा है। देखा जाए तो बिहार में पुलिस की जांच का परफॉर्मेंस बेहद खराब है। बात अदालत तक पहुंचती है तो अपराधी कोर्ट से बेल लेकर बाहर आ जाते हैं। पुलिस अपराधियों को सजा नहीं दिला पा रही है। बिहार में भ्रष्टाचार के अलग मामले चल रहे हैं जिसकी सीबीआई और ईडी जांच कर रही है। बिहार में पूरी तरह से अलग तरह का माहौल हो गया है।
अंत में तेजस्वी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही हमको चुनौती दिया जा रहा था कि मैदान में आकर हमसे फरिया लीजिए, तो वे सिर्फ एक सवाल का जवाब दे दें कि 11 साल की बच्ची को बेड क्यो नहीं मिली। अस्पताल में भी जाते हैं तो क्रिकेट का स्कोर पूछते हैं। मंत्री का पीए सब तो बेड बेचवा है, आईजीआईएमएस में जाकर देखिए ये लोग कितना बेड बेचता है। जिसका कमीशन मंत्री तक को जाता है।
रिपोर्ट- प्रिंस कुशवाहा, पटना